24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

AIIMS Senior Resident Salary: कौन कहलाते हैं सीनियर रेजिडेंट, हर महीने मिलती है इतनी सैलरी

AIIMS Senior Resident Salary: पटना एम्स में सीनियर रेजिडेंट डॉक्टरों के पद पर भर्ती निकली है. इस भर्ती के तहत कुल 152 पद भरे जाएंगे. सीनियर रेजिडेंट वे डॉक्टर होते हैं जो पोस्ट ग्रेजुएशन करने के बाद अस्पताल में अपने अंतिम वर्ष में सेवा देते हैं. आइए, जानते हैं सीनियर रेजिडेंट की क्या सैलरी होती है-

AIIMS Senior Resident Salary: आपने एक शब्द सुना होगा रेजिडेंट डॉक्टर. आम लोगों को पता नहीं होता कि रेजिडेंट डॉक्टर किसे कहते हैं. हाल ही में पटना एम्स (Patna AIIMS) में सीनियर रेजिडेंट की भर्ती निकली है. अब बहुत से लोगों के मन में सवाल आया कि ये रेजिडेंट शब्द क्या होता है और इसका इस्तेमाल कहां किया जाता है. आइए, समझते हैं कि सीनियर रेजिडेंट कौन होते हैं और उन्हें कितनी सैलरी मिलती है.

Senior Resident Doctor In Hindi: कौन होते हैं सीनियर रेजिडेंट 

रेजिडेंट आमतौर पर डॉक्टरों के लिए प्रयोग किया जाना शब्द है. सीनियर रेजिडेंट (Senior Resident Doctor) वे डॉक्टर होते हैं जो एमडी, एमएस या डीएनबी से अपनी पोस्ट ग्रेजुएशन पूरी करने के बाद अस्पताल में काम करते हैं. सीनियर रेजिडेंट आमतौर पर 3 साल की जूनियर रेजिडेंसी भी कर चुके होते हैं. सीनियर रेजिडेंट अपने कोर्स के फाइनल ईयर में होते हैं और जूनियर रेजिडेंट डॉक्टरों की देखरेख करते हैं और इमरजेंसी की स्थिति में डॉक्टरों के साथ मिलकर मरीज की देखभाल करते हैं. 

Patna AIIMS Vacancy: पटना एम्स ने निकाली भर्ती 

हाल ही में पटना एम्स (Patna AIIMS) ने सीनियर रेजिडेंट (गैर शैक्षणिक) के पदों पर भर्ती निकाली है. इस भर्ती के जरिए कुल 152 पद भरे जाएंगे. आवेदन की अंतिम तारीख 30 जुलाई 2025 बताई जा रही है. इस भर्ती के संबंध में अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें. 

Patna AIIMS Senior Resident Salary: हर महीने इतनी मिलती है सैलरी

पटना एम्स में सीनियर रेजिडेंट डॉक्टरों की सैलरी 7वें वेतन आयोग के अनुसार, 67,700 रुपये प्रति महीने होती है. इसी के साथ उन्हें पे मैट्रिक्स लेवल 11 के तहत NPA (Non Practicing Allowance) और अन्य भत्ते भी मिलते हैं.

यह भी पढ़ें- MBA Course Benefits: सिर्फ अच्छी सैलरी और जॉब के ऑप्शन नहीं, ये हैं MBA कोर्स के 5 बड़े फायदे

Shambhavi Shivani
Shambhavi Shivani
शाम्भवी शिवानी पिछले 3 सालों से डिजिटल मीडिया के साथ जुड़ी हुई हैं. उन्होंने न्यूज़ हाट और राजस्थान पत्रिका जैसी संस्था के साथ काम किया है. अभी प्रभात खबर की डिजिटल टीम के साथ जुड़कर काम कर रही हैं. शाम्भवी यहां एजुकेशन और नौकरी की खबरें देखती हैं. इसके अलावा वे सिनेमा और साहित्य में भी रुचि रखती हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel