24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Assistant Professor Recruitment 2025: सरकारी कॉलेज में असिस्टेंट प्रोफेसर की बंपर वैकेंसी, बिना परीक्षा होगा चयन

Assistant Professor Recruitment 2025: दिल्ली विश्वविद्यालय के हिंदू कॉलेज ने असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती 2025 का नोटिफिकेशन जारी किया है. हिंदी और भौतिकी विभागों में कुल 3 पदों पर आवेदन मांगे गए हैं. अंतिम तिथि 10 मई 2025 है. योग्यता, वेतन और आवेदन प्रक्रिया की पूरी जानकारी यहां पढ़ें.

Assistant Professor Recruitment 2025 in Hindi: दिल्ली विश्वविद्यालय (DU) के हिंदू कॉलेज में असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं. यह भर्ती हिंदी और भौतिकी विभागों के लिए है. यदि आप उच्च शिक्षा के क्षेत्र में करियर बनाने की योजना बना रहे हैं, तो यह आपके लिए एक सुनहरा अवसर है. आवेदन की अंतिम तिथि 10 मई 2025 है, इसलिए इच्छुक उम्मीदवारों को समय रहते आवेदन कर लें. 

Assistant Professor Recruitment 2025: शैक्षिक योग्यता

इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास संबंधित विषय में मास्टर डिग्री होनी चाहिए, जिसमें न्यूनतम 55% अंक प्राप्त हों. इसके अलावा, उम्मीदवार को UGC या CSIR NET परीक्षा पास करनी चाहिए. अगर किसी उम्मीदवार के पास Ph.D. डिग्री है, तो वह भी इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकता है. (Hindu College Assistant Professor Eligibility in Hindi)

Assistant Professor Recruitment 2025 in Hindi: पदों का विवरण

इस भर्ती में कुल 3 पद हैं. इनमें से हिंदी विभाग में 1 पद और भौतिकी विभाग में 2 पद (1 अनारक्षित और 1 ओबीसी) हैं. यदि आप इन विभागों में शिक्षक बनने के इच्छुक हैं, तो यह आपके लिए एक शानदार अवसर है. (Hindu College Assistant Professor Vacancy in Hindi)

वेतन और चयन प्रक्रिया

चयनित उम्मीदवारों को पे लेवल 10 के अनुसार 57,700 प्रति माह वेतन मिलेगा. उम्मीदवारों का चयन शैक्षिक योग्यता और NET परीक्षा के आधार पर शॉर्टलिस्ट किए जाने के बाद, इंटरव्यू के माध्यम से किया जाएगा. (DU Assistant Professor Selection Process in Hindi)

DU Assistant Professor Recruitment 2025: आवेदन फीस 

आवेदन फीस की बात करें तो सामान्य (अनारक्षित), OBC और EWS श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए 500 फीस है. वहीं, SC/ST/PwBD श्रेणी के उम्मीदवारों और महिला उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क में पूरी छूट है. 

पढ़ें: BTSC Staff Nurse Bharti 2025: बिहार में स्टाफ नर्स के 11,389 पदों पर निकली भर्ती, ऐसे करें आवेदन

आवेदन कैसे करें?

इच्छुक उम्मीदवार इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.  आवेदन प्रक्रिया 27 अप्रैल 2025 से शुरू हो चुकी है, और अंतिम तिथि 10 मई 2025 है.   

1. सबसे पहले हिंदू कॉलेज की आधिकारिक वेबसाइट hinducollege.ac.in या दिल्ली विश्वविद्यालय के भर्ती पोर्टल rec.uod.ac.in पर जाएं.

2. “Recruitment” सेक्शन में जाकर असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती 2025 का नोटिफिकेशन ध्यान से पढ़ें.

3. इसके बाद “Apply Online” लिंक पर क्लिक करें.

4. रजिस्ट्रेशन करें और लॉगिन आईडी व पासवर्ड बनाएं.

5. आवेदन फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारियां सही-सही भरें.

6. आवश्यक दस्तावेज़ जैसे डिग्री सर्टिफिकेट, NET सर्टिफिकेट, पहचान पत्र आदि स्कैन कर अपलोड करें.

7. निर्धारित आवेदन शुल्क का ऑनलाइन भुगतान करें (अगर लागू हो).

8. फॉर्म को अंतिम रूप से सबमिट करें और उसका प्रिंटआउट सुरक्षित रख लें. 

पढ़ें: Sainik School Recruitment 2025: सैनिक स्कूल में TGT PGT टीचर बनने का मौका, यहां तुरंत करें आवेदन

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel