23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गांव से भी छोटे हैं दुनिया के ये देश! स्कूटी पर घूम सकते हैं पूरी Country

World Smallest Countries: दुनिया में कुछ देश इतने छोटे हैं कि उन्हें स्कूटी पर एक दिन में घूमा जा सकता है. इन देशों का आकार किसी गांव से भी छोटा है, लेकिन इनकी खूबसूरती, इतिहास और पहचान बड़ी है. वेटिकन सिटी, मोनाको, नाउरू जैसे देशों की खासियत जानकर आप हैरान रह जाएंगे. इन देशों के बारे में आपसे जीके में भी सवाल पूछे जा सकते हैं, इसलिए यहां जानें.

World Smallest Countries in Hindi: दुनिया में कई देश ऐसे हैं, जिनका आकार इतना छोटा है कि स्कूटी पर चक्कर लगाते हुए आप पूरी कंट्री घूम सकते हैं. इनमें से कुछ तो इतने छोटे हैं कि गूगल मैप पर भी साफ नजर नहीं आते. लेकिन इनकी खासियत, इतिहास और खूबसूरती बहुत बड़ी है. यह सवाल GK Trending 2025 में भी घूमता है तो आइए जानते हैं ऐसे ही छोटे-छोटे लेकिन दिलचस्प देशों के बारे में. 

World Smallest Countries: वेटिकन सिटी (0.17 वर्ग मील)

  • दुनिया का सबसे छोटा देश
  • इटली के रोम शहर के बीचों-बीच स्थित है
  • यहां कैथोलिक चर्च का केंद्र “सेंट पीटर्स बेसिलिका” है
  • स्कूटी या पैदल दोनों से घूम सकते हैं.

World Smallest Countries: मोनाको (0.78 वर्ग मील)

  • फ्रांस के पास स्थित यह देश दुनिया का दूसरा सबसे छोटा देश है
  • लग्जरी लाइफ, कैसिनो और Formula-1 रेसिंग के लिए मशहूर
  • पूरा शहर स्कूटी से आधे घंटे में घूमा जा सकता है

GK Trending 2025: लिकटेंस्टाइन (62 वर्ग मील)

  • यह देश स्विट्जरलैंड और ऑस्ट्रिया के बीच बसा है
  • सुंदर पहाड़, नदियां और किले यहां की खासियत हैं
  • एक-दो घंटे में स्कूटी से पूरा देश घूम सकते हैं

World Smallest Countries: नाउरू (8.1 वर्ग मील)

  • यह प्रशांत महासागर में बसा दुनिया का तीसरा सबसे छोटा देश है
  • फॉस्फेट माइंस की वजह से कभी अमीर था, अब टूरिज्म ही सहारा है
  • सिर्फ 200 टूरिस्ट साल भर में आते हैं
  • स्कूटी से एक घंटे में पूरा देश घूमा जा सकता है.

सैन मैरिनो (23.6 वर्ग मील)

  • इटली के अंदर स्थित यह देश दुनिया का सबसे पुराना गणराज्य है
  • पहाड़ी इलाके और ऐतिहासिक किले इसकी पहचान हैं
  • यहां आने वाले टूरिस्ट स्कूटी या कार से आसानी से घूम सकते हैं.

माल्टा (122 वर्ग मील)

  • यूरोप का छोटा लेकिन समुद्री नजारे वाला देश
  • स्कूटी, कार या नाव से पूरा द्वीप आराम से देखा जा सकता है
  • फिल्मों और ऐतिहासिक इमारतों के लिए मशहूर.

World Smallest Countries: एंडोरा (180 वर्ग मील)

  • फ्रांस और स्पेन के बीच बसा यह छोटा देश शॉपिंग और स्कीइंग के लिए फेमस है
  • यहां का टैक्स फ्री स्टेटस बहुत टूरिस्ट को आकर्षित करता है.

नोट- World Smallest Countries की जानकारी रिपोर्ट्स और रिसर्च के आधार पर दी गई है. प्रभात खबर की टीम ने इसमें खुद से कुछ नहीं जोड़ा है.

Shubham
Shubham
प्रभात खबर डिजिटल में सीखने की प्रक्रिया जारी है। स्कूल की शिक्षा और प्रतियोगी परीक्षाओं से लेकर रोजगार तक सभी पहलुओं पर शुभम की अच्छी पकड़ है। प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए करंट अफेयर्स के अलावा एजुकेशन न्यूज, जॉब वैकेंसी, करियर ऑप्शन, एग्जाम टिप्स और बोर्ड एग्जाम/रिजल्ट से जुड़ी खबरों को लोगों तक पहुंचाने का प्रयास करते हैं। शुभम को कुल 5 वर्षों का अनुभव है और वह पूर्व में स्टडी अब्राॅड प्लेटफाॅर्म LeverageEdu और दैनिक जागरण (Dainik Jagran) में कंटेंट क्रिएटर/डेवलपर रहे चुके हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel