BPCL Recruitment 2025: अगर आप नौकरी की तलाश में हैं तो भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (BPCL) आपके लिए शानदार मौका लेकर आया है. बीपीसीएल ने कई अलग-अलग पदों पर भर्तियों की घोषणा की है. इसमें जूनियर एग्जीक्यूटिव, एसोसिएट एग्जीक्यूटिव और सचिव (सेक्रेटरी) जैसे पद शामिल हैं. आवेदन की प्रक्रिया ऑनलाइन शुरू हो चुकी है और आप 27 जून 2025 तक अप्लाई कर सकते हैं. यहां आप BPCL Recruitment 2025 के बारे में विस्तार से जानकारी कर सकते हैं.
किन पदों पर है वैकेंसी? (BPCL Recruitment 2025 in Hindi)
बीपीसीएल की इस भर्ती में अलग-अलग पदों के लिए अलग-अलग शैक्षणिक योग्यताएं मांगी गई हैं:
- जूनियर एग्जीक्यूटिव (इंजीनियरिंग): मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल, इलेक्ट्रॉनिक्स, इंस्ट्रूमेंटेशन, सिविल या केमिकल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा होना चाहिए.
- एसोसिएट एग्जीक्यूटिव (इंजीनियरिंग): संबंधित विषय में बी.टेक, बीई या बीएससी (इंजीनियरिंग) की डिग्री होनी चाहिए.
- जूनियर एग्जीक्यूटिव (अकाउंट्स): किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन के साथ इंटर सीए या इंटर सीएमए पास होना जरूरी है.
- एसोसिएट एग्जीक्यूटिव (क्वालिटी एश्योरेंस): केमिस्ट्री में एमएससी की डिग्री होनी चाहिए, जिसमें ऑर्गेनिक, फिजिकल, इनऑर्गेनिक या एनालिटिकल केमिस्ट्री में विशेषज्ञता हो.
- सचिव (सेक्रेटरी): 10वीं और 12वीं पास होना चाहिए, साथ ही किसी मान्यता प्राप्त कॉलेज से तीन वर्षीय ग्रेजुएशन डिग्री भी अनिवार्य है.
यह भी पढ़ें- Success Story: IITian से TV एक्टर, Microsoft में नौकरी…फिर UPSC पास कर IPS अफसर बने अभय
BPCL Recruitment 2025 के लिए उम्र सीमा क्या है?
- बीपीसीएल भर्ती 2025 (BPCL Recruitment 2025) में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम उम्र 30 वर्ष होनी चाहिए.
- जनरल और ईडब्ल्यूएस वर्ग के लिए अधिकतम उम्र 35 वर्ष रखी गई है.
- ओबीसी, एससी और एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को सरकारी नियमों के अनुसार आयु में छूट दी जाएगी.
BPCL Recruitment 2025 के लिए आवेदन कैसे करें?
- सबसे पहले BPCL की ऑफिशियल वेबसाइट bharatpetroleum.in पर जाएं.
- होमपेज पर दिए गए ‘BPCL भर्ती 2025’ लिंक पर क्लिक करें.
- अब आवेदन फॉर्म में अपनी जरूरी जानकारी भरें.
- मांगे गए दस्तावेज अपलोड करें.
- फिर आवेदन शुल्क का भुगतान करें.
- अब फॉर्म को सबमिट करें और उसका प्रिंट आउट निकाल लें ताकि भविष्य में जरूरत पर इस्तेमाल हो सके.
BPCL Recruitment 2025: सैलरी और फायदे
बीपीसीएल में चयनित होने पर उम्मीदवारों को सालाना 16 लाख रुपये से अधिक सैलरी मिल सकती है. इसके अलावा अन्य सरकारी सुविधाएं और भत्ते भी दिए जाएंगे.
यह भी पढ़ें- Government Jobs After 12th: Police से Railway तक, 12वीं के बाद कौन सी बेस्ट जॉब्स? यहां जानें
यह भी पढ़ें- BHU PG Admission 2025: बीएचयू पीजी एडमिशन शुरू, जून में इस तक करें आवेदन
यह भी पढ़ें- CBSE New Notice 2025: सीबीएसई ने इन स्टूडेंट्स के लिए लिया बड़ा फैसला, बोर्ड का नोटिस देख लें छात्र