24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

किस देश ने सबसे पहले खोजा था हीरा? नाम जानकर रह जाएंगे हैरान

General Knowledge: क्या आप जानते हैं दुनिया में सबसे पहले हीरा कहां खोजा गया था? भारत वो देश है जहां 1000 BC में हीरे की खोज हुई. जानें किस तरह भारत बना दुनिया का पहला हीरा उत्पादक और कैसे सिकंदर यूरोप तक इसे ले गया.

General Knowledge: कोहिनूर जैसे हीरे की कहानियां तो आपने कई बार सुनी होंगी. लेकिन क्या आप जानते हैं कि दुनिया में सबसे पहले हीरा कहां मिला था? जवाब है — भारत. जी हां, वह देश जिसने सबसे पहले धरती से हीरे को निकाला और पूरी दुनिया को उसकी चमक दिखाई.

कहां और कब मिला था पहला हीरा?

इतिहास में दर्ज रिपोर्ट्स बताती हैं कि भारत में हीरे की खोज 1000 ईसा पूर्व (BC) में हो गई थी. भारत ही वह देश था, जहां से साल 1896 तक पूरी दुनिया को हीरे की आपूर्ति होती थी. यानी भारत उस दौर में दुनिया का इकलौता देश था, जहां से हीरे मिलते थे.

हीरा कैसे बनता है?

हीरा कोई आम धातु नहीं है. यह धरती की गहराई में उच्च तापमान और दबाव में बनता है. इसे धरती से निकालने, काटने और चमकाने (कटिंग और पॉलिशिंग) की प्रक्रिया बेहद जटिल होती है. कटाई के बाद ही कुछ हीरे ऐसे होते हैं जो रत्न-गुणवत्ता के होते हैं, जिनकी मार्केट में डिमांड होती है.

सिंकदर और हीरे का सफर

ऐतिहासिक दस्तावेजों के मुताबिक, जब सिकंदर महान (Alexander the Great) 327 ईसा पूर्व में भारत आए थे, तब वे यहां से हीरे लेकर यूरोप लौटे थे. यानी यूरोप को भी हीरे की पहली झलक भारत से ही मिली.

गोलकोंडा की खदानें और भारत की शान

भारत के गोलकोंडा की हीरा खदानें पूरी दुनिया में मशहूर रही हैं. कोहिनूर जैसे कई बेशकीमती हीरे यहीं से निकले थे. इन खदानों से निकले हीरों की चमक ने दुनिया को भारत की समृद्धि और सांस्कृतिक विरासत से रूबरू कराया.

Also Read: Success Story: झोपड़ी से शुरू हुआ सफर, पिता फेरी लगाकर पालते थे परिवार… बेटे ने UPSC पास कर रच दिया इतिहास

Also Read: Best MBBS College: बिहार का ये मेडिकल कॉलेज बना छात्रों की पहली पसंद, 2 लाख से कम में करें MBBS, शानदार प्लेसमेंट गारंटी!

Pushpanjali
Pushpanjali
🎙️ जर्नलिस्ट | 🎓 एजुकेशन बीट स्पेशलिस्ट ✍️ सक्सेस स्टोरीज़, जॉब अपडेट्स और एग्ज़ाम न्यूज़ पर काम 🎥 वीडियो इंटरव्यू और शॉर्ट्स क्रिएटर | रीयल-टाइम कंटेंट में माहिर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel