24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Minister से भी ज्यादा होती है IAS की सैलरी? सुविधाएं और रुतबा भी कम नहीं

IAS Salary 2025 को लेकर बड़ा सवाल यह है कि क्या एक IAS अधिकारी की सैलरी किसी मंत्री से भी ज्यादा होती है? मंत्री और आईएएस अधिकारी को मिलने वाली सैलरी, भत्ते और सुविधाओं की जानकारी इसलिए जरूरी है कि इसके बारे में आपसे कहीं भी पूछा जा सकता है. जानिए कैसे IAS की लाइफ होती है ग्लैमरस, शक्तिशाली और सम्मान से भरपूर.

IAS Salary 2025 in Hindi: यूपीएससी की तैयारी करने वालों की संख्या लाखों में है. आईएएस अधिकारी बनकर सरकारी नौकरी करने के लिए दौड़ काफी कठिन मानी जाती है क्योंकि IAS (भारतीय प्रशासनिक सेवा) देश की सबसे सम्मानजनक और प्रतिष्ठित सरकारी नौकरी मानी जाती है लेकिन तैयारी के साथ-साथ क्या आपने कभी सोचा है कि एक IAS अधिकारी को हर महीने कितनी सैलरी मिलती है? क्या वाकई उनकी सैलरी किसी मंत्री से ज्यादा होती है? या फिर एक IAS को सुविधाएं क्या मिलती हैं आदि के बारे में. अगर नहीं तो यहां आपको विस्तार से बताया जा रहा है.

IAS Salary 2025: शुरुआती सैलरी कितनी होती है?

रिपोर्ट्स के अनुसार, 2025 में एक नए IAS अधिकारी की शुरुआती बेसिक सैलरी 56,100 प्रति माह होती है. यह वेतन धीरे-धीरे अनुभव और प्रमोशन के साथ बढ़ता जाता है.

IAS अधिकारी की सैलरी में क्या-क्या शामिल होता है?

IAS की सैलरी सिर्फ बेसिक पे नहीं होती, इसमें कई अन्य भत्ते भी मिलते हैं:

  • बेसिक पे (Basic Pay): 56,100 से शुरू होता है
  • महंगाई भत्ता (DA): बेसिक सैलरी का लगभग 38 प्रतिशत
  • हाउस रेंट अलाउंस (HRA): पोस्टिंग शहर के अनुसार 8 प्रतिशत से 24 प्रतिशत तक.
  • अन्य भत्ते: मेडिकल, यात्रा (TA), और विशेष स्थानों के लिए अतिरिक्त भत्ता.

यह भी पढ़ें- BTech Lateral Entry 2025: आधा भारत नहीं जानता बीटेक में Lateral Entry क्या है? जान जाएगा तो करने लगेगा Apply

IAS अधिकारी की सैलरी में ग्रोथ कैसे होती है?

IAS की नौकरी में समय के साथ प्रमोशन और सैलरी दोनों बढ़ते हैं. यहां दी गई टेबल में बताया गया है कि कौन-से पद पर कितनी सैलरी मिलती है-

IAS का पदपे लेवलमासिक बेसिक सैलरीअनुभव के साल
SDM/अंडरसेक्रेटरीलेवल 1056,1000-4 साल
ADM/डिप्टी सेक्रेटरीलेवल 1167,7004-9 साल
DM / जॉइंट सेक्रेटरीलेवल 1278,8009-12 साल
डिप्टी सेक्रेटरी / डायरेक्टरलेवल 131,18,50012-16 साल
कमिश्नर/सचिवलेवल 141,44,20016-25 साल
प्रिंसिपल सेक्रेटरीलेवल 152,05,40025-30 साल
एडिशनल चीफ सेक्रेटरीलेवल 162,50,00030+ साल
चीफ सेक्रेटरीलेवल 172,25,00034-36 साल
कैबिनेट सेक्रेटरी (सबसे उच्च पद)लेवल 182,50,00037+ साल

IAS और मंत्रियों का वेतन कितना होता है?

IAS अधिकारियों को स्थायी सरकारी अधिकारी माना जाता है और उन्हें सरकार की ओर से नियमित वेतन, भत्ते और रिटायरमेंट बेनिफिट्स मिलते हैं. वहीं मंत्री का पद राजनीतिक होता है और उनका वेतन व सुविधाएं पद पर निर्भर करती हैं. कैबिनेट के आदेश के अनुसार राज्य मंत्रियों और उप मंत्रियों के मासिक वेतन 50,000 से बढ़ाकर 65,000 रुपये तक मिलता है. इसके अलावा अन्य भत्ते व सुविधाएं भी मिलती हैं.

नोट- IAS Salary 2025 और मंंत्री की सैलरी की जानकारी रिपोर्ट्स और रिसर्च के आधार पर दी गई है. प्रभात खबर की टीम ने इसमे खुद से कुछ नहीं जोड़ा है.

Shubham
Shubham
प्रभात खबर डिजिटल में सीखने की प्रक्रिया जारी है। स्कूल की शिक्षा और प्रतियोगी परीक्षाओं से लेकर रोजगार तक सभी पहलुओं पर शुभम की अच्छी पकड़ है। प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए करंट अफेयर्स के अलावा एजुकेशन न्यूज, जॉब वैकेंसी, करियर ऑप्शन, एग्जाम टिप्स और बोर्ड एग्जाम/रिजल्ट से जुड़ी खबरों को लोगों तक पहुंचाने का प्रयास करते हैं। शुभम को कुल 5 वर्षों का अनुभव है और वह पूर्व में स्टडी अब्राॅड प्लेटफाॅर्म LeverageEdu और दैनिक जागरण (Dainik Jagran) में कंटेंट क्रिएटर/डेवलपर रहे चुके हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel