24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Most Expensive Substance: आधा विश्व नहीं जानता पृथ्वी पर सबसे महंगा पदार्थ कौन सा है? जानेगा तो अरबों-खरबों की बातें लगेंगी छोटी!

जब आप सोना या हीरा देखें, तो यह मत सोचिए कि वह सबसे कीमती है. यहां आपको दुनिया का सबसे महंगा पदार्थ बताया जा रहा है जिसकी कीमत अरबों-खरबों में है. इसके बारे में आपसे जीके में सवाल पूछा जा सकता है. आइए जानें Most Expensive Substance के बारे में विस्तार से.

Most Expensive Substance in Hindi: हम अक्सर सस्ती और महंगी चीजों के बारे में सुनने और कहने को उत्सुक रहते हैं. जब भी सबसे महंगी चीज सुनते हैं तो हमारे दिमाग में सोना, हीरा या प्लेटिनम का ख्याल आता है लेकिन विज्ञान की दुनिया में इनसे भी लाखों-करोड़ों गुना महंगे पदार्थ मौजूद हैं. पृथ्वी पर मौजूद अब तक का सबसे महंगा और रहस्यमय पदार्थ हीरा या प्लेटिनम नहीं है बल्कि Antimatter (एंटीमैटर) है जिसकी कीमत बहुत अधिक है. अगर आपने इसके बारे में नहीं सुना है तो इस लेख को अंत तक पढ़ें और जानें Most Expensive Substance Antimatter in Hindi के बारे में विस्तार से.

क्या है एंटीमैटर (Antimatter)? (Most Expensive Substance)

रिपोर्ट्स और रिसर्च के मुताबिक, एंटीमैटर, साधारण पदार्थ का उल्टा रूप होता है. जहां आम परमाणु में इलेक्ट्रॉन होता है, वहीं एंटीमैटर में पॉजिट्रॉन होता है. सामान्य प्रोटॉन के स्थान पर इसमें एंटीप्रोटॉन होता है. एंटीमैटर को वैज्ञानिकों ने लंबे रिसर्च के बाद पार्टिकल एक्सीलरेटर में तैयार किया है. इसकी प्रकृति इतनी अस्थिर है कि यह साधारण पदार्थ से मिलते ही जबरदस्त विस्फोट करता है.

एंटीमैटर की कीमत कितनी है? (Most Expensive Substance)

1 ग्राम एंटीमैटर की कीमत लगभग $62.5 ट्रिलियन डॉलर (यानी लगभग 5,000 लाख करोड़ रुपये) है. इसका निर्माण बहुत ही जटिल और महंगा है. इसे स्टोर करना लगभग असंभव है क्योंकि यह तुरंत सामान्य पदार्थ से प्रतिक्रिया करता है.

पृथ्वी के अन्य महंगे पदार्थ (प्रति ग्राम कीमत) (Most Expensive Substance)

पदार्थकीमत (USD में)
एंटीमैटर62.5 ट्रिलियन
कैलिफोर्नियम-25227 मिलियन
हीरा50,000 – 100,000
प्लेटिनम30 – 50

क्यों है एंटीमैटर इतना खास? (Most Expensive Substance Antimatter)

एंटीमैटर को बनाने के लिए लार्ज हैड्रॉन कोलाइडर (CERN) जैसे महंगे एक्सीलरेटर की ज़रूरत होती है। इसके निर्माण में करोड़ों डॉलर और वर्षों की मेहनत लगती है. वैज्ञानिकों का मानना है कि एंटीमैटर एक दिन स्पेसशिप्स और हाई एनर्जी सिस्टम को पावर देने में सक्षम हो सकता है. जैसे ही एंटीमैटर किसी सामान्य पदार्थ से टकराता है, तुरंत विशाल ऊर्जा निकलती है. इसलिए इसे मेडिकल या इंडस्ट्रियल इस्तेमाल में लाना फिलहाल मुमकिन नहीं है.

नोट- Most Expensive Substance Antimatter की जानकारी पूरी तरह से रिपोर्ट और रिसर्च के आधार पर दी जा रही है. प्रभात खबर की टीम ने इसमें खुद से कुछ नहीं जोड़ा है.

यह भी पढ़ें- Glucon D: आधा भारत नहीं जानता Glucon D में D का मतलब क्या है? जान जाएगा तो Medical Store पर लगा देगा लाइन

यह भी पढ़ें- Airline Staff: आधा भारत नहीं जानता प्लेन में Pilot के अलावा कितना होता है स्टाफ? जान जाएगा तो कहलाएगा GK मास्टर

यह भी पढ़ें- WiFi: आधा भारत नहीं जानता वाई-फाई का फुल-फाॅर्म, जान जाएगा तो नहीं शेयर करेगा Password

Shubham
Shubham
प्रभात खबर डिजिटल में सीखने की प्रक्रिया जारी है। स्कूल की शिक्षा और प्रतियोगी परीक्षाओं से लेकर रोजगार तक सभी पहलुओं पर शुभम की अच्छी पकड़ है। प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए करंट अफेयर्स के अलावा एजुकेशन न्यूज, जॉब वैकेंसी, करियर ऑप्शन, एग्जाम टिप्स और बोर्ड एग्जाम/रिजल्ट से जुड़ी खबरों को लोगों तक पहुंचाने का प्रयास करते हैं। शुभम को कुल 5 वर्षों का अनुभव है और वह पूर्व में स्टडी अब्राॅड प्लेटफाॅर्म LeverageEdu और दैनिक जागरण (Dainik Jagran) में कंटेंट क्रिएटर/डेवलपर रहे चुके हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel