UPSC GK Quiz 2025 in Hindi: जब आप सड़क पर सफर करते हैं तो आपने कई बार सफेद और पीली रंग की लाइनों को देखा होगा. लेकिन क्या आप जानते हैं इन लाइनों का असली मतलब क्या होता है? यह सिर्फ सजावट नहीं होती बल्कि सड़क पर आपकी सुरक्षा और ट्रैफिक कंट्रोल के लिए बहुत जरूरी होती हैं. बहुत कम लोग होते हैं जिन्हें इनका सही मतलब पता होता है. इससे जुड़े सवाल आपसे कहीं भी पूछा जा सकता है और यह यह रूल्स फाॅलो करने के लिए जानना जरूरी है.
पीली लाइन का मतलब (UPSC GK Quiz 2025)
- अगर सड़क पर सिंगल पीली लाइन दिखे, तो इसका मतलब है कि आप वहां ओवरटेक नहीं कर सकते.
- डबल पीली लाइन होने पर बिल्कुल भी ओवरटेक या यू-टर्न लेना मना है.
- ये लाइन आमतौर पर हाइवे या ट्रैफिक वाले इलाकों में होती है.
सफेद लाइन का मतलब (UPSC GK Quiz 2025)
- सिंगल सफेद लाइन का मतलब होता है कि आप अपनी लेन में ही चलें.
- डैश वाली सफेद लाइन (छोटी-छोटी कटी हुई) बताती है कि आप ओवरटेक कर सकते हैं लेकिन ध्यान से.
- जब दो सॉलिड सफेद लाइंस दिखती हैं तो लेन बदलना मना होता है.
यह भी पढ़ें- ICAI CA Result 2025: जानिए कब आएगा ICAI CA इंटर, फाइनल और फाउंडेशन का रिजल्ट, यहां है लेटेस्ट अपडेट
UPSC GK Quiz 2025: क्यों जरूरी है समझना?
- ये लाइनें ट्रैफिक को कंट्रोल करती हैं और सड़क दुर्घटनाओं को रोकती हैं.
- अगर आप इन्हें नजरअंदाज करते हैं तो चालान या एक्सीडेंट का खतरा बढ़ जाता है.
- RTO की ड्राइविंग टेस्ट और लिखित परीक्षाओं में भी इनसे जुड़े सवाल पूछे जाते हैं.
यह भी पढ़ें- SSC JE 2025: एसएससी जेई भर्ती का नोटिफिकेशन जारी, जानिए कैसे करें आवेदन और क्या है पूरी प्रक्रिया
इसे भी पढ़ें- How to Choose BTech Branch 2025: बीटेक में सही ब्रांच कैसे चुने? Admission से पहले 100 बार सोचते हैं छात्र