BPSC Special Teacher Recruitment 2025: बिहार में सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए यह एक सुनहरा अवसर है. बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन यानी BPSC ने शिक्षा विभाग के अंतर्गत स्पेशल टीचर की भर्तियां निकाली हैं. इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 7279 पदों को भरा जाएगा. आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन मोड में शुरू कर दी गई है और इच्छुक अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bihar.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.
BPSC Special Teacher Recruitment 2025: स्पेशल टीचर के खाली पदों पर भर्ती
BPSC द्वारा जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक कुल 7279 खाली पदों पर भर्ती की जाएगी. इनमें अलग-अलग जिलों और ब्लॉकों के स्कूलों में स्पेशल एजुकेशन टीचरों की पोस्ट शामिल हैं. इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास मान्यता प्राप्त संस्थान से न्यूनतम योग्यताएं होनी चाहिए जैसे कि विशेष शिक्षा में डिप्लोमा या डिग्री.
बिहार में स्पेशल टीचर के पद पर चयन प्रक्रिया में लिखित परीक्षा और दस्तावेज सत्यापन शामिल होंगे. जो उम्मीदवार अंतिम रूप से चयनित होंगे उन्हें सरकारी शिक्षक के तौर पर स्थायी नियुक्ति दी जाएगी. भर्ती में पूरी पारदर्शिता बरती जाएगी ताकि किसी भी तरह का भेदभाव न हो.
BPSC Special Teacher के लिए ऐसे करें आवेदन
- सबसे पहले BPSC की ऑफिशियल वेबसाइट- bpsc.bihar.gov.in पर जाएं.
- वेबसाइट की होम पेज पर New Recruitment के लिंक पर जाना होगा.
- वेबसाइट पर जाकर “Apply Online” या “Online Registration” लिंक पर क्लिक करें.
- मांगी गई जानकारी जैसे नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी दर्ज करके रजिस्ट्रेशन पूरा करें.
- लॉगिन करने के बाद एप्लीकेशन फॉर्म ओपन होगा.
BPSC Special Teacher Recruitment 2025 Notification यहां डायरेक्ट लिंक से चेक करें.
BPSC Special Teacher Salary: सैलरी होगी 28000
क्लास 6 से 8 के लिए चयनित होने वाले स्पेशल टीचर्स को हर महीने 28000 रुपये वेतन दिया जाएगा. इसके अलावा सरकार द्वारा तय अन्य भत्ते भी मिलेंगे. खास बात यह है कि इस भर्ती में अधिकतम उम्र सीमा में 10 साल तक की छूट दी गई है जिससे अधिक संख्या में अभ्यर्थी आवेदन कर सकें. बिहार सरकार का उद्देश्य है कि दिव्यांग और विशेष जरूरतों वाले बच्चों के लिए योग्य शिक्षकों की नियुक्ति की जाए ताकि उनकी पढ़ाई में कोई बाधा न आए.
ये भी पढ़ें: CUET IMPORTANT NOTICE 2025: सीयूईटी रिजल्ट से पहले नोटिस, 27 प्रश्न हटाए गए, क्या बदल सकता है स्कोर?