24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Weekly Current Affairs 2025 : 10 से 16 अप्रैल के साप्ताहिक करेंट अफेयर्स पर डालें एक नजर

यूपीएससी, बीपीएससी जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता के लिए करेंट अफेयर्स पर गहरी पकड़ बेहद जरूरी है. पढ़ें 10 से 16 अप्रैल तक का साप्ताहिक करेंट अफेयर्स...

Weekly Current Affairs 2025 : आप अगर यूपीएससी, बीपीएससी, एसएससी, बैंकिंग एग्जाम या अन्य किसी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं, तो बीते सप्ताह के समसामयिक घटनाक्रम के बारे में यहां पढ़ सकते हैं.

खेलो इंडिया यूथ गेम्स के लोगो व शुभंकर का अनावरण

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 14 अप्रैल को मुख्यमंत्री सचिवालय में आयोजित कार्यक्रम में खेलो इंडिया यूथ गेम्स, बिहार 2025 के आधिकारिक लोगो तथा केंद्रीय श्रम एवं रोजगार तथा युवा मामले और खेल मंत्री मनसुख मांडविया ने शुभंकर का अनावरण किया. खेलो इंडिया का शुभंकर गजसिंह होगा, जो हाथी की शक्ति और शेर के दिल का प्रतीक है. शुभंकर नालंदा और बोधगया के पाल वंश की अभिलेखीय विरासत से लिया गया है, जिसे मंदिरों और उनके स्तंभों पर उकेरा गया है. यह बिहार की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत और नारंगी रंग से प्रेरित है. इस दौरान मुख्यमंत्री एवं केंद्रीय मंत्री ने खेल सॉन्ग का भी शुभारंभ किया. साथ ही खेलो इंडिया यूथ गेम्स की मशाल गौरव यात्रा रथ को भी हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 4 मई को खेलो इंडिया यूथ गेम्स, 2025 का पटना में उद्घाटन करेंगे. राष्ट्रीय खेलों के बाद देश के इस दूसरे सबसे बड़े खेल आयोजन की विभिन्न स्पर्धाओं में आठ हजार पांच सौ से अधिक खिलाड़ी भाग लेंगे. इस आयोजन में वॉलीबॉल, फुटबॉल, बास्केटबॉल, मुक्केबाजी, कबड्डी जैसे खेलों के अलावा एथलेटिक्स और सेपक टेकरा की 18 विभिन्न स्‍पर्धाएं आयोजित की जायेगी. मलखंभ जैसे विभिन्न 27 देशज खेल भी खेलो इंडिया युवा खेल का हिस्सा होंगे.

ओलंपिक खेलों में 128 साल बाद होगी क्रिकेट की वापसी

ओलंपिक खेलों में 128 साल बाद क्रिकेट की वापसी होने जा रही है. इसके लिए अमेरिका के साउदर्न कैलिफोर्निया के पोमोना शहर में खास अस्थायी स्टेडियम बनाया जायेगा, जो इस खेल का आयोजन स्थल होगा. एलए 28 ओलंपिक आयोजन समिति ने 15 अप्रैल को इसकी घोषणा की. यह आयोजन स्थल ‘फेयरप्लेक्स’ कहलाता है, जो 500 एकड़ में फैला हुआ है और 1922 से लॉस एंजेलिस काउंटी फेयर की मेजबानी कर रहा है. लॉस एंजेलिस में वर्ष 2028 में 14 जुलाई से 30 जुलाई तक होने वाले ओलंपिक खेलों में क्रिकेट 1900 के बाद पहली बार शामिल होगा. तब ग्रेट ब्रिटेन और फ्रांस के बीच दो दिवसीय मुकाबला खेला गया था, अब क्रिकेट का आयोजन तेज-तर्रार और रोमांचक T20 फॉर्मेट में होगा, जिससे दुनियाभर के नये दर्शकों को जोड़ने की कोशिश होगी.

दुनिया के पहले प्लेटफॉर्म क्‍यू शील्‍ड का शुभारंभ

राष्‍ट्रीय क्‍वांटम मिशन के अंतर्गत विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग से चयनित स्‍टार्टअप क्यू एन यू लैब्‍स ने विश्व क्वांटम दिवस -14 अप्रैल को दुनिया के पहले प्लेटफॉर्म क्यू शील्‍ड का शुभारंभ किया . यह उद्यमों को अपनी महत्वपूर्ण अवसंरचना संरक्षित रखने में सशक्त बनाता है. यह क्लाउड, ऑन-प्रिमाइसेस या हाइब्रिड सहित निर्बाध क्रिप्टोग्राफी प्रबंधन को भी सक्षम बनाता है. विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने एक वक्‍तव्‍य में कहा कि क्‍यू शील्‍ड कॉसमॉस, सुरक्षित कनेक्टिविटी के लिए क्यू कनेक्ट और सुरक्षित समन्वय के लिए क्‍यू वर्स जैसी विभिन्न सेवाओं की भी सुविधा देता है. मंत्रालय ने बताया कि 2016 में भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान मद्रास के रिसर्च पार्क से सृजित क्यू एन यू लैब्‍स क्‍वांटम साइबर सुरक्षा में क्रांति ला रहा है और क्वांटम क्रिप्टोग्राफी में भारत का वैश्विक नेतृत्व स्थापित कर रहा है.

तेलंगाना बना अनुसूचित जाति उप-वर्गीकरण लागू करने वाला पहला राज्य

तेलंगाना राज्य सरकार ने 14 अप्रैल, 2025 को आधिकारिक तौर पर अनुसूचित जाति (एससी) आरक्षण अधिनियम 2025 का वर्गीकरण लागू कर दिया. इसके साथ ही तेलंगाना अनुसूचित जाति वर्गीकरण अधिनियम लागू करने वाला पहला राज्य बन गया है. सरकारी आदेश के अनुसार, तेलंगाना में 56 अनुसूचित जाति समुदायों को एससी उप-समूहों के बीच लाभों का समान वितरण सुनिश्चित करने के लिए तीन समूहों में विभाजित किया गया है. इसका उद्देश्य एससी उप-समूहों के बीच लाभों का समान वितरण सुनिश्चित करना है.

चीन ने शीर्ष अंतरराष्ट्रीय व्यापार वार्ताकार के रूप में किया ली चेंगांग को नियुक्ति

चीन ने अमेरिका के साथ बढ़ते व्यापारिक तनाव के बीच अपने शीर्ष अंतरराष्ट्रीय व्यापार वार्ताकार के रूप में ली चेंगांग को नियुक्त किया है. चेंगांग ने चीन और अमेरिका के बीच वर्ष 2020 के व्यापार सौदे के लिए व्यापार वार्ता में हिस्सा लिया था.अमेरिका द्वारा कई देशों पर टैरिफ बढ़ाये जाने के बाद से दुनिया की दो सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाएं एक-दूसरे के सामानों पर लगातार टैरिफ बढ़ा रही हैं. चीन को वर्तमान में अमेरिका को निर्यात पर एक सौ 45 प्रतिशत कर का सामना करना पड़ रहा है, जबकि अन्य देशों को अधिकांश शुल्कों के लिए 90 दिनों की छूट दी गयी है.

इंग्लैंड के पूर्व तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन नाइटहुड की उपाधि से सम्मानित

इंग्लैंड के पूर्व तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन को नाइटहुड की उपाधि से सम्मानित किया गया है, जोकि ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री ऋषि सुनक की इस्तीफा सम्मान सूची का हिस्सा है. एंडरसन इस सूची में जगह बनाने वाले एकमात्र खिलाड़ी हैं. 42 वर्षीय एंडरसन ने पिछले वर्ष टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लिया था. उन्होंने सात सौ चार विकेट लिए थे. एंडरसन टेस्‍ट क्रिकेट में इंग्लैंड के सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. प्रधानमंत्री का इस्तीफा सम्मान ऐसा सम्मान है, जो ब्रिटेन के निवर्तमान प्रधानमंत्री के त्यागपत्र के पश्चात उनके आदेश पर दिये जाते हैं. ऐसी सूची में, प्रधानमंत्री, वर्तमान सम्राट से प्रतिष्ठित लोगों को पीयरेज, नाइटहुड, डेमहुड या अन्य पुरस्कार प्रदान करने का अनुरोध कर सकता है.

इक्वाडोर में डेनियल नोबोआ दोबारा चुने
गये राष्ट्रपति

इक्वाडोर में डेनियल नोबोआ दोबारा राष्ट्रपति के तौर पर चुन लिये गये हैं. कानून व्यवस्था को लेकर उनके बेबाक फैसले की वजह से इक्वाडोर ने उन्हें सर्वोच्च पद के लिए एक बार फिर से चुना है. कट्टर दक्षिणपंथी राष्ट्रपति डेनियल नोबोआ को करीब 15 उम्मीदवार टक्कर दे रहे थे. 37 साल के अरबपति नोबोआ केले के व्यापारी के हैं. वह करीब 15 महीने पहले ही सत्ता में आये थे. उनका सबसे करीबी मुकाबला वामपंथी सांसद लुइसा गोंजालेज से था.

पेरू में आईएसएसएफ विश्व कप अभियान के पहले दिन सुरुचि सिंह ने जीता गोल्ड

लीमा में आयोजित आईएसएसएफ विश्व कप अभियान में पहले दिन महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में सुरुचि सिंह ने ओलंपिक पदक विजेता मनु भाकर को एक दशमलव तीन अंकों से हराकर स्वर्ण पदक जीता. 18 वर्षीय सुरुचि ने फाइनल में 243 दशमलव 6 के शानदार स्कोर के साथ लगातार दो विश्व कप खिताब अपने नाम किये. वहीं, पुरुषों की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में सौरभ चौधरी ने कांस्य पदक जीतकर प्रतियोगिता में मजबूत वापसी की. दो वर्षों में यह उनका पहला व्यक्तिगत आईएसएसएफ पदक है.

यह भी पढ़ें : Career Guidance : बोर्ड परीक्षा के बाद भविष्य को आकार देने की दिशा में बढ़ें आगे

सौरव गांगुली फिर बने आईसीसी पुरुष क्रिकेट समिति के अध्यक्ष

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली फिर से आईसीसी पुरुष क्रिकेट समिति के अध्यक्ष चुन लिए गये हैं. वीवीएस लक्ष्मण भी पैनल के सदस्य बने रहेंगे. गांगुली को वर्ष 2021 में भी समिति का अध्यक्ष नियुक्त किया गया था. वे अनिल कुंबले की जगह लेंगे.

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए प्लेयर ऑफ द मंथ चुने गये श्रेयस अय्यर

भारतीय क्रिकेटर श्रेयस अय्यर को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के दौरान शानदार बल्लेबाजी करने के लिए आईसीसी मेंस प्लेयर ऑफ द् मंथ चुना गया है.अय्यर ने अंतिम तीन मैच में 57 दशमलव तीन-तीन के औसत से कुल 172 रन बनाये. वे टूर्नामेंट के दूसरे सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे. उन्होंने 48 दशमलव 60 के औसत से कुल 243 रन बनाये. महिला वर्ग में ऑस्‍ट्रेलिया की जॉर्जिया वॉल को मार्च महीने के लिए प्‍लेयर ऑफ द मंथ चुना गया है.

मैग्नस कार्लसन ने जीता पेरिस में फ्रीस्टाइल शतरंज ग्रैंड स्लैम 2025 का खिताब

विश्व के नंबर एक शतरंज खिलाड़ी नॉर्वे के मैग्नस कार्लसन ने फ्रांस के पेरिस में फ्रीस्टाइल शतरंज ग्रैंड स्लैम 2025 का खिताब जीत लिया है. उन्होंने अमेरिका के ग्रैंडमास्‍टर हिकारू नाकामुरा को हराया. कार्लसन को दो लाख अमेरिकी डॉलर और नाकामुरा को एक लाख चालीस हजार अमेरिकी डॉलर मिले. इसके अलावा इतालवी-अमेरिकी फैबियानो कारूआना ने तीसरे स्थान के लिए हुए मुकाबले में जर्मन ग्रैंड मास्टर विन्सेंट कीमर को हराकर एक लाख अमेरिकी डॉलर की राशि जीती.भारतीय ग्रैंडमास्टर अर्जुन एरिगैसी ने फ्रांस के मैक्सिम वचिएर-लाग्रेव को हराया और 50 हजार अमेरिकी डॉलर के पुरस्कार के साथ पांचवां स्‍थान प्राप्‍त किया.

Preeti Singh Parihar
Preeti Singh Parihar
Senior Copywriter, 15 years experience in journalism. Have a good experience in Hindi Literature, Education, Travel & Lifestyle...

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel