24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Today In History 13th November: आज के दिन पेरिस पर आतंकी हमले में 130 लोगों की हुई थी मौत

आज 13 नवंबर के दिन साल 2015 में पेरिस में आतंकवादियों ने हमला किया था जिसमें 130 लोगों की मौत हो गई थी और हजारों लोग जख्मी हो गए थे. साथ ही जानें, आज के दिन देश और दुनिया से जुड़ी अन्य मतहवपूत्न घटनाओं का विवरण.

Today In History 13th November: 13 के अंक को आम तौर पर मनहूस माना जाता है, यही वजह है कि लोग 13 नंबर से बचते हैं. नयी बसाई जाने वाली बस्तियों में ऊंची इमारतों में 13 नंबर का फ्लोर और 13 नंबर का सेक्टर न बनाने का भी चलन है. यह और बात है कि जिन लोगों का जन्मदिन 13 नवंबर को होता है, वह उसे पूरी धूमधाम से मनाते हैं. इतिहास की बात करें तो इस तारीख पर बहुत सी अच्छी बुरी घटनाएं दर्ज हैं. फ्रांस में इस दिन एक दुखद घटना घटी है. 2015 में 13 नवंबर को आतंकवादियों ने पेरिस को निशाना बनाया और फ्रांस के इस खूबसूरत राजधानी शहर के सीने पर कई जख्म दिए. आतंकवादियों ने तीन जगह बड़े हमलों को अंजाम दिया, जिनमें कम से कम 130 लोगों की मौत हुई और 350 से ज्यादा लोग घायल हो गए. सबसे घातक हमला बातेक्लां थिएटर और कंसर्ट हॉल पर किया गया, जहां आतंकवादियों ने 100 से ज्यादा लोगों को घेरकर उनपर गोलियां बरसा दीं. यहां 80 से ज्यादा लोगों की जान गई. इसके अलावा दो रेस्तरां और एक स्टेडियम को भी निशाना बनाया गया था. इस दौरान गोलीबारी के साथ-साथ विस्फोट भी किए गए.

देश दुनिया के इतिहास में 13 नवंबर की तारीख में दर्ज अन्य महत्वपूर्ण घटनाओं का सिलसिलेवार ब्योरा इस प्रकार है:-

  • 1780: पंजाब के महाराजा रणजीत सिंह का गुजरांवाला में जन्म. यह स्थान अब पाकिस्तान में है.
  • 1969: लंदन के एक अस्पताल में एक महिला ने पांच बच्चों को जन्म दिया. क्वीन कार्लेट अस्पताल में शताब्दी में पहली बार एक साथ पांच बच्चों का जन्म.
  • 1971: अमेरिका के अंतरिक्ष यान मैरियर-9 ने मंगल ग्रह का चक्कर लगाया. यह पहला मौका था, जब पृथ्वी से भेजे गए किसी यान ने किसी दूसरे ग्रह का चक्कर लगाया. करीब एक महीने बाद वैज्ञानिकों को मंगल ग्रह की साफ़ तस्वीरें दिखाई दीं.
  • 1979: एक साल तक बंद रहने के बाद ‘टाइम्स’ अखबार का प्रकाशन फिर से शुरू हुआ. दरअसल नई प्रौद्योगिकी की शुरुआत और अन्य मुद्दों पर प्रबंधन तथा यूनियनों के बीच विवाद के चलते अखबार का प्रकाशन रोक दिया गया था.
  • 1985 : कोलंबिया में ज्वालामुखी फटने से 23,000 से ज्यादा लोगों की मौत.
  • 1997: सुरक्षा परिषद ने इराक पर यात्रा प्रतिबंध लगाए.
  • 1998: तिब्बत के आध्यात्मिक नेता दलाई लामा और अमेरिकी राष्ट्रपति बिल क्लिंटन ने मुलाकात की. चीन के भारी विरोध के बावजूद यह मुलाकात तय कार्यक्रम के अनुसार हुई.
  • 2015 : आतंकवादियों ने पेरिस पर घातक हमला किया. 130 लोगों की मौत, 350 से ज्यादा घायल.
  • 2019: भारतीय उच्चतम न्यायालय ने कहा कि प्रधान न्यायाधीश का कार्यालय सार्वजनिक प्राधिकरण है और यह सूचना का अधिकार अधिनियम के तहत आता है.
  • 2021 : इक्वाडोर की सबसे बड़ी जेल लिटोरल पेनीटेंटियरी में हुई झड़पों में 52 कैदियों की मौत.
  • 2022 : तुर्किये की राजधानी इस्तांबुल के लोकप्रिय इस्तिकलाल एवेन्यू पर एक भीषण विस्फोट में छह लोगों की मौत तथा 53 जख्मी.
  • 2023 : सोमालिया में आई बाढ़ में 31 लोगों की मौत.

Also Read: UPPSC Students Protest: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग पर फूटा छात्रों का गुस्सा, जानें क्या है पूरा मामला

Also Read: Study Abroad : शिक्षा के लिए आखिर जर्मनी ही क्यों चुनते हैं छात्र? जानें खास वजह

Pushpanjali
Pushpanjali
🎙️ जर्नलिस्ट | 🎓 एजुकेशन बीट स्पेशलिस्ट ✍️ सक्सेस स्टोरीज़, जॉब अपडेट्स और एग्ज़ाम न्यूज़ पर काम 🎥 वीडियो इंटरव्यू और शॉर्ट्स क्रिएटर | रीयल-टाइम कंटेंट में माहिर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel