24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

यहां के लोग YouTube नहीं देख सकते…भारत के पड़ोसी देश का फैसला आपको भी चौंका देगा!

Trending Quiz 2025: क्या आप जानते हैं भारत का एक पड़ोसी देश ऐसा भी है जहां YouTube पूरी तरह से बैन है? यहां सरकार ने इंटरनेट पर कड़ा निर्णय ले रखा है और कई पॉपुलर ऐप्स को भी बैन कर दिया गया है. इस कदम के पीछे की वजह जानकर आप भी चौंक जाएंगे. जानिए कौन-सा है यह देश?

Trending Quiz 2025 in Hindi: आज के डिजिटल दौर में YouTube केवल मनोरंजन नहीं बल्कि शिक्षा, करियर और जागरूकता का भी माध्यम बन चुका है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि भारत के एक पड़ोसी देश में YouTube पूरी तरह से बैन है? यह प्रतिबंध सिर्फ एक वेबसाइट तक सीमित नहीं है बल्कि यह वहां की इंटरनेट आजादी की तस्वीर भी पेश करता है. यहां Trending Quiz 2025 यूट्यूब बैन (YouTube Ban 2025) की जानकारी आपको दी जा रही है.

Trending Quiz 2025: किस देश में YouTube है बैन?

Internet Freedom Report 2024 के अनुसार, चीन में यूट्यूब (YouTube) बैन है. यह भारत का पड़ोसी देश है. और यहां यूट्यूब के अलावा Facebook, Instagram और Twitter भी नहीं चलता है. चीन की सरकार “Great Firewall of China” नाम की इंटरनेट सेंसरशिप नीति लागू करती है. 

यह भी पढ़ें- DU में General और बाकी कैटेगरी की कटऑफ कितनी? टाॅप काॅलेजों के लिए होती है मारामारी!

Trending Quiz 2025: चीन में क्यों बैन है यूट्यूब?

  • सरकार किसी भी ऐसी जानकारी को ब्लॉक कर देती है जो उनके विचारों या नीति के खिलाफ हो.
  • सरकार विरोधी या प्रदर्शन से जुड़े कंटेंट को फैलने से रोकने के लिए यह कदम उठाया जाता है.
  • YouTube की जगह चीन में Youku, Tencent Video और Bilibili जैसे लोकल प्लेटफॉर्म्स को प्राथमिकता दी जाती है.

यह भी पढ़ें- Hansraj College CUET CutOff 2025: DU हंसराज कॉलेज में एडमिशन कितने स्कोर पर होगा? यहीं से पढ़े थे शाहरुख खान!

VPN का इस्तेमाल करने पर क्या होगा?

चीन में Virtual Private Network (VPN) का गैरकानूनी तरीके से इस्तेमाल करने पर कड़ी कार्रवाई की जा सकती है क्योंकि वहां अधिकतर पब्लिक VPN सेवाएं बंद कर दी गई हैं.

नोट- Trending Quiz 2025 में चीन में यूट्यूब बैन की खबर रिपोर्ट्स और इंटरनेट पर उपलब्ध जानकारी पर आधारित है. प्रभात खबर की टीम ने इसमें खुद से कुछ नहीं जोड़ा है.

Shubham
Shubham
प्रभात खबर डिजिटल में सीखने की प्रक्रिया जारी है। स्कूल की शिक्षा और प्रतियोगी परीक्षाओं से लेकर रोजगार तक सभी पहलुओं पर शुभम की अच्छी पकड़ है। प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए करंट अफेयर्स के अलावा एजुकेशन न्यूज, जॉब वैकेंसी, करियर ऑप्शन, एग्जाम टिप्स और बोर्ड एग्जाम/रिजल्ट से जुड़ी खबरों को लोगों तक पहुंचाने का प्रयास करते हैं। शुभम को कुल 5 वर्षों का अनुभव है और वह पूर्व में स्टडी अब्राॅड प्लेटफाॅर्म LeverageEdu और दैनिक जागरण (Dainik Jagran) में कंटेंट क्रिएटर/डेवलपर रहे चुके हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel