27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Mangal Pandey in Hindi: मारो फिरंगी को…कहने वाले आजादी के ‘महानायक’ मंगल पांडे, जानें क्यों दी गई थी फांसी?

Mangal Pandey in Hindi: "मारो फिरंगी को" का नारा देने वाले मंगल पांडे 1857 की क्रांति के नायक थे. उन्होंने ब्रिटिश हुकूमत के खिलाफ विद्रोह किया, जिससे उन्हें फांसी दी गई. उनका साहस आजादी की पहली लड़ाई की पहचान बन गया. यहां उनके बारे में विस्तार से जानें.

Mangal Pandey in Hindi: भारत में क्रांति की अलख जगाने वालों में कई सेनानियों का नाम शामिल हैं. उन्हीं में से एक नाम मंगल पांडे का भी है जिन्होंने नारा दिया था मारो फिरंगी को.. उनका जन्म उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में 19 जुलाई 1827 को हुआ था. बंगाल नेटिव इन्फैंट्री की 34वीं रेजिमेंट में सिपाही के रूप में सेवा देने वाले मंगल पांडे ‘सिपाही विद्रोह’ या ‘स्वतंत्रता के प्रथम युद्ध’ के सबसे प्रमुख व्यक्तियों में से एक थे. उन्हें शहीद मंगल पांडे के नाम से भी जाना जाता है. उनकी शहादत ने क्रांति को जन्म दिया जिसने पूरे देश में लोगों की राष्ट्रवादी भावनाओं को जगा दिया और 8 अप्रैल को उनकी पुण्यतिथि होती है. इसलिए यहां आपको मंगल पांडे (Mangal Pandey in Hindi) के बारे में विस्तार से बताया जा रहा है.

मंगल पांडे कौन थे? (Mangal Pandey in Hindi) 

मंगल पांडे का प्रारंभिक जीवन बहुत साधारण रहा. मंगल पांडे का जन्म 19 जुलाई 1827 को हुआ था. हालांकि, उनके जन्मस्थान को लेकर अलग-अलग बातें कही जाती हैं. वे एक परंपरागत हिंदू ब्राह्मण परिवार में जन्मे थे. उनके माता-पिता का नाम दिवाकर पांडे और अभय रानी था. बचपन से ही मंगल पांडे को सेना में जाने की इच्छा थी. 22 साल की उम्र में और 1849 में मंगल पांडे भारतीय सेना में भर्ती हो गए. उनकी पहली नियुक्ति बंगाल नेटिव इन्फैंट्री की 6वीं कंपनी में हुई थी.

यह भी पढ़ें- JEE Success Story: 15 घंटे पढ़ाई…मेहनत और समर्पण की मिसाल, किसान का बेटा ऐसे बना IIT JEE मेन टॉपर

मंगल पांडे किस लिए प्रसिद्ध हैं? (Mangal Pandey Biography in Hindi)

प्रसिद्ध भारती स्वतंत्रता सेनानियों में से एक मंगल पांडे को ‘1857 के भारतीय विद्रोह’ का अग्रदूत माना जाता है. अंग्रेजों द्वारा जानवरों की चर्बी से बने कारतूसों की आपूर्ति करने के विवादास्पद निर्णय के बाद उन्होंने अंग्रेजों के खिलाफ विद्रोह शुरू किया और उन पर हमला किया. इसके बाद उनका कोर्ट मार्शल किया गया और उन्हें फांसी दे दी गई. उन्हें उनकी बहादुरी और साहस के लिए भारत में एक नायक माना जाता है.

मंगल पांडे को क्यों फांसी दी गई? (Mangal Pandey in Hindi)

मंगल पांडे (Mangal Pandey in Hindi) को बैरकपुर में ब्रिटिश अधिकारियों पर हमला करने और उनके खिलाफ विद्रोह करने के बाद 8 अप्रैल को गिरफ्तार किया गया और बाद में उन्हें फांसी दे दी गई. 34वीं बंगाल नेटिव इन्फैंट्री के सिपाही के रूप में सेवा करते हुए वे तब क्रोधित हो गए जब अंग्रेजों ने जानवरों की चर्बी से बने कारतूसों की आपूर्ति की, जिससे पैदल सेना के सैनिकों को ठेस पहुंची.

1857 के विद्रोह में मंगल पांडे की क्या भूमिका थी? (Mangal Pandey)

भारत सरकार ने 1984 में मंगल पांडे को सम्मान देने के लिए उनके नाम का एक डाक टिकट जारी किया था। उनके जीवन पर कई फिल्में और नाटक भी बनाए गए हैं. इसके अलावा, उनके बारे में कई किताबें भी लिखी जा चुकी हैं. मंगल पांडे को 1857 के भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के अग्रदूतों में से एक माना जाता है. उन्होंने सिपाही विद्रोह का नेतृत्व किया और यह बाद में 1848 के विद्रोह में बदल गया था.

यह भी पढ़ें- Sanjiv Goenka Net Worth: लखनऊ सुपर ज्वाइंट के मालिक संजीव गोयनका के पास कितनी संपत्ति है? भारत के अमीर उद्योगपतियों में हैं शामिल

Shubham
Shubham
प्रभात खबर डिजिटल में सीखने की प्रक्रिया जारी है। स्कूल की शिक्षा और प्रतियोगी परीक्षाओं से लेकर रोजगार तक सभी पहलुओं पर शुभम की अच्छी पकड़ है। प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए करंट अफेयर्स के अलावा एजुकेशन न्यूज, जॉब वैकेंसी, करियर ऑप्शन, एग्जाम टिप्स और बोर्ड एग्जाम/रिजल्ट से जुड़ी खबरों को लोगों तक पहुंचाने का प्रयास करते हैं। शुभम को कुल 5 वर्षों का अनुभव है और वह पूर्व में स्टडी अब्राॅड प्लेटफाॅर्म LeverageEdu और दैनिक जागरण (Dainik Jagran) में कंटेंट क्रिएटर/डेवलपर रहे चुके हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel