27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar Sarkari Naukri 2025: BPSC 71वीं वैकेंसी में बढ़े पद, देखें आवेदन और प्रारंभिक परीक्षा की डेट

Bihar Sarkari Naukri 2025: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने 71वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा 2025 के लिए पदों की संख्या बढ़ा दी है. उम्मीदवार ऑनलाइन मोड से BPSC की वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर आवेदन कर सकते हैं. यहां आप BPSC 71th Notification 2025 के आवेदन की तिथि और परीक्षा तिथि आदि की जानकारी विस्तार से देखें.

Bihar Sarkari Naukri 2025: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने 71वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा 2025 के लिए पदों की संख्या बढ़ा दी है. अब इस भर्ती के तहत कुल 1298 पदों पर भर्तियां की जाएंगी. आयोग ने हाल ही में पांच विभागों की 34 नई वैकेंसी जोड़ी हैं. इस बदलाव से अब ज्यादा उम्मीदवारों को सरकारी नौकरी पाने का मौका मिलेगा. यहां आप Bihar Sarkari Naukri BPSC 71 Notification 2025 के बारे में विस्तार से जानें.

Bihar Sarkari Naukri 2025: कौन-कौन सी नई भर्तियां जोड़ी गईं?

Bihar Sarkari Naukri 2025 में BPSC ने जिन पदों को नई सूची में जोड़ा है, वे इस प्रकार हैं:

  • 27 पद – अनुमंडल पिछड़ा एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण पदाधिकारी
  • 02 पद – समाज कल्याण विभाग में सहायक निदेशक
  • 01 पद – दिव्यांगजन सशक्तीकरण कोषांग
  • 02 पद – बाल संरक्षण इकाई
  • 02 पद – सहकारिता विभाग में सहायक निदेशक.

पहले से मौजूद पद (BPSC Vacancy Details)

वैकेंसी बढ़ने से पहले BPSC द्वारा घोषित मुख्य पदों की संख्या इस प्रकार थी-

  • वरीय उप समाहर्ता– 100
  • वित्तीय प्रशासनिक पदाधिकारी– 79
  • श्रम अधीक्षक– 10
  • अवर निबंधक/संयुक्त अवर निबंधक– 03
  • ईख पदाधिकारी– 17
  • प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी– 502
  • प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी– 22
  • प्रखंड अनुसूचित जाति/जनजाति कल्याण पदाधिकारी– 13
  • राजस्व पदाधिकारी– 45
  • प्रखंड अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी– 459
  • पुलिस उपाधीक्षक– 14

Bihar Sarkari Naukri 2025: आवेदन और प्रारंभिक परीक्षा

  • आवेदन की अंतिम तिथि: 30 जून 2025
  • प्रारंभिक परीक्षा (PT) की तिथि: 30 अगस्त 2025

Bihar Sarkari Naukri 2025: आयु सीमा और योग्यता

  • न्यूनतम आयु: 20 वर्ष
  • अधिकतम आयु सीमा: सामान्य वर्ग: 37 वर्ष, BC और EBC: 40 वर्ष, SC और ST: 42 वर्ष.

यह भी पढ़ें- Success Story: मंत्र, वेद-शास्त्र और IIT…अब ISRO तक पहुंचा गुरुकुल का छात्र, देखें गोविंद कृष्णन की अनोखी यात्रा

यह भी पढ़ें- Sarkari Naukri 2025: 10वीं पास के लिए इन विभागों में सरकारी नौकरी, SSC ने शुरू किए MTS के आवेदन

Shubham
Shubham
प्रभात खबर डिजिटल में सीखने की प्रक्रिया जारी है। स्कूल की शिक्षा और प्रतियोगी परीक्षाओं से लेकर रोजगार तक सभी पहलुओं पर शुभम की अच्छी पकड़ है। प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए करंट अफेयर्स के अलावा एजुकेशन न्यूज, जॉब वैकेंसी, करियर ऑप्शन, एग्जाम टिप्स और बोर्ड एग्जाम/रिजल्ट से जुड़ी खबरों को लोगों तक पहुंचाने का प्रयास करते हैं। शुभम को कुल 5 वर्षों का अनुभव है और वह पूर्व में स्टडी अब्राॅड प्लेटफाॅर्म LeverageEdu और दैनिक जागरण (Dainik Jagran) में कंटेंट क्रिएटर/डेवलपर रहे चुके हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel