BPSC 71st Exam Postponed: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने 71वीं कंबाइंड परीक्षा को लेकर एक महत्वपूर्ण नोटिस जारी किया है. आयोग ने इस परीक्षा की पूर्व निर्धारित तिथि में बदलाव किया है, जिसके चलते परीक्षा फिलहाल स्थगित कर दी गई है. पहले यह परीक्षा 10 सितंबर 2025 को आयोजित होने वाली थी, लेकिन अब इसे 13 सितंबर 2025 को आयोजित किया जाएगा. इस संबंध में सभी अभ्यर्थियों को सलाह दी गई है कि वे आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bihar.nic.in पर जाकर परीक्षा की नई तारीख की पुष्टि कर लें.
बता दें कि इस परीक्षा के माध्यम से बिहार में विभिन्न विभागों में कुल 1200 से अधिक रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी. आयोग द्वारा जारी नोटिस में साफ कहा गया है कि परीक्षा के आयोजन में बदलाव कुछ प्रशासनिक कारणों से किया गया है. इसलिए अभ्यर्थियों को घबराने की जरूरत नहीं है बल्कि उन्हें इस समय का सदुपयोग कर अपनी तैयारी को और मजबूत करना चाहिए.
BPSC 71st Exam: परीक्षा की नई तारीख
बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन की तरफ से 71वीं कंबाइंड परीक्षा पहले 10 सितंबर 2025 को आयोजित होने वाली थी. अब ये परीक्षा 13 सितंबर 2025 को आयोजित की जाएगी. बता दें कि इस परीक्षा के माध्यम से 1200 से ज्यादा पदों पर भर्तियां होनी हैं.
71वीं कंबाइंड परीक्षा के लिए लाखों अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है. इस परीक्षा में प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा और इंटरव्यू शामिल हैं. प्रारंभिक परीक्षा क्वालीफाई करने के बाद ही उम्मीदवार मुख्य परीक्षा में शामिल हो सकेंगे. अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि वे परीक्षा के पैटर्न और सिलेबस को ध्यान से पढ़कर अपनी रणनीति बनाएं.
आयोग ने यह भी कहा है कि परीक्षा के प्रवेश पत्र यानि एडमिट कार्ड कुछ दिनों में जारी कर दिए जाएंगे. अभ्यर्थियों को एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए अपने रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड की जरूरत होगी. एडमिट कार्ड जारी होने की सूचना भी आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध कराई जाएगी.
ये भी पढ़ें: JPSC में फैक्ट्री इंस्पेक्टर के पदों पर बंपर भर्ती, तुरंत कर लें आवेदन