23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

151100 प्रति माह होती है सैलरी, RO और ARO को DA, HRA के अलावा क्‍या-क्‍या मिलता है?

UPPSC RO ARO: UPPSC के RO और ARO पद पर नौकरी करने वालों को 1,51,100 तक की सैलरी मिलती है. इसके अलावा DA, HRA, यात्रा भत्ता, पेंशन और अन्य सरकारी सुविधाएं भी मिलती हैं. यह पोस्ट न केवल सैलरी बल्कि प्रमोशन और भविष्य के लिहाज से भी काफी अच्छी मानी जाती है.

UPPSC RO ARO Salary in Hindi: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) द्वारा आयोजित RO (Review Officer) और ARO (Assistant Review Officer) की भर्ती राज्य में सबसे प्रतिष्ठित सरकारी नौकरियों में से एक मानी जाती है. इन पदों पर चयनित उम्मीदवारों को अच्छी सैलरी, सरकारी सुविधाएं और स्थिर भविष्य मिलता है. इस लेख में हम आपको बताएंगे कि RO और ARO को कितनी सैलरी मिलती है और उन्हें कौन-कौन से भत्ते और सुविधाएं दी जाती हैं.

यूपीपीएससी आरओ और एआरओ का वेतन क्या है? (UPPSC RO ARO)

7वें वेतन आयोग (7th Pay Commission) के अनुसार, RO (रिव्यू ऑफिसर) की सैलरी लेवल-8 पे स्केल पर होती है जो 47,600 – 1,51,100 प्रति माह तक होती है. ARO (असिस्टेंट रिव्यू ऑफिसर) की सैलरी लेवल-7 पे स्केल में आती है जो 44,900–1,42,400 प्रति माह होती है.

यह भी पढ़ें- DU Admission 2025: कामर्स और Arts का दबदबा! First Round में Science के कई Courses में सीटें बचीं

RO और ARO को मिलने वाले प्रमुख भत्ते

सिर्फ बेसिक सैलरी ही नहीं, RO और ARO को कई प्रकार के भत्ते भी दिए जाते हैं-

  • महंगाई भत्ता (Dearness Allowance – DA): वर्तमान में यह बेसिक सैलरी का लगभग 46 प्रतिशत होता है और समय-समय पर सरकार द्वारा अपडेट किया जाता है.
  • मकान किराया भत्ता (House Rent Allowance – HRA): यह भत्ता शहर की श्रेणी (A, B, C) के अनुसार 8 प्रतिशत, 16 प्रतिशत या 24 प्रतिशत तक हो सकता है.
  • यात्रा भत्ता (Travel Allowance – TA): ड्यूटी के दौरान यात्रा करने पर यात्रा भत्ता दिया जाता है.
  • सर्विस रेंट अलाउंस और अन्य विशेष भत्ते: कुछ विभागों में RO/ARO को अतिरिक्त भत्ते भी दिए जाते हैं. जैसे- फ्यूल अलाउंस, मोबाइल बिल भत्ता आदि.

UPPSC RO ARO: अन्य लाभ और सुविधाएं

RO और ARO पदों पर कार्यरत अधिकारियों को सैलरी और भत्तों के अलावा कई अन्य सरकारी लाभ भी मिलते हैं:

  • पेंशन योजना (NPS के तहत)
  • स्वास्थ्य बीमा और चिकित्सा सुविधाएं
  • प्रमोशन के अवसर (समय के साथ वरिष्ठ पदों पर पदोन्नति)
  • सरकारी अवकाश, छुट्टियां और अन्य लीव
  • सुरक्षा और स्थायी नौकरी का लाभ

UPPSC RO ARO: करियर ग्रोथ और प्रमोशन

RO और ARO पदों पर काम करने वाले अधिकारियों को अनुभव और प्रदर्शन के आधार पर समय-समय पर प्रमोशन मिलता है. इन्हें सहायक सचिव, सचिव, और अन्य वरिष्ठ प्रशासनिक पोस्ट मिल सकती है.

यह भी पढ़ें- Essay on Kargil Vijay Diwas 2025: कारगिल विजय दिवस पर निबंध कैसे लिखें? आसान शब्दों में यहां देखें

Shubham
Shubham
प्रभात खबर डिजिटल में सीखने की प्रक्रिया जारी है। स्कूल की शिक्षा और प्रतियोगी परीक्षाओं से लेकर रोजगार तक सभी पहलुओं पर शुभम की अच्छी पकड़ है। प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए करंट अफेयर्स के अलावा एजुकेशन न्यूज, जॉब वैकेंसी, करियर ऑप्शन, एग्जाम टिप्स और बोर्ड एग्जाम/रिजल्ट से जुड़ी खबरों को लोगों तक पहुंचाने का प्रयास करते हैं। शुभम को कुल 5 वर्षों का अनुभव है और वह पूर्व में स्टडी अब्राॅड प्लेटफाॅर्म LeverageEdu और दैनिक जागरण (Dainik Jagran) में कंटेंट क्रिएटर/डेवलपर रहे चुके हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel