23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Weekly Current Affairs 2025 : 3 से 9 अप्रैल का साप्ताहिक करेंट अफेयर्स

यूपीएससी, बीपीएससी जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता के लिए करेंट अफेयर्स पर गहरी पकड़ बेहद जरूरी है. पढ़ें 3 से 9 अप्रैल तक का साप्ताहिक करेंट अफेयर्स...

Weekly Current Affairs 2025 : आप अगर यूपीएससी, बीपीएससी, एसएससी, बैंकिंग एग्जाम या अन्य किसी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं, तो बीते सप्ताह के समसामयिक घटनाक्रम के बारे में यहां पढ़ सकते हैं.

पश्चिम बंगाल के सात पारंपरिक उत्पादों को मिला जीआई टैग

पश्चिम बंगाल को हाल ही में सात पारंपरिक उत्पादों के लिए भौगोलिक संकेत (जीआई) टैग प्राप्त हुआ है. इनमें ‘नोलेन गुरेर संदेश’ और बारुईपुर अमरूद जैसी लोकप्रिय वस्तुएं शामिल हैं. भौगोलिक संकेत (जीआई) एक ऐसा चिह्न है,जिसे उन उत्पादों को दिया जाता है, जिनकी एक विशिष्ट भौगोलिक उत्पत्ति होती है. यह उस स्थान से जुड़ी गुणवत्ता और प्रतिष्ठा को दर्शाता है. जीआई टैग पारंपरिक उत्पादों को दुरुपयोग से बचाने में मदद करते हैं.वे सुनिश्चित करते हैं कि केवल एक विशिष्ट क्षेत्र से उत्पन्न होने वाले उत्पाद ही जीआई नाम का उपयोग कर सकते हैं. ये टैग पारंपरिक उत्पादों को वैश्विक पहचान दिलाने और नये बाजारों तक पहुंचने के लिए एक मंच प्रदान करता है. सात नये जीआई टैग हासिल करने वाले पश्चिम बंगाल के ये उत्पाद हैं- नोलेन गुरेर संदेश (छेना और खजूर के गुड़ से बना सर्दियों का व्यंजन, जो अपने अनोखे स्वाद के लिए जाना जाता है), कमरपुकुर का सफेद बोंडे (एक पारंपरिक मिठाई जो अपने समृद्ध स्वाद के लिए जानी जाती है), मुर्शिदाबाद का छेनाबोरा (छेना से बनी एक प्रसिद्ध मिठाई), बिष्णुपुर का मोतीचूर लड्डू (अपने स्वादिष्ट स्वाद के लिए प्रसिद्ध),राधुनीपागल चावल (अपने अनोखे स्वाद और गुणवत्ता के लिए जाना जाता है),मालदा का निस्तारी सिल्क यार्न (अपनी चिकनी बनावट और चमक के लिए प्रसिद्ध).

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को लिस्बन का सिटी की ऑफ ऑनर सम्मान

पुर्तगाल की दो दिवसीय राजकीय यात्रा के दौरान राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को लिस्बन में ‘सिटी की ऑफ ऑनर’ से नवाजा गया. ‘सिटी की ऑफ ऑनर’ से नवाजे जाने के साथ ही राष्ट्रपति मुर्मू लिस्बन की मानद नागरिक बन गयी हैं. किसी भारतीय राष्ट्रपति ने 27 साल बाद पुर्तगाल का दौरा किया है. पुर्तगाल में भारतीय समुदाय की संख्या लगभग 1,25,000 है, जिसमें 35,000 से अधिक भारतीय नागरिक और 90,000 भारतीय मूल के लोग शामिल हैं. इनमें से अधिकांश की जड़ें गुजरात और गोवा में हैं. पुर्तगाल की जनसंख्या लगभग एक करोड़ है. वर्ष 2025 में भारत और पुर्तगाल के बीच राजनयिक संबंधों की 50वीं वर्षगांठ भी है.

सुदर्शन पटनायक फ्रेड डारिंगटन बालू मास्टर पुरस्‍कार प्राप्‍त करने वाले पहले भारतीय बने

प्रसिद्ध भारतीय बालू कलाकार सुदर्शन पटनायक प्रतिष्ठित फ्रेड डारिंगटन बालू मास्‍टर पुरस्‍कार प्राप्‍त करने वाले पहले भारतीय बन गये हैं. यह पुरस्कार उन्‍हें बालू कला में उत्‍कृष्‍ट योगदान के लिए दिया गया है. पटनायक को यह पुरस्कार इंग्‍लैंड के डोरसेट में सैंड वर्ल्‍ड – 2025 अंतरराष्ट्रीय बालू कला महोत्सव में प्रदान किया गया. इस अवसर पर पटनायक ने भगवान गणेश की 10 फुट ऊंची कलाकृति बनायी. इसके जरिये उन्‍होंने विश्‍व शांति का संदेश दिया.

डीआरडीओ ने किया सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइल का सफल परीक्षण

भारतीय सेना और रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) ने मध्यम दूरी की सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइल (एमआरएसएएम) का सफल परीक्षण किया है. यह परीक्षण 3 और 4 अप्रैल को ओडिशा के डॉ एपीजे अब्दुल कलाम आइलैंड पर किया गया.मिसाइल के चार उड़ान परीक्षण किये गये, जिनमें इसने अपने सभी लक्ष्यों को सटीक रूप से नष्ट कर दिया. परीक्षण के दौरान मिसाइल ने लंबी और छोटी दूरी के साथ-साथ ऊंचाई पर और नीचे उड़ रहे हवाई लक्ष्यों को भी निशाना बनाया. यह हथियार प्रणाली दुश्मन के विमानों, ड्रोन और मिसाइलों को नष्ट करने में सक्षम है.

केंद्र सरकार ने किया नया आधार ऐप लॉन्च

डिजिटल सुविधा और गोपनीयता की दिशा में एक बड़ा कदम उठाते हुए केंद्र सरकार ने एक नया आधार ऐप लॉन्च किया. यह ऐप उपयोगकर्ताओं को अपने आधार विवरण को डिजिटल रूप से सत्यापित और साझा करने की सुविधा देगा. इससे आधार कार्ड ले जाने या फोटोकॉपी जमा करने की आवश्यकता खत्म हो जायेगी. केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इस ऐप को आधिकारिक तौर पर राष्ट्रीय राजधानी में लॉन्च किया.

भारत में जारी हुई पहली डिजिटल थ्रेट रिपोर्ट

इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने बैंकिंग, वित्तीय सेवाओं और बीमा (बीएफएसआई) क्षेत्र के लिए डिजिटल थ्रेट रिपोर्ट 2024 जारी की है. भारत सरकार के इंडियन इमरजेंसी रिस्पांस टीम, कंप्यूटर सिक्योरिटी इंसिडेंट रिस्पांस टीम और प्राइवेट कंपनी सीसा ने मिलकर भारत की पहली डिजिटल थ्रेट रिपोर्ट 2024 तैयार की है. डिजिटल थ्रेट रिपोर्ट के मुताबिक भारत में बीएफएसआई सेक्टर में साइबर हमलों में जबरदस्त उछाल आया है. हैकर्स एआई (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) और सोशल इंजीनियरिंग जैसे तरीकों का इस्तेमाल कर आम जनता और बड़े संस्थानों को निशाना बना रहे हैं. डिजिटल थ्रेट रिपोर्ट 2024 भारत में बैंकिंग, वित्तीय सेवाओं और बीमा (बीएफएसआई) क्षेत्र में साइबर सुरक्षा को बढ़ाने की दिशा में एक कदम है.

लागू हुआ वक्फ संशोधन अधिनियम 2025

केंद्र सरकार ने वक्फ (संशोधन) अधिनियम, 2025 को आधिकारिक रूप से लागू कर दिया है. भारत के राजपत्र (गजट) में 8 अप्रैल को अधिसूचना जारी कर इसकी पुष्टि की गयी. गजट अधिसूचना में कहा गया है,’वक्फ (संशोधन) अधिनियम, 2025 की धारा 1 की उपधारा (2) में निहित शक्तियों का प्रयोग करते हुए, केंद्र सरकार 8 अप्रैल 2025 को अधिनियम लागू होने की तारीख घोषित करती है.’ इस अधिनियम में कई महत्वपूर्ण बदलाव किए गये हैं. इसमें वक्फ संस्थाओं से ट्रस्टों को अलग करना, संपत्ति प्रबंधन में डिजिटल तकनीकों का उपयोग, एक केंद्रीकृत ऑनलाइन पोर्टल की स्थापना और वक्फ संपत्तियों को केवल मुस्लिम समुदाय के प्रैक्टिसिंग (धार्मिक रूप से सक्रिय) सदस्यों के लिए ही समर्पित करने की शर्त शामिल है. यह विधेयक पहले लोकसभा में पारित हुआ और फिर 4 अप्रैल की सुबह राज्यसभा में 17 घंटे की लंबी बहस के बाद इसे मंजूरी मिली.

डॉ नीलम धुंगाना तिमसीना नेपाल राष्ट्र बैंक की कार्यवाहक गवर्नर नियुक्त

नेपाल की उप-राज्यपाल डॉ नीलम धुंगाना तिमसीना को नेपाल राष्ट्र बैंक का कार्यवाहक गवर्नर नियुक्त किया गया है. 6 अप्रैल को निवर्तमान गवर्नर महाप्रसाद अधिकारी का कार्यकाल समाप्त होने के बाद से राष्ट्र बैंक में कोई गर्वनर नहीं था.नेपाल सरकार के प्रवक्ता संचार और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री पृथ्वी सुब्बा गुरुंग ने पुष्टि की है कि वित्त मंत्री बिष्णु प्रसाद पौडेल के समन्वय में एक गवर्नर अनुशंसा समिति का गठन किया गया है. समिति गवर्नर पद के लिए तीन नामों की अनुशंसा करेगी और सरकार केंद्रीय बैंक का नेतृत्व करने के लिए तीन में से एक का चयन करेगी.

भारतीय निशानेबाज सिफत कौर समरा ने वर्ल्ड कप में जीता गोल्ड मेडल

भारतीय निशानेबाज सिफत कौर समरा ने आईएसएसएफ वर्ल्ड कप में गोल्ड मेडल जीता है. इंटरनेशनल शूटिंग स्पोर्ट्स फेडरेशन की यह प्रतियोगिता अर्जेंटीना में चल रही है.सिफत ने साल 2023 में 50 मीटर थ्री पोजीशन राइफल स्पर्धा में ब्रिटेन की सियोनेड का विश्व रिकॉर्ड तोड़कर 469.6 अंकों का नया रिकॉर्ड बनाया था.

विजयवीर सिद्धू बने अर्जेंटीना में 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल स्पर्धा में स्वर्ण जीतने वाले पहले भारतीय

विजयवीर सिद्धू अर्जेंटीना के ब्यूनस आयर्स में आईएसएसएफ निशानेबाजी विश्व कप 2025 में पुरुषों की 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीतने वाले पहले भारतीय बन गये हैं. महिला वर्ग में सुरुचि सिंह ने 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में अपना पहला स्वर्ण पदक जीता. वहीं पूर्व विश्व चैंपियन रुद्राक्ष बालासाहेब पाटिल ने पुरुषों की 10 मीटर एयर राइफल शूटिंग स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता. यह रुद्राक्ष पाटिल का आईएसएसएफ विश्व कप में दूसरा व्यक्तिगत स्वर्ण पदक है. उन्होंने इससे पहले वर्ष 2023 में काहिरा में 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा का खिताब भी जीता था.

दक्षिण कोरिया में जून में होंगे राष्ट्रपति चुनाव

दक्षिण कोरिया सरकार ने 3 जून को राष्ट्रपति चुनाव कराये जाने को अनुमति दे दी है. दक्षिण कोरिया इन दिनों राजनीतिक उथल-पुथल से गुजर रहा है. देश में मार्शल लॉ की घोषणा करने पर राष्ट्रपति यूं सुक येओल को पद से हटा दिया गया था.मंत्रिमंडल ने राष्ट्रीय चुनाव आयोग के साथ विचार-विमर्श के बाद चुनाव की तारीख पर सहमति व्यक्त की.यूं सुक येओल को संवैधानिक न्यायालय ने 3 दिसंबर, 2024 को मार्शल लॉ लागू करने और संसदीय कार्यवाही को रोकने के प्रयास के लिए हटा दिया था.

यह भी देखें : UPSC Current Affairs: प्रीलिम्स में सिर्फ एक महीने बाकी, ये करेंट अफेयर्स के सवाल हो सकते हैं मददगार

Preeti Singh Parihar
Preeti Singh Parihar
Senior Copywriter, 15 years experience in journalism. Have a good experience in Hindi Literature, Education, Travel & Lifestyle...

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel