Most Expensive Apple: जब सेब खाने की बात सामने आती है तो हमारे दिमाग में हिमाचल और कश्मीर का ख्याल आता है. अगर रंग की बात की जाए तो लाल रंग का सेब काफी पसंद किया जाता है लेकिन आपने लाल, हरे और पीले सेब भी देखें होंगे. हालांकि कभी ऐसा सेब देखा है जो काले रंग का हो और दिखने में चमकदार हीरे जैसा लगे? यह कोई जादुई फल नहीं बल्कि हकीकत में इसका नाम है ब्लैक डायमंड एप्पल (Black Diamond Apple). ये सेब दुनिया के सबसे खास और महंगे फलों में से एक माना जाता है. आइए जानें Most Expensive Apple की खासियत और इसके बारे में.
कहां उगता है ये खास सेब? (Most Expensive Apple)
रिपोर्ट्स और रिसर्च के मुताबिक, ब्लैक डायमंड एप्पल सिर्फ तिब्बत की Nyingchi घाटियों में उगता है. यह जगह समुद्र तल से 3,500 मीटर की ऊंचाई पर है. यहां दिन में तेज धूप और रात में ठंडा मौसम होता है, जिससे इस सेब का रंग गहरा बैंगनी-काला हो जाता है.
- ऊंचाई- 3,500 मीटर
- जलवायु- तेज धूप और शीतल रातें
- प्रजाति- Hua Niu (Chinese Red Delicious) का दुर्लभ वेरिएंट
Most Expensive Apple की खासियत क्या है? (Most Expensive Apple)
- रंग- गहरा बैंगनी, जो देखने में काला लगता है
- स्वाद- बेहद मीठा, रसदार और कुरकुरा
- मांग- अंतरराष्ट्रीय गिफ्ट और प्रीमियम मार्केट में भारी डिमांड
- उपलब्धता- केवल कुछ हफ्तों के लिए
- कीमत- 500 से 1000 प्रति सेब तक (7,000 से 8,000 रुपये प्रति किलो)
- इसकी खेती बेहद सीमित है, इसलिए यह बहुत ही रेयर (Rare) है और महंगा बिकता है.
यह भी पढ़ें- Do You Know: भारत का सबसे कम जिलों वाला राज्य गोवा- जानें रोचक तथ्य
क्या भारत में मिलता है ब्लैक डायमंड एप्पल? (Most Expensive Apple)
Most Expensive Apple को अभी तक भारत में प्राकृतिक रूप से नहीं उगाया जाता है. कुछ विदेशी ऑनलाइन स्टोर्स या इम्पोर्टेड फ्रूट शॉप्स में यह सीमित मात्रा में उपलब्ध होता है, लेकिन कीमत बहुत ज्यादा होती है.
नोट- Most Expensive Apple की जानकारी रिसर्च और रिपोर्ट्स के आधार पर दी गई है. प्रभात खबर की टीम ने इसमें खुद से कुछ नहीं जोड़ा है.