24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

SBI PO Full Form in Hindi: एसबीआई पीओ का फुल-फाॅर्म क्या है?

SBI PO Full Form in Hindi: एसबीआई पीओ का फुल फाॅर्म स्टेट बैंक ऑफ इंडिया प्रोबेशनरी ऑफिसर होती है. एसबीआई पीओ (स्टेट बैंक ऑफ इंडिया प्रोबेशनरी ऑफिसर) एसबीआई में प्रोबेशनरी ऑफिसर की भर्ती के लिए एक प्रतियोगी परीक्षा (SBI PO Prelims Exam) है

SBI PO Full Form in Hindi: एसबीआई पीओ का फुल फाॅर्म स्टेट बैंक ऑफ इंडिया प्रोबेशनरी ऑफिसर होती है. एसबीआई पीओ (स्टेट बैंक ऑफ इंडिया प्रोबेशनरी ऑफिसर) एसबीआई में प्रोबेशनरी ऑफिसर की भर्ती के लिए एक प्रतियोगी परीक्षा (SBI PO Prelims Exam) है. इसमें तीन चरण होते हैं- प्रारंभिक, मुख्य और साक्षात्कार. उम्मीदवारों के पास स्नातक की डिग्री होनी चाहिए और चयन प्रक्रिया में इंग्लिश और जनरल अवेयरनेस स्किल का टेस्ट किया जाता है.

SBI PO की फुल-फाॅर्म क्या है? (SBI PO Full Form in Hindi)

SBI PO का मतलब स्टेट बैंक ऑफ इंडिया प्रोबेशनरी ऑफिसर है. यह भर्ती प्रक्रिया हर साल भारतीय स्टेट बैंक में हजारों प्रोबेशनरी ऑफिसर (PO) को नियुक्त करने के लिए आयोजित की जाती है. हिंदी में SBI PO की फुल-फाॅर्म भारतीय स्टेट बैंक परिवीक्षाधीन अधिकारी है.

Prabhat Khabar Premium Story: झारखंड में परीक्षाओं में धांधली को लेकर केंद्र से भी सख्त कानून, फिर भी थमने का नाम नहीं ले रहे पेपर लीक के मामले

एसबीआई पीओ के लिए योग्यता क्या है?

एसबीआई पीओ (SBI PO) के लिए योग्यता इस प्रकार है-

  • SBI PO Prelims Exam के लिए शैक्षिक योग्यता में उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में ग्रेजुएशन कंप्लीट (Graduation) होना चाहिए.
  • एसबीआई पीओ के लिए आयु सीमा 21 से 30 वर्ष के बीच निर्धारित है, हालांकि (आरक्षित वर्ग के लिए आयु में छूट दी जाती है).
  • इसके अलावा उम्मीदवार भारतीय नागरिक होना चाहिए या नेपाल/भूटान का नागरिक या भारतीय मूल का व्यक्ति (जो पाकिस्तान, बांगलादेश, श्रीलंका, म्यांमार, तिब्बत और अफगानिस्तान से भारत में आकर स्थायी रूप से बस गए हों).
  • उम्मीदवार का शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ होना आवश्यक है।.
  • यह चयन प्रक्रिया मुख्य रूप से लिखित परीक्षा और साक्षात्कार पर आधारित होती है.

एसबीआई पीओ का काम क्या है?

एसबीआई पीओ (प्रोबेशनरी ऑफिसर) का काम विभिन्न बैंकिंग कार्यों का प्रबंधन करना है. SBI PO बैंक कर्मचारियों की देखरेख करते हैं, ग्राहकों के प्रश्नों का समाधान करते हैं और शाखा के रोजाना कामकाज को सुनिश्चित करते हैं. पीओ ऋण प्रसंस्करण, खाता प्रबंधन और अन्य वित्तीय कार्यों में भी सहायता करते हैं। इसके अलावा वे रिकॉर्ड बनाए रखने, रिपोर्ट तैयार करने और बैंकिंग नियमों के पालन को सुनिश्चित करने के लिए जिम्मेदार होते हैं. 

यह भी पढ़ें- UPPSC PCS Mains Exam: यूपी पीसीएस मुख्य परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू, इस दिन तक करें अप्लाई

Shubham
Shubham
प्रभात खबर डिजिटल में सीखने की प्रक्रिया जारी है। स्कूल की शिक्षा और प्रतियोगी परीक्षाओं से लेकर रोजगार तक सभी पहलुओं पर शुभम की अच्छी पकड़ है। प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए करंट अफेयर्स के अलावा एजुकेशन न्यूज, जॉब वैकेंसी, करियर ऑप्शन, एग्जाम टिप्स और बोर्ड एग्जाम/रिजल्ट से जुड़ी खबरों को लोगों तक पहुंचाने का प्रयास करते हैं। शुभम को कुल 5 वर्षों का अनुभव है और वह पूर्व में स्टडी अब्राॅड प्लेटफाॅर्म LeverageEdu और दैनिक जागरण (Dainik Jagran) में कंटेंट क्रिएटर/डेवलपर रहे चुके हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel