General Knowledge: बिहार, जो न सिर्फ भारत का एक ऐतिहासिक राज्य है, बल्कि ज्ञान, संस्कृति और राजनीतिक चेतना की धरती भी रहा है. प्राचीन मगध साम्राज्य की भूमि, गौतम बुद्ध और महावीर की कर्मभूमि, और नालंदा जैसे विश्वविख्यात विश्वविद्यालय की जन्मस्थली बिहार आज भी देश के प्रशासनिक मानचित्र में लगातार बदलाव देख रहा है. क्या आप जानते हैं कि बिहार का सबसे नया जिला कौन-सा है? अगर नहीं, तो चलिए आपको बताते हैं.
बिहार राज्य का गठन और जिलों की संख्या
बिहार राज्य का गठन 22 मार्च 1912 को हुआ था. यह राज्य वर्तमान में 94,163 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र में फैला है और इसकी राजधानी पटना है. बिहार में फिलहाल कुल 38 जिले हैं, जो 19 प्रमंडलों में विभाजित हैं. इसके अलावा, राज्य में 101 अनुमंडल, 534 प्रखंड, 8406 पंचायतें, 853 थाने और 40 लोकसभा व 16 राज्यसभा सीटें हैं.
सबसे बड़ा और सबसे छोटा जिला
क्षेत्रफल के अनुसार, बिहार का सबसे बड़ा जिला पश्चिमी चंपारण है, जो लगभग 5228 वर्ग किलोमीटर में फैला है. वहीं सबसे छोटा जिला शिवहर है, जिसका क्षेत्रफल केवल 349 वर्ग किलोमीटर है.
बिहार का सबसे नया जिला
बिहार का सबसे नया जिला अरवल है. इसका गठन 20 अगस्त 2001 को किया गया था. यह जिला जहानाबाद जिले से अलग होकर अस्तित्व में आया. नए जिले के निर्माण का उद्देश्य बेहतर प्रशासन, सुशासन और जनता तक सेवाओं की आसान पहुंच सुनिश्चित करना था.
अरवल की भौगोलिक स्थिति
अरवल जिला बिहार के दक्षिण-पश्चिमी हिस्से में स्थित है और यह सोन नदी के किनारे बसा है. इसकी सीमाएं जहानाबाद, औरंगाबाद, रोहतास और भोजपुर जिलों से मिलती हैं. यहां की मिट्टी उपजाऊ है और खेती मुख्य आजीविका है.
Also Read: Success Story: शिक्षक की सोच ने बदली किस्मत, एक विला से बना 110 करोड़ का साम्राज्य