23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

IAS रिटायरमेंट के बाद क्या करते हैं? इस सवाल ने घुमा दिया अच्छे-अच्छों का दिमाग!

UPSC IAS Retirement: IAS ऑफिसर बनने का सपना हर युवा का होता है लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि रिटायरमेंट के बाद ये अधिकारी क्या करते हैं? कोई गवर्नर बनता है, कोई लेखक, तो कोई समाजसेवी. UPSC क्लियर करने के बाद भी इनका सफर यहीं खत्म नहीं होता.

UPSC IAS Retirement in Hindi: इंडियन एडमिनिस्ट्रेटिव सर्विसेज (IAS) बनना लाखों युवाओं का सपना होता है. आईएएस अधिकारी बनने के लिए देश की टाॅप परीक्षा यूपीएससी पास करना जरूरी है. UPSC की परीक्षा पास करके जब कोई कैंडिडेट IAS बनता है तो उसके कंधों पर देश सेवा की बड़ी जिम्मेदारी होती है. लेकिन एक सवाल कई बार लोगों के मन में आता है कि IAS ऑफिसर रिटायरमेंट के बाद क्या करते हैं? क्या वो रुक जाते हैं? क्या उनकी पेंशन ही उनकी जिंदगी का आधार होती है? या फिर वह कुछ बड़ा और नया शुरू करते हैं? आइए जानते हैं इस सवाल का जवाब जिसने अच्छे-अच्छों का दिमाग घुमा दिया है.

UPSC IAS Retirement: रिटायरमेंट ऐज क्या है?

रिपोर्ट्स के मुताबिक, IAS ऑफिसर की रिटायरमेंट ऐज 60 वर्ष (What is the retirement age of a collector) होती है. हालांकि, कुछ मामलों में केंद्र या राज्य सरकार किसी अधिकारी को एक्सटेंशन (Extension) भी दे सकती है जो अधिकतम 1 से 2 साल तक हो सकता है. रिटायरमेंट के बाद IAS को अच्छी पेंशन, मेडिकल सुविधाएं और अन्य बेनिफिट मिलते हैं.

रिटायरमेंट के बाद IAS ऑफिसर क्या करते हैं?

रिटायरमेंट के बाद IAS ऑफिसर को कई काम सौंपने जा सकते हैं. इसके अलावा रिटायरमेंट के बाद किसी काम में खुद को सक्रिय रहना उनका अपना निजी फैसला होता है. यहां कुछ काम बताए जा रहे हैं जिनमें आईएएस अधिकारी रिटायरमेंट के बाद भी एक्टिव होते हैं-

गवर्नर या राजदूत बनना (UPSC IAS Retirement)

कई रिटायर्ड IAS ऑफिसर्स को राज्यपाल (Governor) या राजनयिक पदों (Ambassador) पर नियुक्त किया जाता है. उनका प्रशासनिक अनुभव देश के लिए बहुत उपयोगी होता है.

निजी कंपनियों में सलाहकार (UPSC IAS Retirement in Hindi)

IAS अधिकारी की नॉलेज और अनुभव को बड़ी कंपनियां और कॉर्पोरेट सेक्टर सराहता है. इसलिए कई रिटायर्ड IAS अधिकारी कंसल्टेंट (Consultant) या एडवाइजर बनकर प्राइवेट सेक्टर में काम करते हैं.

लेखन और पब्लिक स्पीकिंग (UPSC IAS Retirement)

बहुत से रिटायर्ड IAS अधिकारी बुक लिखना, ब्लॉग चलाना और पब्लिक लेक्चर देना शुरू करते हैं. उनका अनुभव नई पीढ़ी को गाइड करने में काम आता है.

NGO और सामाजिक सेवा (UPSC IAS Retirement)

कुछ अधिकारी रिटायरमेंट के बाद NGO शुरू करते हैं या किसी सामाजिक संस्था से जुड़ जाते हैं. शिक्षा, स्वास्थ्य और ग्रामीण विकास जैसे क्षेत्रों में उनका योगदान बहुत प्रभावी होता है. कई IAS अधिकारी रिटायरमेंट के बाद राजनीति में आ जाते हैं.

What Is The Retirement Age Of A Collector
What is the retirement age of a collector (सांकेतिक तस्वीर)

UPSC IAS Retirement: क्या मिलती है पेंशन?

रिटायर्ड IAS ऑफिसर को सरकारी नियमों के अनुसार पेंशन, ग्रेच्युटी और अन्य रिटायरमेंट बेनिफिट्स मिलते हैं. औसतन एक रिटायर्ड IAS ऑफिसर को हर महीने 1 लाख तक की पेंशन मिल सकती है (पद और सेवा के अनुसार). उन्हें सरकारी गाड़ी, ड्राइवर, घर और चिकित्सा सुविधाएं भी मिलती हैं.

यह भी पढ़ें- MBBS के बाद भी अधूरा रह जाएगा डॉक्‍टर बनने का सपना, इन Admission नियमों ने उड़ा दी नींद!

Shubham
Shubham
प्रभात खबर डिजिटल में सीखने की प्रक्रिया जारी है। स्कूल की शिक्षा और प्रतियोगी परीक्षाओं से लेकर रोजगार तक सभी पहलुओं पर शुभम की अच्छी पकड़ है। प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए करंट अफेयर्स के अलावा एजुकेशन न्यूज, जॉब वैकेंसी, करियर ऑप्शन, एग्जाम टिप्स और बोर्ड एग्जाम/रिजल्ट से जुड़ी खबरों को लोगों तक पहुंचाने का प्रयास करते हैं। शुभम को कुल 5 वर्षों का अनुभव है और वह पूर्व में स्टडी अब्राॅड प्लेटफाॅर्म LeverageEdu और दैनिक जागरण (Dainik Jagran) में कंटेंट क्रिएटर/डेवलपर रहे चुके हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel