Shubhanshu Shukla: भारत ने विज्ञान और अंतरिक्ष के क्षेत्र में दुनिया को हमेशा चौंकाया है. 1984 में जब विंग कमांडर राकेश शर्मा सोयूज टी-11 मिशन के जरिए अंतरिक्ष में गए, तब उन्होंने इतिहास रच दिया था. अब एक बार फिर भारत ने अंतरिक्ष में कदम रखा है, इस बार भारतीय वायुसेना के पायलट शुभांशु शुक्ला के जरिए.
शुभांशु को Axiom-4 मिशन का हिस्सा बनाया गया है, जो अमेरिकी कंपनी Axiom Space और NASA द्वारा संचालित एक कॉमर्शियल स्पेस मिशन है. इस मिशन के जरिए वे अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) की यात्रा पर गए हैं. वे ISS पर जाने वाले पहले भारतीय नागरिक बन गए हैं और राकेश शर्मा के बाद अंतरिक्ष में जाने वाले दूसरे भारतीय भी.
कौन हैं शुभांशु शुक्ला?
शुभांशु शुक्ला भारतीय वायुसेना में पायलट हैं और वे ISRO के गगनयान मिशन के चार मुख्य सदस्यों में से एक रहे हैं. गगनयान मिशन की देरी की वजह से शुभांशु को लंबे समय तक इंतजार करना पड़ा, लेकिन अब Axiom-4 मिशन ने उन्हें इतिहास में एक नई पहचान दिला दी है.
भारत के टॉप-10 एस्ट्रोनॉट्स में कौन-कौन हैं?
भारत या भारतीय मूल के जिन अंतरिक्ष यात्रियों ने इतिहास रचा, उनमें ये नाम शामिल हैं:
- राकेश शर्मा – पहले भारतीय अंतरिक्ष यात्री (1984)
- शुभांशु शुक्ला – दूसरे भारतीय अंतरिक्ष यात्री, ISS तक पहुंचे (2025)
- कल्पना चावला – भारतीय मूल की पहली महिला, NASA की अंतरिक्ष यात्री
- सुनीता विलियम्स – भारतीय मूल की अमेरिकी अंतरिक्ष यात्री
- राजा चारी – भारतीय मूल के अमेरिकी, SpaceX Crew-3 के कमांडर
- अनिल मेनन – हाल ही में NASA में चयनित भारतीय मूल के अंतरिक्ष यात्री
- सिरीशा बंदला – अंतरिक्ष पर्यटक के रूप में गईं
- प्रशांत नायर
- अजीत कृष्णन
- अंगद प्रताप
इन सभी ने अंतरिक्ष विज्ञान के क्षेत्र में भारत और भारतीय मूल के लोगों की भागीदारी को गौरवमयी बनाया है.