24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Parle-G: आधा भारत नहीं जानता 5 रुपये वाले पारले-जी में G का मतलब, जान जाएगा तो लगा देगा बिस्किट का अंबार!

Parle-G बिस्किट हर घर में पसंद किया जाता है, लेकिन बहुत कम लोग जानते हैं कि इसमें ‘G’ का मतलब Glucose है. पहले इसका नाम Parle Gluco था, जिसे छोटा करके Parle-G कर दिया गया. इसका नाम और स्वाद दोनों ही भारत में दशकों से लोगों की यादों में बसे हैं.

Parle-G: भारत में Parle-G बिस्किट खूब खाया जाता है. चाय के साथ इसकी जोड़ी सबसे ज्यादा पसंद की जाती है. अभी यह बिस्किट गाजा में बिक्री को लेकर चर्चा में है क्योंकि वह इसकी कीमत काफी बढ़ गई है. 5 रुपये का पैकेट 2,000 रुपये से भी ऊपर बिक रहा है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस मशहूर बिस्किट के नाम में जो ‘G’ है, उसका मतलब क्या है? अगर नहीं तो जानते हैं इस लेख में इसकी असली कहानी, जो ज्यादातर लोग नहीं जानते.

Parle-G: एक बिस्किट, लाखों यादें

Parle Products Ltd. के ऑफिशियल स्टेटमेंट के मुताबिक, Parle-G की शुरुआत 1939 में हुई थी. इसे आज भी भारत का सबसे भरोसेमंद बिस्किट ब्रांड माना जाता है. 5 रुपये की कीमत में मिलने वाला यह बिस्किट बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक हर वर्ग के लोगों की पसंद है.

‘G’ का मतलब क्या है Parle-G में?

Parle-G में ‘G’ का मतलब है “Gluco”. जी हां, शुरुआत में इसका नाम था Parle Gluco Biscuit, क्योंकि यह ग्लूकोज से बना बिस्किट था जो एनर्जी देता था. बाद में कंपनी ने नाम को छोटा और यादगार बनाने के लिए इसे Parle-G कर दिया, जिसमें ‘G’ Glucose को रिप्रेजेंट करता है. कुछ लोग इसे ‘Genius’ भी मानते हैं, लेकिन कंपनी के अनुसार ‘G’ का असली मतलब Glucose ही है.

पैकेट पर बच्ची की कहानी (Parle-G)

Parle-G के पैकेट पर जो बच्ची बनी है वह एक आर्टिस्ट द्वारा बनाई गई काल्पनिक बच्ची है, जिसका कोई असली चेहरा नहीं है. इसे 1960 के दशक में डिजाइनर Maganlal Daiya ने बनाया था.

Parle-G की लोकप्रियता (Parle-G)

Parle-G दुनिया में सबसे ज्यादा बिकने वाला बिस्किट रहा है. 2003 में इसे Guinness Book of World Records में भी शामिल किया गया था.

यह भी पढ़ें- Chenab Bridge: कौन हैं डॉ. माधवी लता? IISc बेंगलुरु की प्रोफेसर ने चिनाब ब्रिज को बनाया ‘अटूट’

यह भी पढ़ें- Russia Ukraine War 2025: आधा भारत नहीं जानता रूस-यूक्रेन के बीच क्यों छिड़ी है जंग? असली वजह कर देगी हैरान!

Shubham
Shubham
प्रभात खबर डिजिटल में सीखने की प्रक्रिया जारी है। स्कूल की शिक्षा और प्रतियोगी परीक्षाओं से लेकर रोजगार तक सभी पहलुओं पर शुभम की अच्छी पकड़ है। प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए करंट अफेयर्स के अलावा एजुकेशन न्यूज, जॉब वैकेंसी, करियर ऑप्शन, एग्जाम टिप्स और बोर्ड एग्जाम/रिजल्ट से जुड़ी खबरों को लोगों तक पहुंचाने का प्रयास करते हैं। शुभम को कुल 5 वर्षों का अनुभव है और वह पूर्व में स्टडी अब्राॅड प्लेटफाॅर्म LeverageEdu और दैनिक जागरण (Dainik Jagran) में कंटेंट क्रिएटर/डेवलपर रहे चुके हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel