Probation Period in HIndi: जब भी नौकरी की बात होती है तो सबसे ज्यादा यह सवाल सामने आता है कि नौकरी प्राइवेट है, सरकारी है या फिर पर्मानेंट है आदि. इसके बीच ही प्रोबेशन पीरियड (Probation Period) की बात होती है और अधिकतर लोगों के दिमाग में प्राइवेट कंपनियों का नाम आता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि सरकारी नौकरियों में भी प्रोबेशन पीरियड उतना ही जरूरी और सख्त होता है? चाहे आप IAS, बैंक PO, रेलवे या SSC CGL जैसी परीक्षाएं पास करके सरकारी नौकरी में जाएं तो वहां भी ऐसा होता है. कुछ जगह इसे ट्रायल पीरियड भी कहा जाता है. आइए जानें यहां जाॅब में Probation Period के बारे में.
Probation Period: प्रोबेशन पीरियड क्या होता है?
रिपोर्ट्स के अनुसार, Probation Period एक तय समय होता है जिसमें कोई नया सरकारी कर्मचारी अपने काम, अनुशासन और समझ को साबित करता है. इस समय में सभी फायदे या सुविधाएं नहीं मिलतीं और हर चीज की निगरानी होती है.
यह भी पढ़ें- NCERT Books for UPSC 2025: IAS बनने की पहली सीढ़ी हैं ये किताबें, NCERT से शुरू करें अपना सफर
इन Sarkari Naukri में भी होता है प्रोबेशन पीरियड
IAS-IPS (UPSC से भर्ती)
- प्रोबेशन पीरियड: 2 साल
- ट्रेनिंग संस्थान: LBSNAA, मसूरी
- इस दौरान फील्ड ट्रेनिंग, क्लासरूम ट्रेनिंग और मूल्यांकन होता है.
- पास करने के बाद ही फाइनल पोस्टिंग दी जाती है.
Bank PO (SBI-IBPS)
- प्रोबेशन पीरियड: 2 साल (कुछ मामलों में बढ़ सकता है)
- अलग-अलग ब्रांच में पोस्टिंग देकर कार्यकुशलता देखी जाती है.
- हर साल प्रदर्शन का मूल्यांकन किया जाता है.
SSC CGL-CHSL नियुक्त पद
- प्रमुख पद: ASO, IT Inspector, Auditor आदि
- प्रोबेशन पीरियड: लगभग 2 साल
- इस दौरान ट्रेनिंग, इंटरनल एग्जाम और रिपोर्टिंग जरूरी है.
रेलवे (RRB)
- पद: JE, NTPC, ALP, Group C/D
- प्रोबेशन पीरियड: 1–2 साल
- क्लासरूम और ऑन-फील्ड दोनों तरह की ट्रेनिंग दी जाती है.
राज्य PCS अफसर (UPPSC, BPSC, MPPSC आदि)
- प्रोबेशन पीरियड: 2 साल तक
- इस दौरान फील्ड पोस्टिंग, ट्रांसफर और रिपोर्टिंग की जाती है.
- सभी सुविधाएं नहीं मिलतीं जब तक प्रोविजन पास न हो.
Probation Period में क्या होता है?
- फील्ड और ऑफिस ट्रेनिंग
- हर कार्य का मूल्यांकन सीनियर ऑफिसर द्वारा
- छुट्टियों पर रोक, सिर्फ जरूरी मेडिकल लीव मिलती है
- Confirmation Letter सिर्फ प्रोविजन पास करने पर ही दिया जाता है.
प्रोबेशन क्लियर न हो तो क्या होता है?
- प्रोबेशन पीरियड बढ़ाया जा सकता है
- गंभीर गलती या लापरवाही पर नौकरी रद हो सकती है.
नोट- Probation Period की जानकारी रिपोर्ट्स और रिसर्च के आधार पर दी गई है. प्रभात खबर की टीम ने इसमें खुद से कुछ नहीं जोड़ा है. आप अपनी नौकरी या कंपनी के आधार पर प्रोबेशन पीरियड की जानकारी ऑफिशियल जरूर चेक करें.