27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Israel Attack On Iran: क्या है Operation Rising Lion? इजरायल-ईरान में जंग के बीच हो रही चर्चा

Israel Attack On Iran: इजरायल ने ईरान के खिलाफ Operation Rising Lion शुरू किया है. इस हमले में इजरायल ने ईरान के परमाणु ठिकानों और IRGC कमांड पोस्ट को निशाना बनाया. तेहरान में कई धमाके हुए।. माना जा रहा है कि इस ऑपरेशन का उद्देश्य ईरान की परमाणु क्षमताओं को रोकना है.

Israel Attack On Iran: इजरायल ने 13 जून 2025 को Operation Rising Lion नाम की बड़ी सैन्य कार्रवाई शुरू की. इस ऑपरेशन के तहत इजरायल ने ईरान के परमाणु और सैन्य ठिकानों पर लंबी दूरी के पूर्व-हाई-प्रिसिजन ड्रोन और मिसाइल हमले किए. इसका मकसद ईरानी परमाणु और बैलिस्टिक मिसाइल खतरों को समाप्त करना था. इजरायल-ईरान में जंग के बीच इसकी खूब चर्चा हो रही है और इससे जुड़े सवाल जीके में पूछे जा सकते हैं. आइए जानते हैं इस ऑपरेशन (Operation Rising Lion) के बारे में विस्तार से.

ऑपरेशन का मकसद और लक्ष्य (Israel Attack On Iran)

रिपोर्ट्स के मुताबिक, Operation Rising Lion से पहले प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा था कि यह हमला ईरान के परमाणु हथियारों और बैलिस्टिक मिसाइल क्षमताओं को नष्ट करने के लिए किया गया था, ताकि देश की आत्मरक्षा सुनिश्चित हो सके. इसमें तेहरान का IRGC हेडक्वार्टर, और मिसाइल व एयर-डिफेंस संरचनाएं टारगेटेड थीं. 

Operation Rising Lion में क्या हो रहा है? (Israel Attack On Iran)

संयुक्त राष्ट्र में इजराइल के प्रतिनिधि डैनी डैनॉन ने बताया कि यह ऑपरेशन (Operation Rising Lion) ईरान के परमाणु और मिसाइल ठिकानों को निशाना बना रहा है. इसका मकसद है कि इजराइल और पूरी दुनिया को एक बड़े खतरे से बचाना. डैनॉन के मुताबिक, ईरान लगातार अपने परमाणु कार्यक्रम को आगे बढ़ा रहा था, जिससे इजराइल को खतरा महसूस हो रहा था.

इसलिए उठाया गया कदम (Israel Attack On Iran)

Operation Rising Lion के माध्यम से इजराइल उन ठिकानों को नष्ट कर रहा है, जहां से परमाणु हमले की संभावना हो सकती थी. माना जा रहा है कि इस अभियान में कुछ अहम वैज्ञानिक भी मारे गए हैं और ईरान को भारी नुकसान हुआ है.

यह भी पढ़ें- Parle-G: आधा भारत नहीं जानता 5 रुपये वाले पारले-जी में G का मतलब, जान जाएगा तो लगा देगा बिस्किट का अंबार!

यह भी पढ़ें- NEET UG Result 2025: नीट यूजी का रिजल्ट neet.nta.nic.in पर, देखें इस बार की CutOff

यह भी पढ़ें- High Salary Jobs 2025: IAS या IPS ही नहीं, ये भी हाई सैलरी वाली जाॅब्स, करियर ग्रोथ देख दौड़ पड़ते हैं लोग!

Shubham
Shubham
प्रभात खबर डिजिटल में सीखने की प्रक्रिया जारी है। स्कूल की शिक्षा और प्रतियोगी परीक्षाओं से लेकर रोजगार तक सभी पहलुओं पर शुभम की अच्छी पकड़ है। प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए करंट अफेयर्स के अलावा एजुकेशन न्यूज, जॉब वैकेंसी, करियर ऑप्शन, एग्जाम टिप्स और बोर्ड एग्जाम/रिजल्ट से जुड़ी खबरों को लोगों तक पहुंचाने का प्रयास करते हैं। शुभम को कुल 5 वर्षों का अनुभव है और वह पूर्व में स्टडी अब्राॅड प्लेटफाॅर्म LeverageEdu और दैनिक जागरण (Dainik Jagran) में कंटेंट क्रिएटर/डेवलपर रहे चुके हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel