23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

10 करोड़ तक Salary, काम सिर्फ एक बटन पर क्लिक, फिर भी लोग नहीं करना चाहते ये नौकरी

Most Dangerous Job: दुनिया में एक नौकरी है जिसमें सिर्फ एक बटन दबाना होता है और बदले में 8 करोड़ की सैलरी मिलती है. फिर भी लोग इसे करने से डरते हैं. कारण है – अकेलापन, तूफान, और जान को जोखिम. ये है लाइटहाउस कीपर की सबसे खतरनाक नौकरी.

Most Dangerous Job World: अगर न कोई बॉस हो, न ही काम का कोई टेंशन, तो भला इससे बेहतर क्या हो सकता है! सोचिए, अगर आपका काम सिर्फ एक बटन ऑन और ऑफ करना हो, तो क्या कोई ऐसी नौकरी को मना करेगा? शायद नहीं! दुनिया का हर इंसान ऐसी जॉब का सपना देखता है. आपने भी इंटरनेट पर ऐसी कई खबरें देखी होंगी – करोड़ों की सैलरी वाली आसान नौकरियों के बारे में. लेकिन सवाल ये है कि क्या इन खबरों में कोई सच्चाई है? पोस्ट है लाइटहाउस कीपर (Lighthouse Job) की और इस नौकरी पर सालाना 8 से 10 करोड़ तक की सैलरी मिल सकती है. आइए जानते हैं इस नौकरी (Most Dangerous Job) के बारे में विस्तार से.

लाइटहाउस कीपर क्या करता है? (Most Dangerous Job)

रिपोर्ट्स के मुताबिक, लाइटहाउस कीपर का काम होता है समुद्र किनारे बने लाइटहाउस को संभालना और उनका मुख्य कार्य इस प्रकार है. कुछ देशों में यह काम ऑटोमैटिक हो चुका है लेकिन मानव निगरानी अब भी जरूरी है और उनमें अमेरिका, कनाडा, आइसलैंड और न्यूजीलैंड जैसे देश शामिल हैं. मिस्‍त्र के अलेक्‍जेंड्रिया बंदरगाह में फारोस द्वीप पर स्थित लाइटहाउस ऑफ अलेक्‍जेंड्रिया के कीपर की नौकरी भी यही है और इसके काम में यह शामिल है-

  • जहाजों को रास्ता दिखाने वाली लाइट को ऑन और मेंटेन करना
  • मौसम की जानकारी भेजना
  • किसी आपात स्थिति में तुरंत रिस्पॉन्स देना

यह भी पढ़ें- IIT-IIM नहीं! DU के इस कॉलेज ने चौंकाया, Placement में 520 से ज्यादा JOB ऑफर, इतना रहा Highest Package

क्यों ये नौकरी इतनी कठिन है? (10 Crore Salary Job)

इस नौकरी को करने के लिए सिर्फ टेक्निकल स्किल्स नहीं बल्कि मानसिक मजबूती भी जरूरी है जिसके कारण यहां बताए जा रहे हैं-

  • महीनों तक अकेलापन- कभी-कभी किसी इंसान से बात तक नहीं हो पाती
  • प्राकृतिक खतरे- तेज हवाएं, तूफान, बर्फबारी जैसी मुश्किलें
  • काम का दबाव- अक्सर एक ही व्यक्ति को सभी जिम्मेदारियां निभानी होती हैं.

यह भी पढ़ें- 500000 तक Salary, Digital Marketing vs Coding 2025 में क्या बेहतर? Google जैसी Top टेक कंपनियों में JOB

सैलरी और सुविधाएं (Most Dangerous Job in Hindi)

जिन लाइटहाउसों में हालात बेहद कठिन होते हैं, वहां सालाना 80 लाख से 8 से 10 करोड़ तक सैलरी मिलती है. इसके अलावा रहने की जगह, भोजन और हेल्थ केयर, शांत और प्राकृतिक माहौल मिलता है.

नोट- Most Dangerous Job की जानकारी पूरी तरह से रिपोर्ट और रिसर्च के आधार पर दी जा रही है. प्रभात खबर की टीम इसकी पुष्टि नहीं करती है और न ही इसमें खुद से कुछ जोड़ा है.

Shubham
Shubham
प्रभात खबर डिजिटल में सीखने की प्रक्रिया जारी है। स्कूल की शिक्षा और प्रतियोगी परीक्षाओं से लेकर रोजगार तक सभी पहलुओं पर शुभम की अच्छी पकड़ है। प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए करंट अफेयर्स के अलावा एजुकेशन न्यूज, जॉब वैकेंसी, करियर ऑप्शन, एग्जाम टिप्स और बोर्ड एग्जाम/रिजल्ट से जुड़ी खबरों को लोगों तक पहुंचाने का प्रयास करते हैं। शुभम को कुल 5 वर्षों का अनुभव है और वह पूर्व में स्टडी अब्राॅड प्लेटफाॅर्म LeverageEdu और दैनिक जागरण (Dainik Jagran) में कंटेंट क्रिएटर/डेवलपर रहे चुके हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel