23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

General Knowledge: कुपोषण की चपेट में भारत का बचपन, आंकड़े कर देंगे हैरान

General Knowledge: भारत में 5 साल से कम उम्र के लाखों बच्चे कुपोषण से जूझ रहे हैं. यह लेख बताता है कि यह समस्या कितनी गंभीर है, इससे जुड़े ताजा आंकड़े क्या कहते हैं और किन उपायों से हम बच्चों को इस संकट से बचा सकते हैं.

General Knowledge: भारत खानपान पसंद करने वाला देश है, लेकिन ये सोचने वाली बात है कि जो खाना हम खा रहे हैं, क्या वह शरीर को जरूरी पोषण दे रहा है? यही सवाल तब और गंभीर हो जाता है जब हम देखते हैं कि देश के लाखों छोटे-छोटे बच्चे कुपोषण से जूझ रहे हैं.

कितने बच्चे हैं कुपोषण के शिकार?

ताजा रिपोर्ट्स के मुताबिक, 5 साल से कम उम्र के लगभग 3 करोड़ बच्चे कुपोषण का शिकार हैं. नेशनल फैमिली हेल्थ सर्वे (NFHS-5, 2019-21) के अनुसार:

  • 35.5% बच्चे बौने (Stunted) हैं यानी उनकी लंबाई उम्र के हिसाब से कम है.
  • 32.1% बच्चे कम वजन के हैं.
  • और 7.7% वेस्टिंग से ग्रस्त हैं, यानी उनका वजन बहुत कम है.

वहीं पोषण ट्रैकर की रिपोर्ट (जून 2025) बताती है कि 37.07% बच्चे नाटेपन से पीड़ित हैं, जबकि 19.3% का वजन उनकी हाइट के हिसाब से कम है. ये आंकड़े देश के भविष्य को लेकर चिंता बढ़ा रहे हैं.

कैसे बचाएं बच्चों को कुपोषण से?

1. संतुलित और पौष्टिक आहार दें:
6 महीने तक सिर्फ मां का दूध देना चाहिए. इसके बाद पूरक आहार में दाल, चावल, हरी सब्जियां, फल, दूध, अंडे और मूंगफली जैसी चीजें शामिल करें.

2. स्वच्छता पर ध्यान दें:
गंदगी से होने वाले संक्रमण कुपोषण की बड़ी वजह हैं. साफ पानी, हाथ धोने की आदत और स्वच्छ खाना बेहद जरूरी है.

3. समय पर टीकाकरण और जांच:
नियमित स्वास्थ्य जांच और समय पर टीकाकरण से बच्चों को बीमारियों से बचाया जा सकता है. आंगनवाड़ी केंद्रों पर यह सुविधा मुफ्त में मिलती है.

4. जागरूकता बढ़ाएं:
माता-पिता को पोषण, स्वच्छता और देखभाल के प्रति जागरूक करना बहुत जरूरी है. आंगनवाड़ी और स्वास्थ्य कार्यकर्ता इस दिशा में अहम भूमिका निभा रहे हैं.

यह भी पढ़ें: SSC Protest: एसएससी परीक्षा में धांधली के विरोध में दिल्ली में प्रदर्शन, नीतू मैम सहित कई शिक्षक और छात्र अरेस्ट

Pushpanjali
Pushpanjali
🎙️ जर्नलिस्ट | 🎓 एजुकेशन बीट स्पेशलिस्ट ✍️ सक्सेस स्टोरीज़, जॉब अपडेट्स और एग्ज़ाम न्यूज़ पर काम 🎥 वीडियो इंटरव्यू और शॉर्ट्स क्रिएटर | रीयल-टाइम कंटेंट में माहिर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel