23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Speech on Kargil Vijay Diwas 2025: कारगिल विजय दिवस पर भाषण कैसे दें? 2 मिनट में बटोर लेंगे तालियां

Speech on Kargil Vijay Diwas 2025: 26 जुलाई को मनाया जाने वाला कारगिल विजय दिवस भारत के वीर जवानों के अदम्य साहस और बलिदान का प्रतीक है. अगर आप स्कूल या किसी मंच पर भाषण देने जा रहे हैं, तो यह 2 मिनट की स्पीच आपके लिए तालियों की गूंज सुनिश्चित करेगी. जानिए भाषण के असरदार तरीके.

Speech on Kargil Vijay Diwas 2025 in Hindi: हर वर्ष 26 जुलाई का दिन हर भारतीय के लिए गर्व, शौर्य और बलिदान की मिसाल है. यही वह दिन है जब भारत ने कारगिल युद्ध (Kargil War) में वीरता और साहस के साथ विजय हासिल की थी. इस दिन को कारगिल विजय दिवस (Kargil Vijay Diwas) के रूप में मनाया जाता है. यह दिन हमें उन वीर सैनिकों की याद दिलाता है जिन्होंने देश की रक्षा करते हुए अपना सर्वोच्च बलिदान दिया. अगर आप आज के दिन यानि कारगिल विजय दिवस पर भाषण (Speech on Kargil Vijay Diwas 2025) तैयार करने के बारे में सोच रहे हैं तो इस लेख को अंत तक पढ़ें.

कारगिल विजय दिवस पर भाषण कैसे दें? (Kargil Vijay Diwas 2025)

आसान शब्दों में कारगिल विजय दिवस पर भाषण (Speech on Kargil Vijay Diwas 2025 in Hindi) दिया जा रहा है-

सभी उपस्थितजनों को नमस्कार, आज मैं यहां कारगिल विजय दिवस के अवसर पर दो शब्द बोलने के लिए खड़ा-खड़ी हूं…

वर्ष 1999 में पाकिस्तान ने गुपचुप तरीके से भारतीय क्षेत्र में घुसपैठ की. उन्होंने कारगिल की ऊंचाई वाली पहाड़ियों पर कब्जा जमाने की कोशिश की. भारतीय सेना ने ‘ऑपरेशन विजय’ चलाया और बहादुरी से लड़ते हुए पाकिस्तान के सैनिकों को पीछे खदेड़ दिया. कारगिल विजय दिवस सिर्फ एक ऐतिहासिक दिन नहीं है, यह देशभक्ति और राष्ट्रीय एकता का प्रतीक है. यह दिन हमें बताता है कि जब भी देश पर खतरा आता है, हमारे सैनिक अपनी जान की परवाह किए बिना हमारी सुरक्षा करते हैं. कैप्टन विक्रम बत्रा, लेफ्टिनेंट मनोज पांडे जैसे अनेक जवानों ने कारगिल युद्ध में अपने प्राणों की आहुति दी. कैप्टन बत्रा का संवाद “ये दिल मांगे मोर” आज भी लोगों की जुबान पर है. उनकी बहादुरी आने वाली पीढ़ियों को प्रेरणा देती है. जय हिंद.

यह भी पढ़ें- Essay on Kargil Vijay Diwas 2025: कारगिल विजय दिवस पर निबंध कैसे लिखें? आसान शब्दों में यहां देखें

कारगिल विजय दिवस पर भाषण हिंदी में (Kargil Vijay Diwas Speech 2025 in Hindi)

आसान शब्दों में कारगिल विजय दिवस पर भाषण (Speech on Kargil Vijay Diwas 2025 in Hindi) दिया जा रहा है-

उपस्थित सभी आदरणीय अध्यापकगण, अतिथि और मेरे प्यारे साथियों को मेरा नमस्कार.

आज मैं कारगिल विजय दिवस के इस गौरवशाली अवसर पर अपने विचार साझा करने जा रहा/रही हूं. 26 जुलाई का दिन हर भारतीय के लिए गर्व और सम्मान का प्रतीक है. इसी दिन वर्ष 1999 में हमारी वीर भारतीय सेना ने पाकिस्तान के घुसपैठियों को करारा जवाब देकर कारगिल की चोटियों को फिर से अपने नियंत्रण में लिया था.

इस युद्ध को कारगिल युद्ध कहा गया, जो करीब 60 दिनों तक चला. हमारे सैनिकों ने कठिन परिस्थितियों में, बर्फीली चोटियों पर, अपने प्राणों की आहुति देकर देश की रक्षा की. इस ऑपरेशन को ‘ऑपरेशन विजय’ नाम दिया गया, और इसके तहत भारत ने दुश्मनों को पीछे हटने पर मजबूर कर दिया.

इस युद्ध में कैप्टन विक्रम बत्रा, लेफ्टिनेंट मनोज पांडे, और कई अन्य जवानों ने देश के लिए बलिदान दिया. कैप्टन बत्रा का नारा “ये दिल मांगे मोर” आज भी हर भारतीय को गर्व से भर देता है. कारगिल विजय दिवस हमें सिखाता है कि देश की रक्षा सबसे बड़ा धर्म है. हमें अपने सैनिकों के त्याग और बलिदान को कभी नहीं भूलना चाहिए. हमें उनके संघर्ष से प्रेरणा लेनी चाहिए और अपने देश के लिए हमेशा कुछ अच्छा करने का संकल्प लेना चाहिए. अंत में, मैं सभी वीर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करता/करती हूं. जय हिंद! वंदे मातरम्!

यह भी पढ़ें- Best Certificate Courses 2025 After 12th 2025: हाई Salary के साथ जल्दी शुरू करना है करियर? 12वीं के बाद ये Course हैं Best

Shubham
Shubham
प्रभात खबर डिजिटल में सीखने की प्रक्रिया जारी है। स्कूल की शिक्षा और प्रतियोगी परीक्षाओं से लेकर रोजगार तक सभी पहलुओं पर शुभम की अच्छी पकड़ है। प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए करंट अफेयर्स के अलावा एजुकेशन न्यूज, जॉब वैकेंसी, करियर ऑप्शन, एग्जाम टिप्स और बोर्ड एग्जाम/रिजल्ट से जुड़ी खबरों को लोगों तक पहुंचाने का प्रयास करते हैं। शुभम को कुल 5 वर्षों का अनुभव है और वह पूर्व में स्टडी अब्राॅड प्लेटफाॅर्म LeverageEdu और दैनिक जागरण (Dainik Jagran) में कंटेंट क्रिएटर/डेवलपर रहे चुके हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel