24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

भारत में IAS-IPS तो पाकिस्तान में कैसे बनते हैं सिविल सर्वेंट? पास करना होता है ये Exam

India vs Pakistan Administration in Hindi: भारत में UPSC के जरिए IAS-IPS बनने की प्रक्रिया सबको पता है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि पाकिस्तान में सिविल सर्वेंट बनने के लिए CSS नाम की कठिन परीक्षा पास करनी होती है? भारत और पाकिस्तान के प्रशासनिक सिस्टम में कई दिलचस्प अंतर हैं, जो जानकर आपको भी हैरानी होगी.

India vs Pakistan Administration in Hindi: भारत में IAS और IPS जैसे पदों को देश की सबसे प्रतिष्ठित सेवाओं में गिना जाता है. UPSC परीक्षा को पास करने के बाद इन पदों पर नियुक्ति होती है. लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि पड़ोसी देश पाकिस्तान में सिविल सर्वेंट (Civil Servant) कैसे बनते हैं? क्या वहां भी हमारे जैसे कड़े एग्जाम होते हैं? चलिए जानते हैं भारत और पाकिस्तान की प्रशासनिक सेवा व्यवस्था में क्या अंतर (India vs Pakistan Administration) है.

India vs Pakistan Administration: भारत में कैसे बनते हैं IAS-IPS?

भारत में IAS (Indian Administrative Service) और IPS (Indian Police Service) बनने के लिए UPSC (Union Public Service Commission) की परीक्षा देनी होती है. यह परीक्षा तीन चरणों में होती है:

  • प्रारंभिक परीक्षा (Prelims)
  • मुख्य परीक्षा (Mains)
  • साक्षात्कार (Interview)
  • ऑल इंडिया रैंक (AIR) के आधार पर सर्विस का अलॉटमेंट होता है.
  • IAS और IPS भारत के संविधान के तहत अखिल भारतीय सेवा (All India Services) में आते हैं.

यह भी पढ़ें- Delhi University में कितने स्कोर पर मिलेगा Admission? Hindu College और Miranda House के लिए CutOff

पाकिस्तान में कैसे बनते हैं Civil Servant?

पाकिस्तान में सिविल सर्विस जॉइन करने के लिए CSS (Central Superior Services) एग्जाम देना होता है, जिसे FPSC (Federal Public Service Commission) आयोजित करती है.

  • CSS परीक्षा के चरण: Written Exam (12 पेपर) – जिसमें 6 अनिवार्य और 6 वैकल्पिक विषय होते हैं.
  • Psychological Assessment
  • Interview/Viva-Voce

पाकिस्तान में CSS पास करने के बाद उम्मीदवारों को विभिन्न ग्रेड (BS-17 से शुरू) में नियुक्त किया जाता है. पोस्टिंग इस प्रकार है-

  • Pakistan Administrative Service (PAS)
  • Police Service of Pakistan (PSP)
  • Foreign Service of Pakistan (FSP).

यह भी पढ़ें- IT-CSE ही नहीं, बीटेक में इस ब्रांच से मिलेगा करोड़ों का पैकेज! मिल गया Admission तो लाइफ सेट

नोट- India vs Pakistan Administration की जानकारी रिपोर्ट्स और रिसर्च के आधार पर दी गई है. प्रभात खबर की टीम ने इसमें कुछ नहीं जोड़ा है.

Shubham
Shubham
प्रभात खबर डिजिटल में सीखने की प्रक्रिया जारी है। स्कूल की शिक्षा और प्रतियोगी परीक्षाओं से लेकर रोजगार तक सभी पहलुओं पर शुभम की अच्छी पकड़ है। प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए करंट अफेयर्स के अलावा एजुकेशन न्यूज, जॉब वैकेंसी, करियर ऑप्शन, एग्जाम टिप्स और बोर्ड एग्जाम/रिजल्ट से जुड़ी खबरों को लोगों तक पहुंचाने का प्रयास करते हैं। शुभम को कुल 5 वर्षों का अनुभव है और वह पूर्व में स्टडी अब्राॅड प्लेटफाॅर्म LeverageEdu और दैनिक जागरण (Dainik Jagran) में कंटेंट क्रिएटर/डेवलपर रहे चुके हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel