23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

यहां Class नहीं, पानी पीने के लिए बजती है घंटी…क्या है ‘वाटर बेल’ System और कैसे करता है काम?

Water Bell in Kerala Schools 2025: स्कूलों में अब सिर्फ पढ़ाई ही नहीं, सेहत पर भी फोकस! केरल के स्कूलों में शुरू हुई ‘वाटर बेल’ पहल बच्चों को दिन में तीन बार पानी पीने की याद दिलाती है. यह सिस्टम बच्चों को डिहाइड्रेशन से बचाने और हेल्दी लाइफस्टाइल अपनाने के लिए बेहद असरदार साबित हो रहा है.

Water Bell in Kerala Schools 2025: स्कूलों में घंटी आमतौर पर कक्षा बदलने, ब्रेक या छुट्टी की सूचना देती है. लेकिन केरल ने इस सामान्य प्रक्रिया को बच्चों की सेहत के लिए एक सकारात्मक आदत में बदल दिया है. यहां ‘वाटर बेल’ नाम की पहल की गई है, जिसमें दिन में तीन बार घंटी बजती है- बच्चों को पानी पीने की याद दिलाने के लिए. यह छोटा कदम बच्चों को हाइड्रेटेड रखने और डिहाइड्रेशन जैसी समस्याओं से बचाने की दिशा में बड़ा योगदान दे रहा है. आइए जानें यहां Water Bell in Kerala Schools 2025 के बारे में विस्तार से.

‘वाटर बेल’ क्या है और कब बजती है?

The Hindu व अन्य रिपोर्ट्स के मुताबिक, ‘वाटर बेल’ एक तय समय पर बजने वाली घंटी है जो बच्चों को पानी पीने के लिए प्रेरित करती है. घंटी बजते ही सभी छात्र अपनी-अपनी पानी की बोतल लेकर पानी पीते हैं. यह प्रक्रिया महज 2-3 मिनट की होती है लेकिन इससे बच्चों में नियमित पानी पीने की आदत विकसित होती है. इसके अंतर्गत तीन बार घंटी बजती है:

  • सुबह 10:00 बजे
  • दोपहर 12:00 बजे
  • दोपहर 2:00 बजे.

यह भी पढ़ें- ‘भारत में नौकरियां नहीं और चीन में’…Donald Trump ने अमेरिकी Companies को दिया अल्टीमेटम

Water Bell in Kerala Schools 2025: इसलिए हुआ शुरू

Water Bell in Kerala Schools 2025 शुरू करने की वजह यह है कि बच्चे अक्सर पढ़ाई, खेलकूद या अन्य गतिविधियों में इतना व्यस्त हो जाते हैं कि पानी पीना भूल जाते हैं. इससे कई समस्याएं हो सकती हैं. ‘वाटर बेल’ बच्चों को समय पर पानी पीने की याद दिलाकर इन समस्याओं से बचने में मदद करती है और उन्हें ऊर्जावान बनाए रखती है.

राज्य से राष्ट्र तक: एक प्रेरणादायक कदम

यह पहल सबसे पहले केरल के कोझीकोड जिले के स्कूलों में शुरू हुई थी. इसकी सफलता के बाद अब इसे पूरे राज्य के सरकारी और निजी स्कूलों में लागू कर दिया गया है. अन्य राज्य भी इस विचार से प्रेरित होकर अपने स्कूलों में ‘वाटर बेल’ योजना को लागू करने पर विचार कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें- Best Books for SSC 2025: एसएससी के बेस्ट Books की लिस्ट यहां देखें, मजबूत होगी आपकी तैयारी

Shubham
Shubham
प्रभात खबर डिजिटल में सीखने की प्रक्रिया जारी है। स्कूल की शिक्षा और प्रतियोगी परीक्षाओं से लेकर रोजगार तक सभी पहलुओं पर शुभम की अच्छी पकड़ है। प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए करंट अफेयर्स के अलावा एजुकेशन न्यूज, जॉब वैकेंसी, करियर ऑप्शन, एग्जाम टिप्स और बोर्ड एग्जाम/रिजल्ट से जुड़ी खबरों को लोगों तक पहुंचाने का प्रयास करते हैं। शुभम को कुल 5 वर्षों का अनुभव है और वह पूर्व में स्टडी अब्राॅड प्लेटफाॅर्म LeverageEdu और दैनिक जागरण (Dainik Jagran) में कंटेंट क्रिएटर/डेवलपर रहे चुके हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel