24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

July Important Day in Hindi 2025: जुलाई के महत्वपूर्ण राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय दिवस

July Important Day in Hindi 2025: जुलाई 2025 का महीना सिर्फ बारिश और गर्मी का नहीं बल्कि कई खास राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय दिनों से भरा हुआ है. इनमें डॉक्टर दिवस, जनसंख्या दिवस, गुरु पूर्णिमा से लेकर टाइगर डे तक कई मौके हैं जो हमें जागरूकता, सम्मान और जिम्मेदारी का संदेश देते हैं. जानें जुलाई के सभी खास दिन एक ही जगह.

July Important Day in Hindi 2025: जुलाई का महीना सिर्फ गर्मी और बारिश का नहीं बल्कि जागरूकता, सम्मान और उत्सव से भरा होता है. इस महीने कई ऐसे दिन मनाए जाते हैं जो हमें समाज, पर्यावरण, स्वास्थ्य और इंसानियत से जुड़ी जरूरी बातें याद दिलाते हैं. चाहे डॉक्टरों का सम्मान करना हो, जनसंख्या को लेकर सोच विकसित करनी हो या फिर प्रकृति और जानवरों को बचाने की बात करनी हो जुलाई को खास संदेश के लिए जाना जाता है. आइए जानते हैं जुलाई 2025 के सभी जरूरी और खास दिनों के बारे में, जो आपकी सामान्य ज्ञान की तैयारी में भी मदद कर सकते हैं.

July Important Day in Hindi 2025

जुलाई के महत्वपूर्ण राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय दिवस की लिस्ट इस प्रकार है-

तारीखदिवसमहत्व
1 जुलाईराष्ट्रीय डॉक्टर दिवसहमारे जीवन रक्षक डॉक्टरों का धन्यवाद करने का दिन
1 जुलाईचार्टर्ड अकाउंटेंट्स डेICAI की स्थापना (1949) की याद में मनाया जाता है
6 जुलाईविश्व ज़ूनोस दिवसजानवरों से फैलने वाली बीमारियों के प्रति जागरूकता
10 जुलाईगुरु पूर्णिमाहमारे अध्यात्मिक और शैक्षणिक गुरुओं को सम्मान
11 जुलाईविश्व जनसंख्या दिवसजनसंख्या से जुड़ी समस्याओं पर ध्यान आकर्षित करना
11 जुलाईसावन की शुरुआतहिंदू धर्म का पवित्र महीना, भगवान शिव को समर्पित
17 जुलाईवर्ल्ड इमोजी डेइमोजी के माध्यम से भावनाओं की अभिव्यक्ति का जश्न
18 जुलाईनेल्सन मंडेला दिवसमानवता और समानता के प्रतीक मंडेला जी की याद
22 जुलाईनेशनल मैंगो डेआम के स्वाद और इतिहास को सेलिब्रेट करने का दिन
26 जुलाईकारगिल विजय दिवसदेश की रक्षा में शहीद हुए वीर जवानों की याद
27 जुलाईडॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम पुण्यतिथिमहान वैज्ञानिक और भारत के पूर्व राष्ट्रपति को श्रद्धांजलि
27 जुलाईनेशनल पेरेंट्स डेमाता-पिता के योगदान को सलाम
28 जुलाईवर्ल्ड नेचर कंजर्वेशन डेप्रकृति के संरक्षण के लिए जागरूकता का दिन
29 जुलाईइंटरनेशनल टाइगर डेबाघों और उनके आवास को बचाने की अपील
30 जुलाईफ्रेंडशिप डेदोस्तों को समर्पित सबसे खास दिन

नोट- July Important Day in Hindi 2025 की जानकारी रिसर्च और रिपोर्ट्स के आधार पर दी गई है. इनकी तिथियों बदलाव हो सकता है, इसलिए महत्वपूर्ण दिवस की जानकारी उसी डेट पर जरूर चेक करें.

क्यों महत्वपूर्ण हैं ये दिन?

इन दिनों का महत्व सिर्फ एक दिन तक सीमित नहीं है. ये हमें समाज, पर्यावरण और मानव मूल्यों के प्रति जिम्मेदार बनाते हैं. छोटे बच्चों से लेकर युवाओं और बुजुर्गों तक, सभी को इनसे जुड़ाव महसूस होता है.

यह भी पढ़ें- IAS Salary 2025: Minister से भी ज्यादा होती है IAS की सैलरी? सुविधाएं और रुतबा भी कम नहीं

यह भी पढ़ें- BTech Lateral Entry 2025: आधा भारत नहीं जानता बीटेक में Lateral Entry क्या है? जान जाएगा तो करने लगेगा Apply

Shubham
Shubham
प्रभात खबर डिजिटल में सीखने की प्रक्रिया जारी है। स्कूल की शिक्षा और प्रतियोगी परीक्षाओं से लेकर रोजगार तक सभी पहलुओं पर शुभम की अच्छी पकड़ है। प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए करंट अफेयर्स के अलावा एजुकेशन न्यूज, जॉब वैकेंसी, करियर ऑप्शन, एग्जाम टिप्स और बोर्ड एग्जाम/रिजल्ट से जुड़ी खबरों को लोगों तक पहुंचाने का प्रयास करते हैं। शुभम को कुल 5 वर्षों का अनुभव है और वह पूर्व में स्टडी अब्राॅड प्लेटफाॅर्म LeverageEdu और दैनिक जागरण (Dainik Jagran) में कंटेंट क्रिएटर/डेवलपर रहे चुके हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel