MS Dhoni Education Qualification in Hindi: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को प्यार से ‘माही’ और ‘थाला’ के नाम से जाना जाता है. कई ट्राॅफियों की जीत के साथ वह भारत के सबसे सफलतम कप्तानों में से एक हैं. एक समय उन्हें भारतीय टीम का ‘कैप्टन कूल’ (अपनी शांत कप्तानी शैली के लिए) कहा जाता था, लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस क्रिकेट प्रतिभा की शैक्षिक यात्रा भी उतनी ही आकर्षक है? इसलिए आइए जानते हैं महेंद्र सिंह धोनी की शिक्षा (MS Dhoni Education Qualification) और उनके बारे में.
एमएस धोनी की शिक्षा (MS Dhoni Education Qualification)
रिपोर्ट्स के मुताबिक, धोनी एक आदर्श छात्र-एथलीट थे. महेंद्र सिंह धोनी ने अपनी स्कूल की पढ़ाई रांची के जवाहर विद्या मंदिर, श्यामली से की थी. उन्होंने नर्सरी से लेकर 12वीं तक इसी स्कूल में पढ़ाई की. 11वीं और 12वीं में उन्होंने कॉमर्स स्ट्रीम चुनी थी. 1999 में उन्होंने 12वीं पास की. इसके अलावा उन्होंने क्रिकेट की शुरुआत भी कर दी थी. हालांकि उन्होंने बीकाॅम की भी पढ़ाई की है.
यह भी पढ़ें- Sunny Deol Education Qualification: ‘ढाई किलो के हाथ’ वाले सनी देओल ने कहां से की पढ़ाई? ऐसा है एजुकेशन का पूरा सफर
महेंद्र सिंह धोनी का करियर (MS Dhoni Education Qualification)
महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) ने 2004 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में प्रवेश किया जब उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ भारत के लिए खेला. उसी वर्ष बाद में उन्हें जिम्बाब्वे और केन्या के दौरे के लिए चुना गया. 2005 में उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया. 2007 के टी20 विश्व कप में धोनी के प्रदर्शन ने उन्हें प्रसिद्धि दिलाई क्योंकि उन्होंने फाइनल में पाकिस्तान के खिलाफ भारत को जीत दिलाई. 2008 में वह भारत की वनडे टीम के कप्तान बने, जिससे वह इतिहास के सबसे युवा कप्तानों में से एक बन गए. धोनी ने भारत को 2011 के वनडे विश्व कप और 2007 के टी20 विश्व कप में जीत दिलाई, जो उनके करियर की एक महत्वपूर्ण उपलब्धि थी.