World Safest Buildings: हाल ही में जब ईरान और इजराइल के बीच युद्ध छिड़ा था, तब पूरी दुनिया में तीसरे विश्व युद्ध की आशंका गहराने लगी थी. ऐसे हालात में लोगों के मन में सबसे बड़ा सवाल यही था—अगर परमाणु हमला हो जाए तो खुद को कहां सुरक्षित रखा जा सकता है? इस रिपोर्ट में हम आपको दुनिया की उन जगहों के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें अब तक की सबसे सुरक्षित जगहों में गिना जाता है.
बर्लिंगटन बंकर, यूनाइटेड किंगडम
इंग्लैंड में स्थित बर्लिंगटन बंकर को ‘कोल्ड वॉर सिटी’ भी कहा जाता है. यह 35 एकड़ में फैला हुआ है और जमीन से करीब 100 फीट नीचे बनाया गया है. इस बंकर में करीब 6,000 लोगों को तीन महीने तक सुरक्षित रखा जा सकता है.
रेवेन रॉक माउंटेन कॉम्प्लेक्स, अमेरिका
पेंसिलवेनिया में बना यह बहुमंजिला कॉम्प्लेक्स अमेरिकी रक्षा प्रणाली का महत्वपूर्ण हिस्सा है. इसे परमाणु हमले के समय राष्ट्रपति और अन्य महत्वपूर्ण अधिकारियों को सुरक्षित रखने के लिए तैयार किया गया था.
आयरन माउंटेन, अमेरिका
शुरुआत में यह सिर्फ एक भूमिगत गोदाम था, लेकिन समय के साथ यह अत्यधिक सुरक्षित स्थानों में गिना जाने लगा. यहां आज भी कई सरकारी और कॉर्पोरेट दस्तावेज सुरक्षित रखे जाते हैं.
शंघाई सबवे कॉम्प्लेक्स, चीन
शंघाई में बना यह अंडरग्राउंड कॉम्प्लेक्स करीब 10 लाख वर्ग फीट में फैला है और यह परमाणु हमले, रेडिएशन और जहरीली गैसों से रक्षा करने में सक्षम है. इसमें एक साथ दो लाख लोगों को सुरक्षित रखा जा सकता है.
डेनवर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा, अमेरिका
53 वर्ग मील में फैला यह एयरपोर्ट न केवल यात्रियों के लिए, बल्कि आपातकाल के दौरान भूमिगत बंकर की तरह भी काम करता है.
डॉक्टर हू की हवेली, ब्रिटेन
ब्रिटिश गांव में स्थित इस हवेली को बेहद सुरक्षित माना जाता है. युद्ध के हालात में यह एक सुरक्षित शरणस्थली बन सकती है. इसे लोकप्रिय टीवी शो ‘डॉक्टर हू’ की शूटिंग के लिए भी इस्तेमाल किया गया है.
Also Read: Shubhanshu Shukla: ये हैं भारत के टॉप-10 अंतरिक्ष यात्री, जानिए शुभांशु शुक्ला किस नंबर पर हैं?