Weekly Current Affairs 2025 :आप अगर यूपीएससी, बीपीएससी, एसएससी, बैंकिंग एग्जाम या अन्य किसी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं, तो बीते सप्ताह घटित होनेवाले कुछ महत्वपूर्ण समसामयिक घटनाक्रम की जानकारी यहां प्राप्त कर सकते हैं.
रेखा गुप्ता बनीं दिल्ली की चौथी महिला मुख्यमंत्री
रेखा गुप्ता दिल्ली की नयी मुख्यमंत्री बनी हैं. उन्होंने 20 फरवरी को दिल्ली के रामलीला मैदान में सीएम पद की शपथ ली. उनके साथ उनकी कैबिनेट में शामिल प्रवेश वर्मा, आशीष सूद, मनजिंदर सिरसा, रविंदर इंद्राज, कपिल मिश्रा, पंकज सिंह ने भी मंत्री पद की शपथ ली. रेखा गुप्ता दिल्ली की चौथी महिला मुख्यमंत्री हैं. उनसे पहले सुषमा स्वराज, शीला दीक्षित और आतिशी इस पद पर रह चुकी हैं. वह दिल्ली की चौथी महिला मुख्यमंत्री बनने के साथ-साथ बीजेपी शासित राज्यों में एकमात्र महिला मुख्यमंत्री भी हैं. हाल ही में संपन्न हुए विधानसभा चुनाव में उन्होंने शालीमार बाग सीट से जीत हासिल की है. रेखा गुप्ता दिल्ली यूनिवर्सिटी छात्र संघ की अध्यक्ष भी रह चुकी हैं. दिल्ली में नयी सरकार का गठन होने के बाद मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने मंत्रालयों के बंटवारे की जानकारी दी. सीएम ने बताया कि वह सामान्य प्रशासन, सेवा, वित्त, राजस्व, महिला और बाल विकास, भूमि और भवन, सूचना और जनसंपर्क, सतर्कता, योजना, प्रशासनिक सुधार और अन्य विभाग संभालेंगी. प्रवेश वर्मा को पीडब्ल्यूडी, विधायी मामले, सिंचाई और बाढ़ नियंत्रण, जल और गुरुद्वारा चुनाव एवं आशीष सूद को घर, बिजली, शहरी विकास, शिक्षा विभाग दिया गया है. मनजिंदर सिरसा उद्योग, वन एवं पर्यावरण, खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के मंत्री बने हैं, वहीं रविंदर इंद्राज सामाजिक कल्याण, एससी और एसटी कल्याण मंत्रालय देखेंगे. कपिल मिश्रा को कानून और न्याय, श्रम एवं पर्यटन दिया गया है और पंकज सिंह स्वास्थ्य, परिवहन, आईटी मंत्रालय की जिम्मेदारी संभालेंगे.
शक्तिकांत दास बने पीएम के प्रिंसिपल सेक्रेटरी
भारतीय रिजर्व बैंक के पूर्व गवर्नर शक्तिकांत दास को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का प्रिंसिपल सेक्रेटरी-2 नियुक्त किया गया है. गवर्नर के तौर पर 6 साल के कार्यकाल को पूरा कर वह 10 दिसंबर 2024 को ही सेवानिवृत्त हुए थे. 22 फरवरी को केंद्रीय कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने इस पद के लिए उनकी नियुक्ति को मंजूरी दी है. वह प्रिंसिपल सेक्रेटरी-2 के रूप में काम करेंगे, जबकि पीके मिश्रा 11 सितंबर, 2019 से प्रधानमंत्री के प्रधान सचिव हैं.
गुवाहाटी एयरपोर्ट के नये एकीकृत टर्मिनल के डिजाइन का अनावरण
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 24 फरवरी को एडवांटेज असम 2.0 शिखर सम्मेलन के दौरान गुवाहाटी में लोकप्रिय गोपीनाथ बोरदोलोई अंतरराष्ट्रीय (एलजीबीआई) हवाई अड्डे के नये एकीकृत टर्मिनल भवन (एनआईटीबी) के डिजाइन का अनावरण किया.अडानी एयरपोर्ट होल्डिंग्स लिमिटेड (एएएचएल) द्वारा प्रबंधित, एलजीबीटी एयरपोर्ट का नाम असम के पहले मुख्यमंत्री गोपीनाथ बोरदोलोई के नाम पर रखा गया है. पूर्वोत्तर राज्यों के लिए एक महत्वपूर्ण प्रवेश द्वार के रूप में कार्य करते हुए यह हवाई अड्डा इस क्षेत्र को प्रमुख घरेलू और अंतरराष्ट्रीय गंतव्यों से जोड़ता है.
भारतीय जीवविज्ञानी पूर्णिमा देवी बर्मन टाइम की सूची में शामिल
असम की जीवविज्ञानी पूर्णिमा देवी बर्मन को दुनिया के सबसे लुप्तप्राय सारस में से एक को बचाने के लिए संरक्षणवादी के रूप में टाइम की वूमन ऑफ द ईयर 2025 सूची में शामिल किया गया है. अभिनेत्री निकोल किडमैन और फ्रांस की गिसेल पेलिकॉट के साथ 13 महिलाओं की 2025 की इस सूची में 45 वर्षीय बर्मन एकमात्र भारतीय महिला हैं. बर्मन के काम की बदौलत, वर्ष 2023 में धेनुक (एक प्रकार का पक्षी) को अंतरराष्ट्रीय प्रकृति संरक्षण संघ के वर्गीकरण के तहत लुप्तप्राय स्थिति से हटाकर ‘निकट संकटग्रस्त’ श्रेणी में लाया गया.
मुख्य आर्थिक सलाहकार डॉ वी अनंत नागेश्वरन का कार्यकाल बढ़ा
मुख्य आर्थिक सलाहकार डॉक्टर वी अनंत नागेश्वरन का कार्यकाल दो साल बढ़ाकर मार्च 2027 तक कर दिया गया है. वित्त मंत्रालय ने इस संबंध में एक कार्यालय आदेश जारी किया. डॉक्टर वी अनंथा नागेश्वरन ने जनवरी 2022 में मुख्य आर्थिक सलाहकार का पदभार संभाला था.
भारतीय मूल के काश पटेल बने एफबीआई के निदेशक
अमेरिकी सीनेट ने भारतीय मूल के काश पटेल को फेडरल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन (एफबीआई) के नये निदेशक के रूप में नियुक्ति करने की मंजूरी दे दी है. पटेल को अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने देश की शीर्ष कानून प्रवर्तन एजेंसी का नेतृत्व करने के लिए चुना है. 44 वर्षीय पटेल की नियुक्ति पर सीनेट में मतदान हुआ, जिसमें उनके पक्ष में 51 मत, जबकि विरोध में 49 मत पड़े. रिपब्लिकन पार्टी की सुसान कॉलिन्स और लिसा मर्कोवस्की ने भी 47 डेमोक्रेट्स के साथ पटेल की नियुक्ति के खिलाफ वोट दिया.
लेफ्टिनेंट जनरल डैन कैन बने अमेरिका में संयुक्त सेना के अध्यक्ष
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने संयुक्त सेना के अध्यक्ष सीक्यू ब्राउन को इस पद से हटा दिया है. उनकी जगह वायु सेना के लेफ्टिनेंट जनरल डैन कैन को नया अध्यक्ष नामित किया गया है. कैन एक अनुभवी एफ-16 पायलट हैं. उन्होंने अमेरिकी वायु सेना और नेशनल गार्ड में अपनी सेवाएं दी हैं. अभी वे सीआईए में सैन्य मामलों के एसोसिएट डायरेक्टर के रूप में काम कर रहे थे. अमेरिका में संयुक्त सेना के अध्यक्ष देश के सबसे उच्च पदस्थ सैन्य अधिकारी होते हैं, जो राष्ट्रपति और रक्षा सचिव को राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े मुद्दों पर सलाह देते हैं.
इंडिया इन बहरीन फेस्टिवल के दूसरे संस्करण का आयोजन
सनाबिस के दाना मॉल में ‘इंडिया इन बहरीन फेस्टिवल’ के दूसरे संस्करण का आयोजन किया गया. इस उत्सव में कला और व्यंजनों के माध्यम से भारत की सांस्कृतिक विविधता को प्रदर्शित किया गया. लुलु हाइपरमार्केट बहरीन और दाना मॉल के सहयोग से भारतीय दूतावास द्वारा यह कार्यक्रम 21 फरवरी को आयोजित हुआ. बहरीन में भारतीय राजदूत विनोद के जैकब ने इस उत्सव का उद्घाटन किया.
विश्व कप शॉटगन के लिए 12 सदस्यीय भारतीय टीम की घोषणा
इंटरनेशनल शूटिंग स्पोर्ट फेडरेशन-विश्व कप शॉटगन के लिए 12 सदस्यीय भारतीय टीम की घोषणा कर दी गयी है. यह टूर्नामेंट 3 से 12 मई तक साइप्रस के निकोसिया में होगा. ओलंपियन किनान चेनाई और मेराज अहमद खान को टीम में शामिल किया गया है. भारतीय राष्ट्रीय राइफल संघ ने कल कहा है कि चेनाई पुरुषों की ट्रैप टीम का नेतृत्व करेंगे. ओलंपियन राजेश्वरी कुमारी महिलाओं की ट्रैप टीम की अगुवाई करेंगी. स्कीट स्पर्धा में मेराज अहमद खान और महेश्वरी चौहान खेलेंगी.
पंकज आडवाणी ने जीता 14वां एशियाई चैंपियनशिप खिताब
भारतीय स्नूकर खिलाड़ी पंकज आडवाणी ने शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए एशियाई स्नूकर चैंपियनशिप में 14वां खिताब जीत लिया है. आडवाणी ने इंदौर में राष्ट्रीय स्नूकर चैंपियनशिप जीतने के कुछ ही दिन बाद यह खिताब हासिल किया. आडवाणी की जीत से उनके पुरस्कारों की सूची में एक और इजाफा हुआ है. अब उनके नाम पांच एशियाई स्नूकर खिताब (15-रेड, 6-रेड और टीम प्रारूप में) के साथ नौ एशियाई बिलियर्ड्स खिताब हैं. उन्होंने एशियाई खेलों में दो स्वर्ण पदक भी जीते हैं.
विराट कोहली ने वनडे क्रिकेट में पूरे किये 14 हजार रन
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में विराट कोहली ने पाकिस्तान के साथ हुए मैच के दौरान वनडे क्रिकेट में अपने 14000 रन पूरे कर लिए. बता दें, विराट दुनिया के सिर्फ तीसरे बल्लेबाज हैं जिसने वनडे में 14 हजार रन का आंकड़ा छुआ है. विराट से पहले सचिन तेंदुलकर और श्रीलंका के कुमार संगकारा ये कारनामा कर चुके हैं. लेकिन विराट कोहली ने वनडे में सबसे तेज 14000 रन पूरे किये हैं. सचिन तेंदुलकर ने यह उपलब्धि 359वें मैच की 350वीं पारी में हासिल की थी. वहीं, विराट कोहली ने 299वें मैच की 287वीं पारी में ऐसा किया है.
इसे भी पढ़ें : PM Internship Scheme round 2 : प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना के दूसरे चरण के लिए आवेदन शुरू