23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Last Road of India: रामायण, रहस्य और रास्ता…भारत की आखिरी सड़क, जहां से दिखने लगता है दूसरा देश!

भारत की एक ऐसी जगह जहां सड़क खत्म हो जाती है और समंद दिखाई देता है. हालांकि सड़क के खत्म होने के बाद दूसरा देश भी नजर आता है. यह सड़क भारत की सीमाओं, इतिहास, और आध्यात्मिकता का मेल है. यहां Last Road of India के बारे में जानें जो हमेशा ट्रेंडिंग टाॅपिक रहता है.

Last Road of India Dhanushkodi: आप रोज सड़क पर चलते हैं. हर जगह-जगह अलग तरह की सड़क देखते भी हैं. हालांकि शायद ही आपने कभी सोचा हो कि अगर आप भारत की सबसे आखिरी सड़क पर चलें तो कहां पहुंचेंगे? यह कोई सामान्य जगह नहीं बल्कि एक रहस्यमयी, सुनसान और बेहद सुंदर किनारा है – धनुषकोडी, जिसे Last Road of India कहा जाता है. यहां सड़क अचानक खत्म हो जाती है और सामने दिखता है सिर्फ अनंत समुंदर. इस सड़क की कहानी रहस्यमयी है और शायद आप यहां गए भी हों. आइए जानते हैं Last Road of India Dhanushkodi के बारे में विस्तार से.

कहां है धनुषकोडी? (Last Road of India Dhanushkodi)

जब आप घूमने की बात करते हैं तो बहुत लोगों की जुबां पर धनुषकोडी का नाम सुनते होंगे. हालांकि इसकी कहानी काफी अलग है. एक समय यह धार्मिक और व्यापारिक दृष्टि से बेहद समृद्ध था लेकिन 1964 में आए भीषण चक्रवात ने इस शहर को खंडहर बना दिया. 

  • स्थान: तमिलनाडु राज्य के रामेश्वरम से करीब 20 किलोमीटर दूर
  • जुड़ाव: नेशनल हाईवे NH-87 से
  • निकटतम शहर: रामेश्वरम

रामायण से जुड़ी मान्यता (Last Road of India Dhanushkodi)

धार्मिक रूप से यह स्थान और भी खास है. मान्यता है कि भगवान राम ने यहीं से लंका जाने के लिए रामसेतु (Adam’s Bridge) का निर्माण शुरू किया था. अब यहां रामेश्वरम से बाइक या कार से यात्रा की जा सकती है. एक सीधी रोड जो समुद्र के अंत तक जाती है, जैसे किसी फिल्म का दृश्य हो.

यह भी पढ़ें- Dangerous Timezone: जब Breakfast और Dinner साथ में! Google को भी कन्फ्यूज करता है भारत से 5 गुना बड़े देश का टाइम जोन

इतनी दूर है श्रीलंका (Last Road of India Dhanushkodi)

धनुषकोडी को अब खंडहर के साथ ही भारत की अंतिम भूमि के रूप में जाना जाता है. हालांकि यहां घूमने वालों की संख्या अधिक दिखती है. धनुषकोडी की इस सड़क से श्रीलंका 30 से 35 किलोमीटर दूर है.

नोट- Last Road of India की जानकारी रिसर्च और रिपोर्ट्स के आधार पर दी गई है. इस स्टोरी में प्रभात खबर की टीम ने खुद से कुछ नहीं जोड़ा है.

Shubham
Shubham
प्रभात खबर डिजिटल में सीखने की प्रक्रिया जारी है। स्कूल की शिक्षा और प्रतियोगी परीक्षाओं से लेकर रोजगार तक सभी पहलुओं पर शुभम की अच्छी पकड़ है। प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए करंट अफेयर्स के अलावा एजुकेशन न्यूज, जॉब वैकेंसी, करियर ऑप्शन, एग्जाम टिप्स और बोर्ड एग्जाम/रिजल्ट से जुड़ी खबरों को लोगों तक पहुंचाने का प्रयास करते हैं। शुभम को कुल 5 वर्षों का अनुभव है और वह पूर्व में स्टडी अब्राॅड प्लेटफाॅर्म LeverageEdu और दैनिक जागरण (Dainik Jagran) में कंटेंट क्रिएटर/डेवलपर रहे चुके हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel