24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Most Dangerous Job 2025: ऑफिस न बाॅस का झंझट! लाखों में Salary, फिर भी लोग नहीं करना चाहते ये काम

साल 2025 में भी ऐसी नौकरियां हैं जो लाखों की पगार देने के बावजूद सबसे खतरनाक मानी जाती हैं. एक ऐसी नौकरी है जहां काम आपको खेल लगेगा लेकिन यह काफी कठिन है. सैलरी लाखों में जरूर होती है लेकिन अगर आप इस काम के बारे में जानेंगे तो चौंक जाएंगे. जानें Most Dangerous Job 2025 के बारे में.

Most Dangerous Job 2025 in Hindi: जब भारत में ठंड 5 डिग्री पहुंचती है तो हम कंबल में घुस जाते हैं लेकिन सोचिए रूस के साइबेरिया की जहां तापमान -50 डिग्री सेल्सियस तक चला जाता है. फिर भी लोग यहां काम के लिए जाते हैं और कुछ नहीं रुकता. हर चीज वैसे ही होती है जैसे दुनिया के अन्य देशों में. हालांकि कुछ काम कठिन जरूर होते हैं. इतनी सर्दी में सड़कों, घरों और छतों से बर्फ हटाने का काम करना आसान नहीं बल्कि जान जोखिम में डालने जैसा है. यही वजह है कि इसे दुनिया के सबसे खतरनाक कामों में से एक माना जाता है लेकिन अगर आप यह काम करते हैं तो इसके लिए आपको महीने के लाखों रुपये मिलते हैं. आइए जानें Most Dangerous Job 2025 के बारे में.

Most Dangerous Job 2025: साइबेरिया की सर्दी में काम

साइबेरिया रूस का सबसे ठंडा इलाका है, जहां तापमान -30 से -50 डिग्री सेल्सियस तक गिरता है. इस तापमान में सिर्फ 10 मिनट बिना सुरक्षा के बाहर रहने से हाइपोथर्मिया और फ्रॉस्टबाइट जैसी बीमारियां हो जाती हैं, जो जानलेवा साबित हो सकती हैं.

यह भी पढ़ें- SSC JE 2025: एसएससी जेई भर्ती का नोटिफिकेशन जारी, जानिए कैसे करें आवेदन और क्या है पूरी प्रक्रिया

Most Dangerous Job 2025: बर्फ हटाना क्यों है इतना खतरनाक?

  • बर्फ पर काम करते समय स्लिप होने की संभावना सबसे ज्यादा होती है, खासकर जब काम ऊंची छतों या ढलानों पर होता है.
  • जमा हुई बर्फ का वजन कई टन तक हो सकता है. गलत एंगल से हटाने पर पूरी बर्फ गिर सकती है, जिससे जान का खतरा रहता है.
  • इतनी सर्दी में कई बार Snow Blowers और Tools फेल हो जाते हैं, जिससे मैनुअल काम और मुश्किल हो जाता है.

Most Dangerous Job 2025: कितनी सैलरी मिलती है?

साइबेरिया में बर्फ हटाने वाले मजदूरों को काम के अनुसार $500 से $1500 प्रति माह (लगभग 42,000 से 1.25 लाख) तक की सैलरी मिलती है. अगर काम खतरनाक इलाकों या ऊंची छतों पर है तो पेमेंट और ज्यादा हो सकती है.

Most Dangerous Job 2025: क्या होती है सुरक्षा?

  • थर्मल सूट
  • स्टील-टू कैप जूते
  • सिक्योरिटी हार्नेस
  • हेलमेट और फेस शील्ड
  • फिर भी, इन सबके बावजूद, खतरा पूरी तरह टलता नहीं.

जोखिम है पर जुनून कराता है काम (Most Risky Jobs 2025)

साइबेरिया में बर्फ हटाना सिर्फ एक नौकरी नहीं बल्कि साहस और सेवा की मिसाल है. जो लोग इस काम को करते हैं, वे हर दिन खुद को खतरे में डालकर आम लोगों की जिंदगी को आसान बनाते हैं. यही वजह है कि ये काम दुनिया के सबसे जोखिम भरे कामों में गिना जाता है.

नोट- Most Dangerous Job 2025 की जानकारी रिपोर्ट्स और रिसर्च के आधार पर दी गई है. प्रभात खबर टीम ने इसमें खुद से कुछ नहीं जोड़ा है.

Shubham
Shubham
प्रभात खबर डिजिटल में सीखने की प्रक्रिया जारी है। स्कूल की शिक्षा और प्रतियोगी परीक्षाओं से लेकर रोजगार तक सभी पहलुओं पर शुभम की अच्छी पकड़ है। प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए करंट अफेयर्स के अलावा एजुकेशन न्यूज, जॉब वैकेंसी, करियर ऑप्शन, एग्जाम टिप्स और बोर्ड एग्जाम/रिजल्ट से जुड़ी खबरों को लोगों तक पहुंचाने का प्रयास करते हैं। शुभम को कुल 5 वर्षों का अनुभव है और वह पूर्व में स्टडी अब्राॅड प्लेटफाॅर्म LeverageEdu और दैनिक जागरण (Dainik Jagran) में कंटेंट क्रिएटर/डेवलपर रहे चुके हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel