24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

First Exam in India: 90 प्रतिशत लोग नहीं जानते…कब हुई थी देश की पहली परीक्षा? घुड़सवारी से ‘मार्किंग’

First Exam in India: भारत की परीक्षा प्रणाली समय के साथ निरंतर बदलती और बेहतर होती रही है. जहां पहले मौखिक मूल्यांकन होता था, वहीं आज तकनीकी माध्यमों से राष्ट्रीय स्तर पर एकसमान परीक्षाएं आयोजित होती हैं. यह प्रणाली देश की प्रतिभा को उभारने में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है.

First Exam in India in Hindi: वर्तमान में भारत में करोड़ों छात्र स्कूल, कॉलेज और प्रतियोगी परीक्षाओं में भाग लेते हैं लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि देश में परीक्षाओं की शुरुआत कब और कैसे हुई? अगर नहीं तो आपको बता दें कि भारत की शिक्षा प्रणाली का इतिहास बहुत पुराना है. उस एक अलग व्यवस्था को सिर्फ नौकरियों के चयन के लिए शुरू किया गया था जिसके बारे में शायद ही आपको पता हो. हालांकि, धीरे-धीरे यह सिस्टम पूरे देश में लागू हुआ और आज UPSC, SSC, JEE, NEET जैसी परीक्षाओं को आयोजित कराया जाता है. इस लेख में आप जानेंगे कि भारत में पहली परीक्षा (First Exam in India in Hindi) कब हुई, इसका उद्देश्य क्या था और किस तरह से यह आयोजित की गई थी.

भारत में परीक्षा का इतिहास (First Exam in India in Hindi)

रिपोर्ट्स और रिसर्च के अनुसार, भारत में परीक्षा के इतिहास की बात करें तो सबसे पहले इसकी शुरुआत ईस्ट इंडिया कंपनी द्वारा की गई थी. सन् 1853 में ईस्ट इंडिया कंपनी में सिविल सर्वेंट नियुक्त करने के लिए परीक्षाओं की शुरुआत की गई थी और यह एग्जाम लंदन में आयोजित किया जाता था. इस एग्जाम के तहत कैंडिडेट्स को घुड़सवारी टेस्ट भी पास करना होता था. हालांकि बाद में ब्रिटिश सरकार ने इसमें कुछ सुधार किए और एग्जाम कंडक्ट कराने के लिए लोक सेवा आयोग का गठन किया.

यह भी पढ़ें- Navjot Sidhu Salary: क्रिकेट कमेंट्री में ‘वाह गुरु’ बोलने वाले नवजोत सिद्धू को BCCI देता है इतना पैसा, रखते हैं बड़ी डिग्री

भारत में परीक्षा प्रणाली की शुरुआत: एक ऐतिहासिक झलक

प्राचीन भारत में परीक्षा की परंपरा कोई नई नहीं थी, जब ज्ञान का मूल्यांकन शास्त्रार्थ और गुरुओं द्वारा ली गई व्यक्तिगत परीक्षा से किया जाता था. प्रारंभिक प्रमाण हमें कलिंग साम्राज्य के दौरान आयोजित कुछ प्रतियोगी प्रक्रियाओं की ओर इशारा करते हैं, जिनका उद्देश्य योग्य प्रशासनिक अधिकारियों का चयन करना था. 

नालंदा, विक्रमशिला और तक्षशिला जैसे विश्वविख्यात शिक्षण केंद्रों में छात्रों को गणित, खगोलशास्त्र, चिकित्सा और दर्शन जैसे विषयों में गहन अध्ययन कर परीक्षाओं के जरिए आंका जाता था. 

ब्रिटिश शासन के दौरान भारत में परीक्षा प्रणाली का औपचारिक ढांचा सामने आया. 1857 में जब कलकत्ता विश्वविद्यालय की स्थापना हुई तो भारत में आधुनिक परीक्षा प्रणाली की नींव रखी गई. इसके बाद मुंबई और मद्रास विश्वविद्यालयों की शुरुआत हुई, जिन्होंने शिक्षण के साथ-साथ मूल्यांकन प्रणाली को भी व्यवस्थित किया.

आजादी के बाद ऐसे होती हैं परीक्षाएं (First Exam in India in Hindi)

आजादी के बाद भारत में स्कूली शिक्षा से लेकर उच्च शिक्षा और सरकारी नौकरियों तक हर स्तर पर परीक्षा प्रणाली लागू की गई. इस समय देश भर में CBSE, ICSE, UPSC, SSC, NEET, JEE जैसी परीक्षाएं करोड़ों छात्रों की क्षमता का आकलन करने के लिए आयोजित होती हैं. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) जैसे संस्थान अब देश की कई प्रमुख परीक्षाएं संचालित करते हैं, जिनका उद्देश्य पारदर्शिता और योग्यता के आधार पर चयन सुनिश्चित करना है.

यह भी पढ़ें- Speech on Dr Ambedkar in Hindi 2025: डाॅ अंबेडकर जयंती भाषण ऐसे दें, बंध जाएगा समां!

Shubham
Shubham
प्रभात खबर डिजिटल में सीखने की प्रक्रिया जारी है। स्कूल की शिक्षा और प्रतियोगी परीक्षाओं से लेकर रोजगार तक सभी पहलुओं पर शुभम की अच्छी पकड़ है। प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए करंट अफेयर्स के अलावा एजुकेशन न्यूज, जॉब वैकेंसी, करियर ऑप्शन, एग्जाम टिप्स और बोर्ड एग्जाम/रिजल्ट से जुड़ी खबरों को लोगों तक पहुंचाने का प्रयास करते हैं। शुभम को कुल 5 वर्षों का अनुभव है और वह पूर्व में स्टडी अब्राॅड प्लेटफाॅर्म LeverageEdu और दैनिक जागरण (Dainik Jagran) में कंटेंट क्रिएटर/डेवलपर रहे चुके हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel