24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Top 100 Computer GK Questions in Hindi: कंप्यूटर सामान्य ज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्न, यहां देखें छात्र

Top 100 Computer GK Questions in Hindi: अगर आप सरकारी या प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं तो कंप्यूटर जीके (Computer GK) आपके लिए बहुत जरूरी है. इस लेख में आपको 100 सबसे जरूरी कंप्यूटर सामान्य ज्ञान प्रश्न हिंदी में मिलेंगे, जो हर एग्जाम में बार-बार पूछे जाते हैं. इन्हें ध्यान से पढ़ें और अपनी तैयारी मजबूत करें.

Top 100 Computer GK Questions in Hindi: वर्तमान में कंप्यूटर से जुड़े जरूरी सामान्य ज्ञान प्रश्नों (Computer GK Questions in Hindi) की जानकारी जरूरी है क्योंकि लगभग हर प्रतियोगी परीक्षा में कंप्यूटर से जुड़े सवाल पूछे जा रहे हैं. UP Police, SSC, RRB, UPSC, TET, CTET या राज्य स्तर की परीक्षाओं में कंप्यूटर से जुड़े प्रश्न पूछे जाते हैं. इसलिए जरूरी है कि आप कंप्यूटर जीके से जुड़े महत्वपूर्ण प्रश्नों को अच्छे से समझें और याद रखें. इससे आपकी परीक्षा की तैयारी और भी मजबूत हो जाएगी. इसलिए यहां कंप्यूटर सामान्य ज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्न और उत्तर (Top 100 Computer GK Questions in Hindi) दिए जा रहे हैं जिससे आपकी तैयारी और मजबूत होगी.

कंप्यूटर पर महत्वपूर्ण प्रश्न (Top 100 Computer GK Questions in Hindi)

कंप्यूटर पर महत्वपूर्ण प्रश्न (Top 100 Computer GK Questions in Hindi) इस प्रकार हैं-

प्रश्न उत्तर
कंप्यूटर के जनक किसे कहा जाता है?चार्ल्स बैबेज
कंप्यूटर का फुल फॉर्म क्या है?Common Operating Machine Purposely Used for Technological and Educational Research
CPU का पूरा नाम क्या है?Central Processing Unit
कंप्यूटर की मेमोरी दो प्रकार की होती है – कौन-कौन सी?RAM और ROM
RAM का फुल फॉर्म क्या है?Random Access Memory
ROM का फुल फॉर्म क्या है?Read Only Memory
कंप्यूटर के मस्तिष्क को क्या कहते हैं?CPU
कंप्यूटर में डेटा को स्थायी रूप से कहां स्टोर किया जाता है?हार्ड डिस्क (Hard Disk)
www का मतलब क्या होता है?World Wide Web
इंटरनेट का आविष्कार कब हुआ?1969 में
वेबसाइट का पता क्या कहलाता है?URL
कंप्यूटर में सूचना किस रूप में होती है?बाइनरी (0 और 1)
कंप्यूटर वायरस क्या होता है?एक हानिकारक प्रोग्राम
माइक्रोसॉफ्ट का संस्थापक कौन है?बिल गेट्स और पॉल एलन
डेस्कटॉप ऑपरेटिंग सिस्टम का उदाहरण क्या है?Windows
कम्प्यूटर में डाटा एंट्री के लिए किस डिवाइस का उपयोग होता है?कीबोर्ड
माउस किस प्रकार की डिवाइस है?इनपुट डिवाइस
कंप्यूटर स्क्रीन को क्या कहते हैं?मॉनिटर
एक जीबी (GB) में कितने एमबी (MB) होते हैं?1024 MB
कंप्यूटर में फाइल को हटाने पर कहां जाती है?Recycle Bin
Ctrl + C का क्या काम है?कॉपी करना
Ctrl + V का मतलब क्या है?पेस्ट करना
कंप्यूटर को शुरू करने की प्रक्रिया को क्या कहते हैं?बूटिंग (Booting)
USB का फुल फॉर्म क्या है?Universal Serial Bus
कौन-सा डिवाइस आउटपुट डिवाइस नहीं है?माउस
कंप्यूटर कितने प्रकार के होते हैं?4 (सुपर, मेनफ्रेम, मिनी, माइक्रो)
डाटा को स्थायी रूप से रखने वाला डिवाइस कौन-सा है?हार्ड डिस्क
कंप्यूटर की सबसे छोटी इकाई क्या है?बिट (Bit)
सबसे बड़ा नेटवर्क कौन-सा है?इंटरनेट
कंप्यूटर को हिंदी में क्या कहते हैं?संगणक
मॉनिटर किस प्रकार की डिवाइस है?आउटपुट डिवाइस
कंप्यूटर की गति मापने की इकाई क्या है?हर्ट्ज़ (Hz)
सबसे पहला कंप्यूटर कौन था?ENIAC
गूगल की स्थापना कब हुई थी?1998 में
कंप्यूटर वायरस को हटाने के लिए क्या इस्तेमाल होता है?एंटीवायरस सॉफ़्टवेयर
गूगल का CEO कौन है?सुंदर पिचाई
PDF का फुल फॉर्म क्या है?Portable Document Format
Excel किसके लिए प्रयोग होता है?डेटा विश्लेषण और तालिका बनाने के लिए
.doc फाइल किस सॉफ्टवेयर से संबंधित है?MS Word
IP Address क्या होता है?इंटरनेट पर डिवाइस की पहचान
ईमेल का पूरा नाम क्या है?Electronic Mail
ब्राउज़र क्या होता है?इंटरनेट पर साइट खोलने का सॉफ्टवेयर
कौन-सी कंपनी ‘iPhone’ बनाती है?Apple Inc.
कंप्यूटर में फोल्डर क्या होता है?फाइलों का संग्रह
कंप्यूटर हार्डवेयर क्या होता है?भौतिक उपकरण जैसे CPU, मॉनिटर आदि
सॉफ्टवेयर किसे कहते हैं?कंप्यूटर प्रोग्राम
सोशल मीडिया का उदाहरण क्या है?फेसबुक, ट्विटर
कंप्यूटर में पासवर्ड का क्या उपयोग है?सुरक्षा के लिए
ब्राउजर का उदाहरण क्या है?Chrome, Firefox
Ctrl + Z का कार्य क्या होता है?Undo (पहले की क्रिया को हटाना).

यह भी पढ़ें- Top 100 IPS GK Questions in Hindi: टॉप 100 आईपीएस जनरल नॉलेज प्रश्न हिंदी में

कंप्यूटर से जुड़े जीके प्रश्न (Computer Question Answer in Hindi PDF)

कंप्यूटर से जुड़े जीके प्रश्न (Computer Question Answer in Hindi PDF) इस प्रकार हैं-

प्रश्नउत्तर
URL का फुल फॉर्म क्या है?Uniform Resource Locator
LAN का फुल फॉर्म क्या है?Local Area Network
WAN का मतलब क्या होता है?Wide Area Network
कंप्यूटर में वायरस फैलाने वाला मुख्य स्रोत क्या होता है?इंटरनेट और पेन ड्राइव
स्पैम मेल क्या होता है?फाॅल्स ईमेल
HTML का फुल फॉर्म क्या है?Hyper Text Markup Language
वेबपेज बनाने के लिए कौन-सी भाषा जरूरी है?HTML
मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम का उदाहरण क्या है?Android
फायरवॉल का उपयोग किसलिए होता है?कंप्यूटर को नेटवर्क खतरों से बचाने के लिए
ब्लूटूथ क्या है?वायरलेस डेटा ट्रांसफर तकनीक
CPU के कितने मुख्य भाग होते हैं?3 (ALU, CU, Register)
CD का पूरा नाम क्या है?Compact Disc
पहला कंप्यूटर गेम कौन सा था?Tennis for Two
Hacker किसे कहते हैं?जो कंप्यूटर सिस्टम को गैरकानूनी रूप से एक्सेस करे
Computer में इस्तेमाल होने वाला प्राइमरी मेमोरी कौन-सी है?RAM
Cache Memory क्या होती है?तेज गति की अस्थायी मेमोरी
Cloud Computing का मतलब क्या है?इंटरनेट पर डेटा सेव और एक्सेस करना
PowerPoint का उपयोग किस लिए होता है?प्रेजेंटेशन बनाने के लिए
Ctrl + S किसके लिए प्रयोग होता है?फाइल सेव करने के लिए
Search Engine क्या होता है?इंटरनेट पर जानकारी खोजने का टूल
Google Drive क्या है?ऑनलाइन फाइल स्टोरेज प्लेटफॉर्म
YouTube किसके लिए प्रसिद्ध है?वीडियो शेयरिंग के लिए
Captcha का उपयोग क्यों होता है?बॉट से बचने के लिए
कंप्यूटर में स्कैनर का उपयोग क्या है?कागज को डिजिटल में बदलने के लिए
OCR का मतलब क्या होता है?Optical Character Recognition
डेटा ट्रांसफर करने के लिए सबसे तेज माध्यम क्या है?Fiber Optic Cable
Wi-Fi का फुल फॉर्म क्या है?Wireless Fidelity
फ्लैश ड्राइव को क्या कहते हैं?Pen Drive
E-commerce का मतलब क्या है?ऑनलाइन खरीददारी और व्यापार
Router का काम क्या है?नेटवर्क जोड़ना और डेटा भेजना
AI का मतलब क्या होता है?Artificial Intelligence
बायोमेट्रिक लॉगिन क्या होता है?उंगलियों या चेहरे से लॉगिन करना
Keyboard पर कितने Function Keys होती हैं?12 (F1 to F12)
Bit और Byte में क्या फर्क है?1 Byte = 8 Bits
QR Code किसलिए प्रयोग होता है?सूचना स्कैन करने के लिए
Laptop और Desktop में क्या अंतर है?लैपटॉप पोर्टेबल होता है
Reboot का क्या मतलब है?कंप्यूटर को दोबारा शुरू करना
PDF Reader किस काम आता है?PDF फाइल खोलने के लिए
Spyware क्या है?जासूसी करने वाला सॉफ़्टवेयर
Google Chrome क्या है?वेब ब्राउज़र
कंप्यूटर की सुरक्षा के लिए पासवर्ड क्यों जरूरी है?अनधिकृत एक्सेस से बचने के लिए
कंप्यूटर की RAM बढ़ाने से क्या फायदा होता है?प्रदर्शन में सुधार
Cookies क्या होती हैं?वेब साइट की जानकारी सेव करती हैं
URL और IP Address में क्या अंतर है?URL पढ़ने लायक, IP संख्यात्मक होता है
HTTPS का मतलब क्या होता है?Secure Website Protocol
Copy-Paste के लिए कौन-से शॉर्टकट होते हैं?Ctrl+C और Ctrl+V
Recycle Bin किस लिए होता है?Deleted Files को रखने के लिए
Ctrl + P का मतलब क्या है?प्रिंट कमांड
Spreadsheet किस सॉफ्टवेयर में बनती है?MS Excel
Blog क्या होता है?ऑनलाइन लेख या जानकारी साझा करने का माध्यम.

यह भी पढ़ें- UPSC GK Questions in Hindi 2025: यूपीएससी की परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण जीके प्रश्न-उत्तर

यह भी पढ़ें- Top 100 GK Questions in Hindi 2025: सामान्य ज्ञान के 100 सबसे महत्वपूर्ण सवाल और जवाब, आपके लिए एक बेहतरीन तैयारी गाइड

इसे भी पढ़ें- GK in Hindi 2025: 150 सामान्य ज्ञान के प्रश्न उत्तर…जो प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए महत्वपूर्ण

Shubham
Shubham
प्रभात खबर डिजिटल में सीखने की प्रक्रिया जारी है। स्कूल की शिक्षा और प्रतियोगी परीक्षाओं से लेकर रोजगार तक सभी पहलुओं पर शुभम की अच्छी पकड़ है। प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए करंट अफेयर्स के अलावा एजुकेशन न्यूज, जॉब वैकेंसी, करियर ऑप्शन, एग्जाम टिप्स और बोर्ड एग्जाम/रिजल्ट से जुड़ी खबरों को लोगों तक पहुंचाने का प्रयास करते हैं। शुभम को कुल 5 वर्षों का अनुभव है और वह पूर्व में स्टडी अब्राॅड प्लेटफाॅर्म LeverageEdu और दैनिक जागरण (Dainik Jagran) में कंटेंट क्रिएटर/डेवलपर रहे चुके हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel