24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Elon Musk और बिल गेट्स जैसे अरबपति कैसे सोचते हैं? अमीर बनना है तो पढ़ें ये 10 बुक्स

Best Books 2025: अगर आप भी अमीर बनना चाहते हैं तो ये 10 किताबें आपकी सोच और सफलता की दिशा बदल सकती हैं. बिल गेट्स से लेकर एलन मस्क जैसे अरबपति इन किताबों को पढ़ चुके हैं और इन्हें अपनी सफलता की कुंजी मानते हैं. खुद को बदलने के लिए ये किताबें जरूर पढ़ें.

Best Books 2025 in Hindi: क्या आपने कभी सोचा है कि Elon Musk, Bill Gates या Warren Buffett जैसे अरबपति बाकी दुनिया से अलग कैसे सोचते हैं? उनके पास वो कौन-सी सोच और स्ट्रेटजी होती है जिससे वो मुश्किल हालातों में भी बड़ा जोखिम उठाकर सफलता हासिल कर लेते हैं? इनका जवाब है हमेशा किताबों के रूप में सामने आया है. ये सभी अरबपति पढ़ते हैं और कुछ खास किताबों से उन्होंने अपनी सोच, जीवन और बिजनेस की दिशा तय की है. ऐसा कई इंटरव्यू और रिपोर्ट्स में उनके द्वारा बोला गया है. अगर आप भी सोचते हैं कि मुझे भी सफल और अमीर बनना है तो इन किताबों को जरूर अपनी लिस्ट में जोड़ लें.

Best Books 2025 in Hindi: ये हैं अरबपतियों की पसंदीदा 10 किताबें

1. Think and Grow Rich – Napoleon Hill

Elon Musk और Steve Harvey तक ने इस किताब से प्रेरणा ली है. यह किताब सिखाती है कि आपकी सोच ही आपकी दौलत बना सकती है.

2. The Intelligent Investor – Benjamin Graham

Warren Buffett की बाइबिल मानी जाती है ये बुक. फाइनेंशियल डिसीजन कैसे लें, इसमें विस्तार से बताया गया है.

3. Zero to One – Peter Thiel

PayPal के को-फाउंडर और Elon Musk के साथ काम कर चुके Peter Thiel की ये किताब स्टार्टअप माइंडसेट सिखाती है.

4. Sapiens – Yuval Noah Harari

Bill Gates और Mark Zuckerberg दोनों इस किताब को मानव इतिहास की सबसे प्रभावशाली किताबों में मानते हैं.

5. Rich Dad Poor Dad – Robert Kiyosaki

पैसे को लेकर जो सोच हमें स्कूल में नहीं सिखाई जाती, वो इस किताब में बताया गया है. पाकिस्तान और भारत के युवा इसे खूब पढ़ते हैं.

6. Principles – Ray Dalio

दुनिया के सबसे सफल हेज फंड मैनेजर की ये किताब डिसीजन मेकिंग और मैनेजमेंट में मदद करती है.

7. The Lean Startup – Eric Ries

चीन जैसे देशों में जहां तेजी से स्टार्टअप्स उभरते हैं, वहां ये किताब बेहद पॉपुलर है.

8. The 7 Habits of Highly Effective People – Stephen R. Covey

रूस, अमेरिका और भारत में ये बुक लीडरशिप और पर्सनल डेवलपमेंट के लिए बेस्ट मानी जाती है.

9. The Power of Now – Eckhart Tolle

Jeff Bezos से लेकर बॉलीवुड के एक्टर्स तक इस किताब को पढ़ते हैं. ये माइंडफुलनेस और फोकस पर आधारित है.

10. Tools of Titans – Tim Ferriss

ये किताब दुनिया के टॉप परफॉर्मर्स से सीखी गई स्ट्रेटजीज का खजाना है.

यह भी पढ़ें- IBPS SO Recruitment 2025: बैंक में Sarkari Naukri का मौका, IT, Law, HR, Marketing वाले करें आवेदन

यह भी पढ़ें- Bihar BTech Admission 2025: BCECEB सीट अलॉटमेंट रिजल्ट आज, 13000 से अधिक सीटों पर JEE Main स्कोर से एडमिशन

Shubham
Shubham
प्रभात खबर डिजिटल में सीखने की प्रक्रिया जारी है। स्कूल की शिक्षा और प्रतियोगी परीक्षाओं से लेकर रोजगार तक सभी पहलुओं पर शुभम की अच्छी पकड़ है। प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए करंट अफेयर्स के अलावा एजुकेशन न्यूज, जॉब वैकेंसी, करियर ऑप्शन, एग्जाम टिप्स और बोर्ड एग्जाम/रिजल्ट से जुड़ी खबरों को लोगों तक पहुंचाने का प्रयास करते हैं। शुभम को कुल 5 वर्षों का अनुभव है और वह पूर्व में स्टडी अब्राॅड प्लेटफाॅर्म LeverageEdu और दैनिक जागरण (Dainik Jagran) में कंटेंट क्रिएटर/डेवलपर रहे चुके हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel