24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

School of Kings: 10000000 से भी ज्यादा फीस! दुनिया का सबसे महंगा स्कूल, मौसम के हिसाब से बदलता है डिजाइन

School of Kings दुनिया का सबसे महंगा स्कूल है, जिसकी सालाना फीस 1 करोड़ से भी ज्यादा है. ये स्कूल अपने रॉयल लाइफस्टाइल और लग्जरी सुविधाओं के लिए मशहूर है. खास बात यह है कि इसका कैंपस मौसम के अनुसार खुद को बदल लेता है. यहां बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ लीडरशिप और एलीट क्लास स्किल्स भी सिखाई जाती हैं.

School of Kings: जब हम महंगे स्कूलों की बात करते हैं तो आमतौर पर हमारे दिमाग में बड़े शहरों के इंटरनेशनल स्कूल आते हैं. लेकिन एक ऐसा स्कूल भी है, जिसकी सालाना फीस 1 करोड़ रुपये से ज्यादा है. इस स्कूल की फीस नहीं बल्कि अन्य कई खासियत है जिसने दुनियाभर में इसकी पहचान बनाई है. इसका नाम Institut Le Rosey है और इसे स्कूल ऑफ किंग्स भी कहा जाता है. इसके बारे में इंटरव्यू तक सवाल घूमते हैं. इसलिए यहां आप School of Kings Institut Le Rosey के बारे में विस्तार से जानें.

कहां स्थित है यह स्कूल? (School of Kings)

Institut Le Rosey स्विट्जरलैंड के रोले (Rolle) नामक शहर में स्थित एक प्राइवेट बोर्डिंग स्कूल है. इसकी स्थापना 1880 में पॉल-एमिल कार्नेल ने की थी. यह स्कूल गर्मियों में रोले के पुराने किले में और सर्दियों में गस्टाड (Gstaad) नाम के स्की रिसॉर्ट में शिफ्ट हो जाता है.

School of Kings की कितनी है फीस? ( Most Expensive School)

Le Rosey की सालाना फीस लगभग 132,000 USD यानी कि 1,13,73,780 रुपये है. यह इसे दुनिया का सबसे महंगा स्कूल बनाता है. इस फीस में रहना, खाना, पढ़ाई, स्की ट्रेनिंग, हॉर्स राइडिंग जैसी कई सुविधाएं शामिल होती हैं.

ग्लोबल स्टूडेंट्स के लिए स्पेशल नियम

School of Kings Le Rosey में लगभग 400 छात्र पढ़ते हैं और खास बात यह है कि कोई भी देश 10 प्रतिशत से ज्यादा छात्रों को इस स्कूल में नहीं भेज सकता. इसका मकसद इंटरनेशनल डाइवर्सिटी को बनाए रखना है. यहां फ्रेंच और इंग्लिश भाषा में पढ़ाई होती है.

यह भी पढ़ें- Work From Home Jobs 2025: घर बैठे 50,000 तक कमाने का मौका, ट्रेंड कर रहीं ये ऑनलाइन नौकरियां

मौसम के साथ बदलता कैंपस (School of Kings)

Le Rosey का कैंपस मौसम के अनुसार बदलता है. जनवरी से मार्च तक पूरा स्कूल बर्फीले स्की रिसॉर्ट गस्टाड में चला जाता है, जहां बच्चों को स्कीइंग जैसे ऐक्टिविटी भी सिखाई जाती हैं.

यह भी पढ़ें- Bank PO Preparation Tips in Hindi: कैसे बनें बैंक ऑफिसर? जानिए तैयारी के सबसे आसान तरीके

क्यों है Le Rosey खास? (School of Kings)

  • शाही परिवारों और अरबपतियों के बच्चे यहां पढ़ते हैं
  • स्टूडेंट्स को रॉयल लाइफस्टाइल सिखाई जाती है
  • स्पोर्ट्स, आर्ट्स, लैंग्वेज और लीडरशिप का बेस्ट कॉम्बिनेशन मिलता है.

नोट- School of Kings की जानकारी रिसर्च और रिपोर्ट्स के आधार पर दी गई है. प्रभात खबर की टीम ने इसमें खुद से कुछ नहीं जोड़ा है.

Shubham
Shubham
प्रभात खबर डिजिटल में सीखने की प्रक्रिया जारी है। स्कूल की शिक्षा और प्रतियोगी परीक्षाओं से लेकर रोजगार तक सभी पहलुओं पर शुभम की अच्छी पकड़ है। प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए करंट अफेयर्स के अलावा एजुकेशन न्यूज, जॉब वैकेंसी, करियर ऑप्शन, एग्जाम टिप्स और बोर्ड एग्जाम/रिजल्ट से जुड़ी खबरों को लोगों तक पहुंचाने का प्रयास करते हैं। शुभम को कुल 5 वर्षों का अनुभव है और वह पूर्व में स्टडी अब्राॅड प्लेटफाॅर्म LeverageEdu और दैनिक जागरण (Dainik Jagran) में कंटेंट क्रिएटर/डेवलपर रहे चुके हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel