Hindi Toughest Word: हिंदी को अक्सर लोग आसान और सहज भाषा मानते हैं, लेकिन इसके कुछ शब्द ऐसे हैं, जिन्हें बोलते हुए अच्छे-अच्छों की जुबान लड़खड़ा जाए. बचपन से पढ़ी और बोली जाने वाली हिंदी में भी कई कठिन उच्चारण वाले शब्द मौजूद हैं, जो लोगों की भाषा पर पकड़ की असली परीक्षा लेते हैं. ऐसे शब्द भाषा की खूबसूरती को और भी समृद्ध बनाते हैं. हम आपको ऐसे ही 7 चुनिंदा शब्दों से रूबरू कराएंगे, जो दिखने में साधारण लगते हैं लेकिन बोलने में बड़े-बड़ों के पसीने छुड़ा देते हैं, तो तैयार हो जाइए अपनी हिंदी शब्द-ज्ञान को परखने के लिए.
Hindi Toughest Word: वात्याचक्र
हिंदी का एक शब्द वात्याचक्र दिखने में आसान है लेकिन इसे बोलने में काफी लोगों की जुबान लड़खड़ा जाती है. वात्याचक्र शब्द का अर्थ चक्रवात होता है. इसे तूफान या चक्राकार भी कहते हैं. वात्याचक्र दो शब्दों से मिलकर बना है वात्य और चक्र. इसमें वात्य का अर्थ है वायु या हवा और चक्र का मतलब घेरा या चक्कर होता है.
यत्किंचित शब्द
यत्किंचित का अर्थ है थोड़ा, अल्प, जरा सा या बहुत ही कम मात्रा में कोई वस्तु या बात. यह शब्द आमतौर पर किसी बेहद छोटी चीज के लिए प्रयोग होता है. जैसे – यत्किंचित प्रयास से भी सफलता मिल सकती है. मतलब थोड़ा सा प्रयास भी लाभकारी हो सकता है.
विप्रलब्ध शब्द का अर्थ
हिंदी में एक शब्द विप्रलब्ध है. इसका अर्थ है वह इंसान जो जो छल या धोखे का शिकार हुआ हो. इसका प्रयोग आमतौर पर किसी ऐसे व्यक्ति या स्थिति के लिए किया जाता है, जहां उम्मीद के विपरीत धोखा मिला हो. हालांकि, इसका प्रयोग संस्कृत भाषा में भी होता है.
दुर्निवार शब्द
दुर्निवार शब्द हिंदी कठिन शब्दों में से एक है. इसका अर्थ है जिसे रोका या टाला न जा सके. यह शब्द दो शब्दों से मिलकर बना है. इसमें दुर यानी कठिन या बुरा होता है. वहीं, निवार का अर्थ रोकना होता है.
पुनरावृति का अर्थ
पुनरावृति का अर्थ है किसी कार्य, शब्द, क्रिया या घटना का बार-बार होना या दोहराया जाना. यह शब्द पुनः (फिर से) और आवृत्ति (दोहराना) शब्द से जुड़कर बना है. उदाहरण के लिए, किसी गलती की पुनरावृति का मतलब है वही गलती फिर से होना. यह शिक्षा, शोध, या अभ्यास में भी प्रयोग होता है.
किंकर्तव्यविमूढ़ कठिन शब्द
किंकर्तव्यविमूढ़ एक बेहद कठिन लेकिन सुंदर हिंदी शब्द. इसका अर्थ होता है ऐसी स्थिति में फंसा व्यक्ति, जिसे समझ में न आए कि अब क्या करना चाहिए. साधारण भाषा में कंप्यूज इंसान को किंकर्तव्यविमूढ़ कह सकते हैं. इसमें किम् (क्या), कर्तव्य (करने योग्य), और विमूढ़ (भ्रमित) शब्द जुड़कर यह भाव बनाते हैं.
ये भी पढ़ें: सड़क पर सफेद और पीली लाइन का मतलब क्या है? 99% लोग नहीं जानते सही जवाब!
यह भी पढ़ें: SSC JE 2025: एसएससी जेई भर्ती का नोटिफिकेशन जारी, जानिए कैसे करें आवेदन और क्या है पूरी प्रक्रिया
नोट: इन शब्दों को सबसे कठिन शब्द कहना उचित नहीं है. हालांकि, हिंदी भाषा पर अच्छी कमांड बनाने के लिए आप इसका उपयोग कर सकते हैं.