23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Freedom Fighters of India: इन स्वतंत्रता सेनानियों के बारे पूछा जाता है परीक्षाओं में…जिनका भारत की आजादी में महत्वपूर्ण योगदान

Freedom Fighters of India in Hindi: भारत की आजादी में कई स्वतंत्रता सेनानियों का योगदान बेहद अहम रहा. परीक्षाओं में अक्सर इन महान नेताओं के बारे में पूछा जाता है, जैसे– महात्मा गांधी, भगत सिंह, सुभाष चंद्र बोस, रानी लक्ष्मीबाई और बाल गंगाधर तिलक. इनकी कहानियां प्रेरणा का स्रोत हैं.

Freedom Fighters of India in Hindi: भारत को आजादी दिलाने में कई वीर स्वतंत्रता सेनानियों ने अपनी जान की परवाह किए बिना योगदान दिया. वे अलग-अलग क्षेत्रों से थे लेकिन उनका एक ही सपना था- स्वतंत्र भारत. महात्मा गांधी ने जहां बिना हिंसा के आंदोलन चलाए तो भगत सिंह और सुभाष चंद्र बोस ने क्रांतिकारी रास्ता चुना. ऐसे ही अन्य कई बड़े स्वतंत्रता सेनानी हैं जिनके साहस और देशभक्ति ने पूरे देश को जोड़ा और लोगों को आजादी की लड़ाई के लिए प्रेरित किया. इन स्वतंत्रता सेनानियों के बारे में बोर्ड परीक्षाओं के अलावा लगभग सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछा जाता है. इसलिए यहां आपके लिए भारतीय स्वतंत्रता सेनानी की लिस्ट (Freedom Fighters of India in Hindi) दी जा रही है.

भारतीय स्वतंत्रता सेनानी की लिस्ट (Freedom Fighters of India in Hindi)

रिसर्च और रिपोर्ट्स के अनुसार, भारतीय स्वतंत्रता सेनानी की लिस्ट (Freedom Fighters of India in Hindi) इस प्रकार है-

7 प्रमुख स्वतंत्रता आंदोलन कौन से हैं? (Freedom Fighters of India)

भारत के प्रमुख स्वतंत्रता सेनानी (Indian Freedom Fighters in Hindi) के बारे में जानने के साथ ही यह समझना जरूरी है कि भारत के स्वतंत्रता आंदोलन के सात प्रमुख चरणों में प्रथम स्वतंत्रता संग्राम (1857-1858), भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का गठन (1885), स्वदेशी आंदोलन (1905-1908), असहयोग आंदोलन (1920-1922), सविनय अवज्ञा आंदोलन (1930-1934), भारत छोड़ो आंदोलन (1942) और विभाजन एवं स्वतंत्रता (1947) शामिल हैं.

यह भी पढ़ें- Ambedkar Jayanti 2025: छात्र गांठ बांध लें ‘संविधान रचयिता’ डॉ. भीमराव अंबेडकर की ये बातें…बदल जाएगी सोच!

Shubham
Shubham
प्रभात खबर डिजिटल में सीखने की प्रक्रिया जारी है। स्कूल की शिक्षा और प्रतियोगी परीक्षाओं से लेकर रोजगार तक सभी पहलुओं पर शुभम की अच्छी पकड़ है। प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए करंट अफेयर्स के अलावा एजुकेशन न्यूज, जॉब वैकेंसी, करियर ऑप्शन, एग्जाम टिप्स और बोर्ड एग्जाम/रिजल्ट से जुड़ी खबरों को लोगों तक पहुंचाने का प्रयास करते हैं। शुभम को कुल 5 वर्षों का अनुभव है और वह पूर्व में स्टडी अब्राॅड प्लेटफाॅर्म LeverageEdu और दैनिक जागरण (Dainik Jagran) में कंटेंट क्रिएटर/डेवलपर रहे चुके हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel