23.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Dr Ambedkar Education Qualification: शिक्षा शेरनी का दूध है…जो पिएगा वो दहाड़ेगा बोलने वाले ‘बाबा साहेब’ आंबेडकर के पास थीं इतनी डिग्रियां

बाबा साहेब के पास 32 डिग्रियां थी और भारत के सबसे महान विद्वानों में से एक हैं. अगर आप उनके बारे में अधिक जानने के लिए उत्सुक हैं तो इस लेख (Dr. Ambedkar Education Qualification) को अंत तक पढ़ें.

Dr Ambedkar Education Qualification in Hindi: शिक्षा शेरनी का दूध है…जो पिएगा वो दहाड़ेगा लाइनें डाॅ भीमराव आंबेडकर द्वारा कही गई हैं जोकि हर किसी को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करती हैं. डाॅ भीमराव आंबेडकर को भारत के संविधान निर्माता के रूप में जाना जाता है. उनका जन्म 14 अप्रैल को हुआ था और अब इसी दिन देशभर में बाबा साहेब की जयंती मनाई जाती है. इस अवसर देशभर में कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं और डाॅ. आंबेडकर को याद किया जाता है. हालांकि बहुत कम लोग जानते होंगे कि बाबा साहेब के पास 32 डिग्रियां थी और भारत के सबसे महान विद्वानों में से एक हैं. अगर आप उनके बारे में अधिक जानने के लिए उत्सुक हैं तो इस लेख (Dr. Ambedkar Education Qualification) को अंत तक पढ़ें.

डाॅ आंबेडकर की शिक्षा (Dr Ambedkar in Hindi)

भीमराव रामजी अंबेडकर का जन्म 14 अप्रैल 1891 को हुआ था. बचपन से ही उन्होंने अपनी सामाजिक स्थिति को अपने जीवन की दिशा निर्धारित नहीं करने दी और वह सबसे प्रसिद्ध भारतीय व्यक्तित्वों में से एक बन गए. आंबेडकर ने अपनी स्कूली शिक्षा सतारा में ली. जब उनका परिवार बॉम्बे चला गया तो डॉ. आंबेडकर ने एल्फिंस्टन कॉलेज से स्नातक की पढ़ाई पूरी की. दिलचस्प बात यह है कि उन्हें बड़ौदा के महामहिम सयाजीराव गायकवाड़ से इस प्रतिष्ठित संस्थान में शामिल होने के लिए छात्रवृत्ति मिली थी. कुछ साल बाद उन्होंने कोलंबिया विश्वविद्यालय से एम.ए. और पी.एच.डी. की डिग्री हासिल की.

यह भी पढ़ें- Essay on Ram Navami in Hindi 2025: रामनवमी पर निबंध ऐसे लिखें छात्र

क्या अंबेडकर के पास 32 डिग्रियां थीं? (Ambedkar have 32 degrees)

डाॅ. भीमराव आंबेडकर को हायर स्टडी के लिए लंदन छोड़ना पड़ा, जिसके दौरान उन्हें ग्रेज इन में भर्ती कराया गया और बार-एट-लॉ में अपनी डिग्री प्राप्त की. ऐसा माना जाता है कि उन्होंने लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स एंड पॉलिटिकल साइंस से डी.एस.सी. की डिग्री भी प्राप्त की थी. लोकप्रिय रूप से कहा जाता है कि आंबेडकर के पास कुल 32 डिग्रियां थीं और इनमें से कुछ उन्होंने अर्जित की थीं जबकि अन्य कई संस्थानों द्वारा उन्हें दी गई थीं.

डाॅ आंबेडकर की 32 डिग्रियों की लिस्ट (32 Degrees of Ambedkar List)

डॉ आंबेडकर को शैक्षणिक रूप से योग्य भारतीयों में से एक जाना जाता है. यहां आंबेडकर की कुल 32 डिग्रियों की लिस्ट दी गई है-

क्रमांकउपाधियूनिवर्सिटी का नाम
1बी.ए.बॉम्बे यूनिवर्सिटी
2बी.ए.बॉम्बे यूनिवर्सिटी
3एम.ए.बॉम्बे यूनिवर्सिटी
4एम.ए.कोलंबिया यूनिवर्सिटी
5एम.ए.कोलंबिया यूनिवर्सिटी
6एम.एससीलंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स
7एल.एल.डी.नागपुर यूनिवर्सिटी
8एल.एल.डी.केरल यूनिवर्सिटी
9एल.एल.डी.बड़ौदा यूनिवर्सिटी
10एल.एल.डी.मैसूर यूनिवर्सिटी
11एल.एल.डी.पंजाब यूनिवर्सिटी
12एल.एल.डी.कर्नाटक यूनिवर्सिटी
13एल.एल.डी.कोलंबिया यूनिवर्सिटी
14एल.एल.डी.उस्मानिया यूनिवर्सिटी
15एल.एल.डी.लंदन यूनिवर्सिटी
16एल.एल.डी.नागपुर यूनिवर्सिटी
17एल.एल.डी.सागर यूनिवर्सिटी
18एल.एल.डी.रंगून यूनिवर्सिटी
19एल.एल.डी.बॉम्बे यूनिवर्सिटी
20एल.एल.डी.उस्मानिया यूनिवर्सिटी
21डी.एससीलंदन यूनिवर्सिटी
22डी.एससीबॉम्बे यूनिवर्सिटी
23डी.एससीनागपुर यूनिवर्सिटी
24डी.एससीपंजाब यूनिवर्सिटी
25डी.एससीलंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स
26डी.लिट्उस्मानिया यूनिवर्सिटी
27डी.लिट्बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी
28डी.लिट्अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी
29डी.लिट्कोलंबिया यूनिवर्सिटी
30डी.लिट्नागपुर यूनिवर्सिटी
31पीएचडीकोलंबिया यूनिवर्सिटी
32बैरिस्टर-एट-लाग्रेज इन, लंदन.

यह भी पढ़ें- April Important Days in Hindi 2025: जीके के लिए अप्रैल के महत्वपूर्ण राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय दिवस

Shubham
Shubham
प्रभात खबर डिजिटल में सीखने की प्रक्रिया जारी है। स्कूल की शिक्षा और प्रतियोगी परीक्षाओं से लेकर रोजगार तक सभी पहलुओं पर शुभम की अच्छी पकड़ है। प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए करंट अफेयर्स के अलावा एजुकेशन न्यूज, जॉब वैकेंसी, करियर ऑप्शन, एग्जाम टिप्स और बोर्ड एग्जाम/रिजल्ट से जुड़ी खबरों को लोगों तक पहुंचाने का प्रयास करते हैं। शुभम को कुल 5 वर्षों का अनुभव है और वह पूर्व में स्टडी अब्राॅड प्लेटफाॅर्म LeverageEdu और दैनिक जागरण (Dainik Jagran) में कंटेंट क्रिएटर/डेवलपर रहे चुके हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel