22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

BPSC Exam Calendar 2025: बीपीएससी का परीक्षा कैलेंडर जारी, 70वीं मुख्य परीक्षा 25 से 30 अप्रैल तक

BPSC Exam Calendar 2025: बीपीएससी ने परीक्षा कैलेंडर गुरुवार को जारी कर दिया है. आयोग की 70वीं मुख्य परीक्षा 25, 26, 28, 29 और 30 अप्रैल 2025 को आयोजित की जाएगी.

BPSC Exam Calendar 2025: बीपीएससी ने गुरुवार को वर्ष 2025 की सभी भर्तियों का कैलेंडर जारी कर दिया है. इसमें विभिन्न परीक्षाओं की संभावित तिथियों को जारी किया गया है. बीपीएससी 70वीं मुख्य परीक्षा 25, 26, 28, 29 और 30 अप्रैल को होगी. इंटरव्यू की तिथि बाद में जारी होगी. कैलेंडर में सिविल असिस्टेंट इंजीनियर, असिस्टेंट प्रोफेसर, प्रिंसिपल, वाइस प्रिंसिपल, लोअर डिविजन क्लर्क और अन्य प्रमुख परीक्षाओं की तिथियां भी शामिल हैं. अभ्यर्थी कैलेंडर को बीपीएससी वेबसाइट bpsc.bihar.gov.in पर जाकर देख सकते हैं. बीपीएससी ने कहा है कि आयोग समय-समय पर अपडेट जारी करता रहेगा, इसलिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाए रखें.

फिजिक्स में असिस्टेंट प्रोफेसर का रिजल्ट 25 को होगा जारी

असिस्टेंट प्रोफेसर (फिजिक्स) के 59 पदों के लिए हुई परीक्षा का रिजल्ट 25 मार्च को आयेगा. इंटरव्यू 13 अप्रैल को होगा. ज्यूडिशियल मेंबर इन स्टेट कंज्यूमर के 57 पदों के लिए पीटी तीन से पांच मई को होगा. माइनिंग इंजीनियरिंग का रिजल्ट 20 मार्च को आयेगा.

मेडिकल कॉलेजों में असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए जून में इंटरव्यू

मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में असिस्टेंट प्रोफेसर के 1711 पदों के लिए इंटरव्यू जून 2025 में होगा. आयुर्वेदिक कॉलेजों में असिस्टेंट प्रोफेसर के 88 पदों, तिब्बी मेडिकल कॉलेज में असिस्टेंट प्रोफेसर के 15, होम्योपैथिक कॉलेज में असिस्टेंट प्रोफेसर के 13 पदों पर बहाली के लिए परीक्षा तिथि बाद में जारी होगी.

एलडीसी के 26 पदों के लिए परीक्षा 20 जुलाई को

श्रम संसाधन विभाग में 50 वाइस प्रिंसिपल पद पर बहाली होगी. परीक्षा तिथि अभी जारी नहीं हुई है. 41 असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर के लिए पीटी 13 जुलाई को होगा. एलडीसी के 26 पदों के लिए परीक्षा 20 जुलाई को होगी. टाइपिंग टेस्ट की तिथि बाद में आयेगी. मिनरल डेवलपमेंट ऑफिसर के 15 पदों पर भर्ती के लिए पीटी नौ व 10 अगस्त को होगा. असिस्टेंट फॉरेस्ट कंजर्वेशन के 12 पदों के लिए परीक्षा सात से नौ सितंबर को होगी.

असिस्टेंट इंजीनियरिंग के 568 पदों के लिए पीटी 21 से 23 जून को

असिस्टेंट रेवेन्यू एंड अकाउंट ऑफिसर के 285 पदों के लिए पीटी 27 जुलाई को होगा. असिस्टेंट इंजीनियरिंग के 568 पदों के लिए पीटी 21 से 23 जून तक होगा. जिला सांख्यिकी पदाधिकारी के 47 पदों के लिए परीक्षा तीन अगस्त को होगी. असिस्टेंट अर्बन वेलफेयर एंड रजिस्ट्रेशन ऑफिसर के 285 पदों पर भी बहाली होगी. इसके लिए अभी परीक्षा तिथि जारी नहीं हुई है.

टीआरई-4 का जिक्र नहीं

बीपीएससी द्वारा जारी परीक्षा कैलेंडर में शिक्षक भर्ती परीक्षा के चौथे चरण का कोई जिक्र नहीं किया गया है.

Also Read: Job: एलएस कॉलेज और एमआइटी के मैदान में होगी होमगार्ड की बहाली, इस दिन तक अभ्यर्थी कर सकेंगे ऑनलाइन आवेदन

Radheshyam Kushwaha
Radheshyam Kushwaha
पत्रकारिता की क्षेत्र में 12 साल का अनुभव है. इस सफर की शुरुआत राज एक्सप्रेस न्यूज पेपर भोपाल से की. यहां से आगे बढ़ते हुए समय जगत, राजस्थान पत्रिका, हिंदुस्तान न्यूज पेपर के बाद वर्तमान में प्रभात खबर के डिजिटल विभाग में बिहार डेस्क पर कार्यरत है. लगातार कुछ अलग और बेहतर करने के साथ हर दिन कुछ न कुछ सीखने की कोशिश करते है. धर्म, राजनीति, अपराध और पॉजिटिव खबरों को पढ़ते लिखते रहते है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel