BPSC 71st Exam 2025: बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन (BPSC) की तरफ से 71वीं कंबाइंड सिविल सर्विस परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. बिहार में सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए अच्छा मौका है. इस बार बिहार 71वीं परीक्षा के माध्यम से गन्ना अधिकारी के पद पर भी नौकरी पा सकते हैं. इसमें आवेदन करने के लिए BPSC Exam की ऑफिशियल वेबसाइट bpsc.bihar.gov.in पर जाना होगा.
बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन (BPSC) की ओर से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार बीपीएससी 71वीं परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया 2 जून से शुरू हो गई है. इसमें आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को 30 जून 2025 तक का समय मिला है. इसमें आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स नीचे दिए स्टेप्स को फॉलो करें.
BPSC 71st Exam 2025 Application ऐसे करें आवेदन
- बीपीएससी परीक्षा में आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट- bpsc.bihar.gov.in पर जाना होगा.
- वेबसाइट की होम पेज पर Latest updates पर क्लिक करें.
- अगले पेज पर Exam Application के लिंक पर जाना होगा.
- अब BPSC 71st Exam 2025 Application के लिंक पर जाना होगा.
- इसके बाद मांगी गई डिटेल्स से रजिस्ट्रेशन कर लें.
- रजिस्ट्रेशन के बाद एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं.
- आवेदन होने के बाद प्रिंट ले सकते हैं.
BPSC 71st Exam 2025 Notification यहां डायरेक्ट लिंक से चेक करें.
बिहार में गन्ना अधिकारी के पद पर आवेदन
बिहार में निकली इस वैकेंसी के माध्यम से कई विभिन्न पदों पर भर्तियां होंगी. इसमें एक पद ईख पदाधिकारी का है. यह पद गन्ना उद्योग विभाग में भर्ती के लिए निर्धारित है. बता दें कि इस बार ईख पदाधिकारी यानी गन्ना अधिकारी के कुल 17 पदों पर भर्तियां होंगी.
इसमें आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स को पहले प्रीलिम्स परीक्षा में शामिल होना होगा. इसके बाद मेन्स परीक्षा आयोजित की जाएगी. लास्ट में इंटरव्यू का आयोजन होगा. गन्ना अधिकारी के पद पर सेलेक्ट होने वाले कैंडिडेट्स को सैलरी पे लेवल 9 के तहत मिलेगी. इस पद पर बेसिक सैलरी 56,100 रुपये होगी. इसके लिए अलावा कई अन्य सरकारी भत्तों का लाभ मिलेगा.
ये भी पढ़ें: जेईई एडवांस्ड AIR-1 रजित ने ऐसे गाड़ा झंडा, पढ़ाई का रूटीन जानेंगे तो पकड़ लेंगे सिर