23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

हल्दीघाटी और पानीपत ही नहीं, ये था सबसे बड़ा युद्ध, जो 18 दिन में हुआ था खत्म

Trending GK Question 2025: भारत का सबसे बड़ा युद्ध न हल्दीघाटी था, न पानीपत. एक युद्ध कुरुक्षेत्र में लड़ा गया और 18 दिनों में खत्म हो गया. इसमें लाखों सैनिक शामिल हुए और यह सबसे ऐतिहासिक लड़ाई मानी जाती है. आज भी यह प्रश्न परीक्षाओं में पूछा जाता है. जानिए इसके बारे में विस्तार से यहां.

Trending GK Question 2025 in Hindi: भारत के इतिहास में अगर युद्धों की बात की जा तो सबसे पहले लोगों को हल्दीघाटी या पानीपत के युद्ध याद आते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि भारत का सबसे बड़ा और निर्णायक युद्ध इनमें से कोई नहीं था? बल्कि वह युद्ध 18 दिनों में लड़ा गया, जिसमें लाखों सैनिक शामिल हुए और इतिहास की दिशा बदल गई. इस युद्ध के बारे में आपसे प्रतियोगी परीक्षाओं के अलावा इंटरव्यू में भी पूछा जा सकता है. इसलिए यहां आपके लिए Trending GK Question 2025 को लेकर कंप्लीट गाइड दी जा रही है.

Trending GK Question 2025: कौन सा था वो युद्ध?

रिपोर्ट्स के मुताबिक, कौरव और पांडवों के बीच के युद्ध, कुरुक्षेत्र का युद्ध या जिसे महाभारत का युद्ध कहा जाता है और इसे ही सबसे अधिक दिन तक चलने वाले युद्ध में जाना जाता है. यह युद्ध कुरुक्षेत्र (वर्तमान हरियाणा में) और प्राचीन भारत, लगभग 3100 ईपू. में हुआ था. इसकी समयावधि 18 दिन थी और इसमें लाखों सैनिक शामिल हुए थे.

इसे भी पढ़ें- Government Teacher Jobs 2025: TET-CTET ही नहीं, टीचर बनने के लिए देने होते हैं ये Exams, क्या सभी States में बदल जाते हैं नियम?

Trending GK Question 2025: महाभारत युद्ध क्यों खास है?

महाभारत सिर्फ एक युद्ध नहीं था बल्कि यह धर्म, नीति, न्याय और अधर्म के बीच टकराव का प्रतीक था. इसमें श्रीकृष्ण जैसे नीति के ज्ञाता और अर्जुन जैसे योद्धा शामिल थे. इस युद्ध में युद्धकला की कई रणनीतियां, जैसे चक्रव्यूह, माया युद्ध, और नकली मृत्यु योजना, पहली बार उपयोग में लाई गई थीं. महाभारत युद्ध के दौरान ही श्रीकृष्ण ने अर्जुन को श्रीमद्भगवद्गीता का उपदेश दिया जो आज भी जीवन दर्शन और नीति की सबसे महत्वपूर्ण पुस्तक मानी जाती है.

इसे भी पढ़ें- Rajasthan में RPSC से कौन सी पोस्ट मिलती है? ऐसे सच होता है Sarkari Naukri का सपना

Trending GK Question 2025: प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछा जाता है ये प्रश्न

आजकल कई प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे UPSC, SSC, रेलवे और स्टेट PSC में यह सवाल पूछा जा चुका है कि भारत का सबसे बड़ा और लंबे समय तक चलने वाला युद्ध कौन सा था? और इसका उत्तर महाभारत युद्ध (18 दिन का युद्ध) है.

नोट- Trending GK Question 2025 में सबसे अधिक दिन चलने वाले युद्ध की जानकारी रिपोर्ट्स और रिसर्च के आधार पर है. प्रभात खबर की टीम ने इसमें खुद से कुछ नहीं जोड़ा है.

Shubham
Shubham
प्रभात खबर डिजिटल में सीखने की प्रक्रिया जारी है। स्कूल की शिक्षा और प्रतियोगी परीक्षाओं से लेकर रोजगार तक सभी पहलुओं पर शुभम की अच्छी पकड़ है। प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए करंट अफेयर्स के अलावा एजुकेशन न्यूज, जॉब वैकेंसी, करियर ऑप्शन, एग्जाम टिप्स और बोर्ड एग्जाम/रिजल्ट से जुड़ी खबरों को लोगों तक पहुंचाने का प्रयास करते हैं। शुभम को कुल 5 वर्षों का अनुभव है और वह पूर्व में स्टडी अब्राॅड प्लेटफाॅर्म LeverageEdu और दैनिक जागरण (Dainik Jagran) में कंटेंट क्रिएटर/डेवलपर रहे चुके हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel