Bihar Sarkari Naukri 2025 in Hindi: महिला एवं बाल विकास निगम, बिहार (WCDC) ने 77 पदों पर भर्ती के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. जो भी उम्मीदवार महिला एवं बाल विकास के क्षेत्र में नौकरी करना चाहते हैं, वे इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं. आवेदन प्रक्रिया 26 जून 2025 से शुरू हो चुकी है और 18 जुलाई 2025 तक ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है. इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट wcdc.bihar.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. (WCDC Bihar Recruitment in Hindi)
Bihar Sarkari Naukri 2025 in Hindi: किन पदों के लिए है आवेदन?
इस भर्ती के तहत कुल छह प्रकार के पदों पर नियुक्ति की जाएगी. इनमें केंद्र प्रशासक, केस वर्कर, पारा लीगल पर्सनल/लॉयर, पारा मेडिकल पर्सनल, मनो-सामाजिक परामर्शी और कंप्यूटर ज्ञानयुक्त कार्यालय सहायक शामिल हैं. कुल पद 77 हैं, जिसमें केस वर्कर के लिए 22 पद और बाकी सभी पदों के लिए 11-11 रिक्तियां हैं.
योग्यता और शैक्षणिक योग्ता
प्रत्येक पद के लिए अलग-अलग शैक्षणिक योग्यताएं निर्धारित की गई हैं. अधिकांश पदों के लिए कानून, समाज कार्य, समाजशास्त्र या मनोविज्ञान में स्नातक या परास्नातक डिग्री आवश्यक है. पारा मेडिकल पर्सनल पद के लिए संबंधित क्षेत्र में डिप्लोमा होना जरूरी है. कार्यालय सहायक पद के लिए कंप्यूटर की अच्छी जानकारी आवश्यक है.
आयु सीमा क्या है?
आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के लिए आयु सीमा अलग-अलग वर्ग के अनुसार तय की गई है. सामान्य पुरुष उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 37 वर्ष है जबकि सामान्य महिला और पिछड़ा वर्ग के लिए 40 वर्ष निर्धारित है. अनुसूचित जाति और जनजाति के पुरुष और महिला उम्मीदवारों के लिए आयु सीमा 42 वर्ष है. आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को नियमानुसार छूट मिलेगी.
चयन प्रक्रिया के बारे में
चयन तीन चरणों में होगा. सबसे पहले शैक्षणिक योग्यता के आधार पर 60 अंक दिए जाएंगे. इसके बाद कार्य अनुभव के लिए 15 अंक मिलेंगे और अंत में साक्षात्कार में 25 अंक के आधार पर उम्मीदवारों का चयन होगा.
आवेदन कैसे करें?
आवेदन प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन है. इच्छुक उम्मीदवार 26 जून 2025 से शुरू हुए आवेदन 18 जुलाई 2025 तक आधिकारिक वेबसाइट wcdc.bihar.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. सभी जरूरी दस्तावेजों को आवेदन के समय अपलोड करना होगा.
यह भर्ती उन सभी युवाओं के लिए अवसर है जो महिला एवं बाल विकास के क्षेत्र में नौकरी करना चाहते हैं. आवेदन की अंतिम तिथि तक जरूर आवेदन करें ताकि इस सुनहरे मौके से न चूकें.