24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Assistant Professor Recruitment 2025: जामिया में निकली प्रोफेसर के पदों पर भर्ती, इतनी होगी सैलरी 

Assistant Professor Recruitment 2025: जामिया मिलिया इस्लामिया ने हाल ही में असिस्टेंट प्रोफेसर समेत कई पदों पर भर्ती निकाली थी. इस भर्ती के लिए 31 जुलाई तक आवेदन मांगे गए हैं. आवेदन करने से पहले जान लें कि चयन होने पर कितनी सैलरी मिलेगी. साथ ही शैक्षणिक योग्यता भी देखें.

Assistant Professor Recruitment 2025: दिल्ली और देश की मशहूर यूनिवर्सिटी जामिया मिलिया इस्लामिया (JMI) ने कुछ समय पहले गैर शैक्षणिक और शैक्षणिक से जुड़े कुल 143 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया था. इसी के साथ यूनिवर्सिटी ने 220 गेस्ट फैकल्टी पदों के लिए भी आवेदन मांगे गए हैं यानी कुल मिलाकर 360 से ज्यादा पदों पर भर्ती होगी. आवेदन करने की अंतिम तारीख 31 जुलाई 2025 है. आवेदन करने से पहले आइए जानते हैं कि इस भर्ती के तहत असिस्टेंट प्रोफेसर और गेस्ट फैकल्टी को कितनी सैलरी मिलेगी. 

Assistant Professor Recruitment 2025: असिस्टेंट प्रोफेसर के 86 पदों पर भर्ती

JMI की इस भर्ती के तहत असिस्टेंट प्रोफेसर के कुल 86 पदों पर भर्ती होगी. वहीं गेस्ट फैकल्टी के 220 पदों पर भर्ती होगी. आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट jmi.ac.in पर जाना होगा. यहां से आवेदन फॉर्म डाउनलोड करके इसे भर के ऑफलाइन मोड में जमा करना होगा.

Assistant Professor Recruitment Eligibility: देखें योग्यता 

विभिन्न पदों के लिए अलग-अलग योग्यता निर्धारित की गई है. बात करें शैक्षणिक पदों कि तो असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए बीआर्क, बीएड, बीडीएस, बीटेक/बीई, एमबीबीएस, बीएफए, मास्टर डिग्री होनी चाहिए. साथ ही पीएचडी, एपफिल, पीजी डिप्लोमा, एमडी/एमएस, मास्टर ऑफ डेंटल की डिग्री चाहिए. (ध्यान रहे कि विभिनन्न विषयों के अनुसार अलग-अलग डिग्री की मांग की गई है) 

Assistant Professor Salary: कितनी मिलेगी सैलरी? 

JMI की ओर से नॉन टीचिंग और टीचिंग पदों पर भर्ती निकाली गई है. यहां बात सिर्फ टीचिंग पदों की करेंगे. असिस्टेंट प्रोफेसर (JMI Assistant Professor Salary) को प्रतिमाह लगभग 89,435 का वेतन मिलेगा. वहीं गेस्ट फैकल्टी (JMI Guest Faculty Salary) को प्रतिमाह 50,000 की सैलरी दी जाएगी. यह वेतनमान अनुबंध के आधार पर निर्धारित है.

Assistant Professor Recruitment 2025 Steps To Apply: ऐसे करें आवेदन

सबसे पहले जामिया मिलिया इस्लामिया की वेबसाइट jmi.ac.in से आवेदन फॉर्म डाउनलोड करें.

फॉर्म को भरें और डॉक्यूमेंट्स की कॉपी साथ लगाएं.

भरे हुए फॉर्म को नीचे दिए गए पते पर डाक के जरिए भेजना होगा

पता – भर्ती और पदोन्नति (गैर-शिक्षण) अनुभाग,

द्वितीय तल, रजिस्ट्रार कार्यालय,

जामिया मिलिया इस्लामिया,

मौलाना मोहम्मद अली जौहर मार्ग,

जामिया नगर, नई दिल्ली – 110025

Shambhavi Shivani
Shambhavi Shivani
शाम्भवी शिवानी पिछले 3 सालों से डिजिटल मीडिया के साथ जुड़ी हुई हैं. उन्होंने न्यूज़ हाट और राजस्थान पत्रिका जैसी संस्था के साथ काम किया है. अभी प्रभात खबर की डिजिटल टीम के साथ जुड़कर काम कर रही हैं. शाम्भवी यहां एजुकेशन और नौकरी की खबरें देखती हैं. इसके अलावा वे सिनेमा और साहित्य में भी रुचि रखती हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel