24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

BHEL Recruitment 2025 Notification: 10वीं पास के लिए निकली बंपर भर्ती, 16 जुलाई से शुरू होगी आवेदन प्रक्रिया

BHEL Recruitment 2025 Notification: भारत हैवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (BHEL) ने 10वीं पास युवाओं के लिए जबरदस्त भर्ती निकाली है. कुल 515 पदों पर भर्ती निकाली गई है, जिसके लिए आवेदन प्रक्रिया 16 जुलाई से शुरू होगी. आवेदन करने से पहले आयु सीमा, योग्यता और अन्य डिटेल्स देख लें.

BHEL Recruitment 2025 Notification: भारत हैवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (BHEL) ने फिटर, वैल्डर व अन्य टैक्निशयन के कुल 515 पदों पर भर्ती निकाली है. अभी इस भर्ती के लिए सिर्फ शॉर्ट नोटिफिकेशन जारी किया गया है. डिटेल नोटिफिकेशन कुछ दिनों में जारी होगा. वहीं आवेदन प्रक्रिया 16 जुलाई से शुरू होगी. इस भर्ती के लिए ITI पास कैंडिडेट्स अप्लाई कर सकते हैं. इस खबर में हम आपके लिए इस सरकारी नौकरी (Sarkari Naukri) से जुड़ी सभी जानकारी लाए हैं.

BHEL Recruitment Post Details: पदों का विवरण 

फिटर- 176 पद

वेल्डर- 97 पद

टर्नर- 51 पद

मैकेनिस्ट -104 पद

इलेक्ट्रीशियन- 65 पद

इलेक्ट्रॉनिक्स मैकेनिक्स-18 पद

फाउंड्री मैन -4 पद 

इच्छुक अभ्यर्थी BHEL की आधिकारिक वेबसाइट bhel.com पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.

BHEL Recruitment Age Limit: आयु सीमा 

इन पदों पर आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स की अधिकतम आयु सीमा अलग-अलग है. सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 27 वर्ष, ओबीसी की 30 वर्ष और अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 32 वर्ष निर्धारित की गई है. इसके अलावा विशेष वर्ग की उम्मीदवारों को छूट दी गई है.

BHEL Recruitment Eligibility: जरूरी योग्यता 

BHEL की इस रिक्रूटमेंट के लिए आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स का किसी भी बोर्ड से 10वीं पास होना जरूरी है. इसी के साथ उनके पास नेशनल ट्रेड सर्टिफिकेट (NCT) या आईटीआई का प्रमाण पत्र होना चाहिए. इसके अलावा उम्मीदवारों के पास नेशनल अप्रेंटिसशिप सर्टिफिकेट (NAC) भी होना चाहिए. सामान्य वर्ग और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 60 प्रतिशत और अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों के लिए एनटीसी, आईटीआई और एनएसी में न्यूनतम 55 प्रतिशत अंक की अनिवार्यता तय की गई है. 

यह भी पढ़ें- IAS Success Story: कम उम्र में बड़ी सफलता! पहले BTech फिर JNU से की पढ़ाई, दूसरे प्रयास में बने आईएएस

Shambhavi Shivani
Shambhavi Shivani
शाम्भवी शिवानी पिछले 3 सालों से डिजिटल मीडिया के साथ जुड़ी हुई हैं. उन्होंने न्यूज़ हाट और राजस्थान पत्रिका जैसी संस्था के साथ काम किया है. अभी प्रभात खबर की डिजिटल टीम के साथ जुड़कर काम कर रही हैं. शाम्भवी यहां एजुकेशन और नौकरी की खबरें देखती हैं. इसके अलावा वे सिनेमा और साहित्य में भी रुचि रखती हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel