27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

June Important Days 2025 in Hindi: जून के महत्वपूर्ण राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय दिवस की लिस्ट यहां

June Important Days 2025 in Hindi: जून 2025 में कई ऐसे दिन हैं जो राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खास महत्व रखते हैं. विश्व पर्यावरण दिवस से लेकर अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस तक ये सभी दिवस छात्रों के लिए सामान्य ज्ञान बढ़ाने और स्कूल असेंबली या प्रतियोगी परीक्षाओं में मददगार हैं. यहां जून 2025 के सभी महत्वपूर्ण दिवसों की लिस्ट हिंदी में दी गई है.

June Important Days 2025 in Hindi: जून का महीना शिक्षा और जागरूकता के अहम माना जाता है. इस महीने कई ऐसे राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय दिवस मनाए जाते हैं जो हमें समाज, पर्यावरण, स्वास्थ्य और संस्कृति से जुड़ी जरूरी बातें सिखाते हैं. 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस और 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस इसी का प्रमाण हैं. ये दिन छात्रों को न सिर्फ नई चीजें सिखाते हैं बल्कि उन्हें जिम्मेदार नागरिक बनने की प्रेरणा भी देते हैं. जून 2025 में छात्र इन विषयों पर आधारित स्कूल कार्यक्रमों, निबंध प्रतियोगिताओं, पोस्टर मेकिंग और जागरूकता अभियानों में भाग लेकर अपने ज्ञान को बढ़ा सकते हैं. इन खास दिनों के बारे में जानना सामान्य ज्ञान बढ़ाने के साथ-साथ प्रतियोगी परीक्षाओं और स्कूल असेंबली की तैयारी में भी मदद करता है. इसलिए यहां जून के महत्वपूर्ण दिवस (June Important Days 2025 in Hindi) की लिस्ट दी जा रही है.

जून के महत्वपूर्ण दिवस (June Important Days 2025 in Hindi)

जून के महत्वपूर्ण दिवस (June Important Days 2025 in Hindi) इस प्रकार है-

जून का महीना उन खास दिनों से भरा होता है जो हमें पर्यावरण की रक्षा, स्वास्थ्य, समाज और संस्कृति के महत्व के बारे में जागरूक करते हैं. जैसे 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस और 21 जून को अंरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाता है. इसके अलावा भी जून में कई अन्य महत्वपूर्ण दिवस हैं. यहां जून 2025 के सभी महत्वपूर्ण दिनों की लिस्ट दी गई है:

तारीखमहत्वपूर्ण दिवस
1 जूनविश्व दुग्ध दिवस, वैश्विक अभिभावक दिवस
2 जूनअंतरराष्ट्रीय  यौनकर्मी दिवस, तेलंगाना स्थापना दिवस
3 जूनविश्व साइकिल दिवस
4 जूनआक्रामकता के शिकार मासूम बच्चों का अंतरराष्ट्रीय  दिवस
5 जूनविश्व पर्यावरण दिवस
7 जूनविश्व खाद्य सुरक्षा दिवस
8 जूनविश्व मस्तिष्क ट्यूमर दिवस, विश्व महासागर दिवस
12 जूनबाल श्रम के खिलाफ विश्व दिवस
14 जूनविश्व रक्तदाता दिवस
15 जूनविश्व पवन दिवस, बुजुर्ग दुर्व्यवहार जागरूकता दिवस
16 जूनगुरु अर्जन देव की शहादत
17 जूनमरुस्थलीकरण और सूखे से निपटने का अंतरराष्ट्रीय  दिवस
18 जूनऑटिस्टिक गौरव दिवस, अंतरराष्ट्रीय  पिकनिक दिवस
19 जूनसिकल सेल जागरूकता दिवस, विश्व सैर-सपाटा दिवस
20 जूनविश्व शरणार्थी दिवस
जून का तीसरा रविवारविश्व पितृ दिवस (Father’s Day)
21 जूनअंतरराष्ट्रीय  योग दिवस, विश्व संगीत दिवस, विश्व हाइड्रोग्राफी दिवस
23 जूनअंतरराष्ट्रीय  ओलंपिक दिवस, संयुक्त राष्ट्र लोक सेवा दिवस, अंतरराष्ट्रीय  विधवा दिवस
26 जूननशीली दवाओं के दुरुपयोग और अवैध तस्करी के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय  दिवस 
29 जूनराष्ट्रीय सांख्यिकी दिवस, उष्णकटिबंधीय का अंतरराष्ट्रीय  दिवस
30 जूनविश्व क्षुद्रग्रह दिवस.

नोट- जून के महत्वपूर्ण दिवस की जानकारी रिसर्च और रिपोर्ट्स के आधार पर दी गई है. इन दिवस की तिथियों में बदलाव हो सकता है.

यह भी पढ़ें- Best College in India: UPSC टाॅपर बनाता है ये काॅलेज, निकले कई IAS-IPS और नेता

Shubham
Shubham
प्रभात खबर डिजिटल में सीखने की प्रक्रिया जारी है। स्कूल की शिक्षा और प्रतियोगी परीक्षाओं से लेकर रोजगार तक सभी पहलुओं पर शुभम की अच्छी पकड़ है। प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए करंट अफेयर्स के अलावा एजुकेशन न्यूज, जॉब वैकेंसी, करियर ऑप्शन, एग्जाम टिप्स और बोर्ड एग्जाम/रिजल्ट से जुड़ी खबरों को लोगों तक पहुंचाने का प्रयास करते हैं। शुभम को कुल 5 वर्षों का अनुभव है और वह पूर्व में स्टडी अब्राॅड प्लेटफाॅर्म LeverageEdu और दैनिक जागरण (Dainik Jagran) में कंटेंट क्रिएटर/डेवलपर रहे चुके हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel